जितना लंबा दिन उतनी लंबी रात आज– सारिका घारू
आज वो घड़ी आ गई है जिसमें मध्यप्रदेश के अनेक नगरों में दिन और रात बराबर होने वाले हैं । मध्यप्रदेश में आज (28 सितम्बर शनिवार ) जितने अवधि का दिन होगा तो रात भी उसके ही लगभग बराबर होगी । इस बारे में जानकारी देने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि खगोलविज्ञान में यह घटना इक्वीलक्स कहलाती हे ।
सारिका ने कहा कि अनेक सालों से सोशलमीडिया में 23 सितम्बर को दिन और रात पूरी तरह बराबर होने के बारे में प्रचारित किया जाता है । उस दिन होने वाली इक्वीनॉक्स की घटना को अनेक लोगों द्वारा दिन –रात इक्वल होने से जोड़ा जाता रहा है जो कि सही तथ्य नहीं है । इक्वीनॉक्स की घटना में सूर्य भूमघ्यरेखा के ठीक उपर पहुंचता है उस दिन मध्यप्रदेश के नगरों में दिन और रात की अवधि में लगभग 400 से अधिक सेकंड का अंतर रहता है । आधुनिक विज्ञान में जहां हम डिजिटल घडि़यों का प्रयोग कर रहे हैं वहां इतने बड़े अंतर को बराबर कैसे मान सकते हैं ।
सारिका ने आवश्यक्ता बताई कि आमलोगों को भी इक्वीनॉक्स और इक्वीलक्स में अंतर मालूम होना जरूरी है । मध्यप्रदेश के नगरों में इक्वीनॉक्स की घटना के लगभग 6 दिन बाद इक्वीलक्स की घटना होती है ।सारिका ने बताया कि देश के अलग-अलग भागों में दिन रात बराबर होने की घटना अलग -अलग दिनांक को होती है जहां उत्तरी मध्यप्रदेश में यह घटना 27 सितंबर को हो चुकी है तो दक्षिण में चैन्न्ई में 1 अक्टूबर को तो कन्याकुमारी में 7 अक्टूबर को दिन और रात बराबर होंगे ।
प्रयोग करके समझाया –सारिका ने बच्चों को जानकारी रोचक तरीके से देने एक प्रयोग किया इसमें एक तराजू में एक पलड़ा कर्क रेखा के पास रखा गया तो दूसरा मकर रेखा के पास । संतुलन की स्थिति में दिन और रात लगभग बराबर दिखते है , जैसे - जैसे पलड़ा मकर रेखा की ओर करते हैं तराजू का कांटा दिन की अवधि कम की ओर जाता है । अगर पलड़ा कर्क रेखा की ओर जाता है तो दिन की अवधि ज्यादा होती दिखती है।
भोपाल में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 11 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 10 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 21 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 39 सेकंड का अंतर होगा ।
नर्मदापुरम में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 9 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 31 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 29 सेकंड का अंतर होगा ।
उज्जैन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 17 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 16 मिनिट पर होगा । 11 घंटे 59 मिनिट और 23 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 37 सेकंड का अंतर होगा ।
रायसेन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 8 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 20 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 40 सेकंड का अंतर होगा ।
इंदौर में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 17 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 16 मिनिट के कुछ बाद होगा । दिन की अवधि 11 घंटै 59 मिनिट और 31 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 29 सेकंड का अंतर होगा ।
खंडवा में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 15 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 14 मिनिट के कुछ बाद होगा । दिन की अवधि 11 घंटै 59 मिनिट और 48 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 12 सेकंड का अंतर होगा ।
जबलपुर में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजे पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटै 59 मिनिट और 24 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 36 सेकंड का अंतर होगा ।
अंबिकापुर में सूर्योदय प्रात : 5 बजकर 47 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 5 बजकर 47 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटै 59 मिनिट और 25 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 35 सेकंड का अंतर होगा ।
छिंदवाड़ा में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 4 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 4 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 44 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 16 सेकंड का अंतर होगा । -
सारिका घारू@GharuSarika
0 Comments