Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राहकों को प्रिंट से ज्यादा रेट पर अमानक खाद्य सामग्री विक्रय करना महंगा पड़ा.. पीएम डेली नीड्स पर प्रकरण दर्ज.. इधर कृषि भूमि पर प्लाटिंग, मूलभूत सुविधाए उपलब्ध नहीं कराने पर एफआईआर..

पी एम डेली नीड्स किराना रीटेल शॉप का निरीक्षण..
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग नाप तौल विभाग एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के संयुक्त जांच दल में शामिल डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल प्रभारी आपूर्ति अधिकारी राजेश पटेल नाप तौल निरीक्षक योगेश राव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया द्वारा संयुक्त निरीक्षण कार्यवाही करते हुए विवेकानंद नगर स्थित पीएम डेली नीड्स रिटेल किराना स्टोर प्रो प्रवीण जैन का औचक निरीक्षण किया गया।

उक्त पीएम डेली नीड्स रिटेल किराना स्टोर से ग्राहकों को प्रिंट रेट से ज्यादा रेट पर खाद्य सामग्री का विक्रय करने की एवं अमानक खाद्य सामग्री विक्रय करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। संयुक्त जांच दल में शामिल नाप तौल निरीक्षक योगेश राव द्वारा मौके पर परिसर का निरीक्षण किया गया एवं इस संबंध में नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया गया है। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया द्वारा परिसर में विक्रय हेतु संग्रहित अमूल दही एवं हल्दीराम मिल्क शक्ति दूध के नमूने जांच हेतु लिए गए। उक्त दूध एवं दही के नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

मूलभूत सुविधाए उपलब्ध नहीं कराने पर एफआईआर दर्ज.. दमोह। एसडीएम आरएल बागरी ने बताया ग्राम इमलाई में दीपक उर्फ जितेश एवं नरेश पिता गुलाबचंद मखीजा द्वारा छोटे.छोटे टुकड़ों में कृषि भूमि को विखंडित कर लोगों को प्लॉट के रूप में विक्रय कर दिया गया। उन्होंने आगे बताया परंतु मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी बिजली सड़क पार्क नाली इत्यादि की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई जिनके विरुद्ध न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह में प्रकरण दर्ज कर मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम की धारा 61घ के तहत आदेश पारित किया गया एवं कार्रवाई हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दमोह को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। उक्त आदेश के पालन में सचिव ग्राम पंचायत इमलाई द्वारा दमोह थाना देहात में संबंधित के विरुद्ध एफआईआरण् दर्ज कराई गई है।

Post a Comment

0 Comments