Ticker

6/recent/ticker-posts

तेंदूखेड़ा में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से नकली पिस्तौल की दम पर हुई थी लाखों की लूट.. तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने किया सनसनी खेज घटनाक्रम का खुलासा..

5 लाख की लूट करने बाले आरोपियों को पुलिस ने पकढ़ा

दमोह। तेंदूखेड़ा नगर के तारादेही चैराहे के आगे मुन्ना चौधरी की गोदाम के सामने नकली कट्टा अड़ाकर 4 लाख 91 हजार 130 रूपए, एक टेबलेट रखा बैग लूटकर ले जाने बाले आरोपियों को तेन्दूखेड़ा पुलिस ने कुछ घंटो में गिरफ्तार कर सम्पूर्ण राशि बरामद कर ली है। साथ ही तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

ज्ञात हो कि शिकायतकर्ता हरेंद्र सींग ठाकुर पिता जगदीश लोधी 23 निवासी ग्राम एवं थाना हिंडोरिया हाल निवासी मुन्ना लाल चौधरी का मकान वार्ड 12, दमोह रोड तेन्दूखेड़ा के साथ अनिल सिंह राजपूत ने थाना तेंदूखेड़ा में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड फाइनेंस कंपनी, जो महिलाओं के समूहों को ऋण उपलब्ध कराने का काम करती है, मैं विगत 06 माह से केंद्र प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। दिनांक 10 मई को शाम 4 बजकर 20 मिनिट पर कुल कलेक्शन 4 लाख 91 हजार 130 एवं एक सैमसंग कंपनी का टैबलेट कीमत 12 हजार कंपनी के काले रंग के बैग में रख कर बैग को पीठ पर टांगे हुए ऑफिस के नीचे उतर कर अपनी मोटर साइकिल से एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहा था।

तभी एक व्यक्ति जो काले रंग की टी शर्ट एवम काला पैंट पहने हुए था, मुंह में सफेद कपड़ा बांधे दौड़कर मेरे पास आया और कट्टा अड़ाकर मेरा बैग छीन कर भागने लगा। उसी वक्त मेरा दूसरा साथी अनिल आ गया और उसकी नकाबपोश से झूमा झपटी हुई। झूमाझपटी में आरोपी का नकाब खुल गया था लेकिन आरोपी अपने साथी के साथ काली रंग की प्लेटिना मोटर साइकिल में बैठ कर दमोह की तरफ भाग गया।
पुलिस ने हरेन्द्र की रिपोर्ट पर पहले अज्ञात लुटेरों के उपर प्रकरण क्रमांक 237/24 एवं धारा 392,566,294 के तहत मामला दर्ज किया गया था। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशानुसार एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर अज्ञात संदेहियों की तलाश की गई। पुलिस ने सिर्फ दो घंटे में तीन आरोपी जिन में हेमंत जोशी पिता गोपाल प्रसाद जोशी 32 निवासी वार्ड 09 तेंदूखेड़ा, प्रवेंद्र उर्फ फौजी पिता शंकर लाल विश्वकर्मा  44 निवासी वार्ड 11 तेंदूखेड़ा एवं रिंकू पिता हरिमोहन जोशी 20 निवासी नंदीपुरा मोहल्ला ललितपुर उत्तर प्रदेश जो हेमंत का साला है। जिनसे पूछताछ करने पर तीनों ने जुर्म कबूल किया और कुल मशरूका 4 लाख 91 हजार 130 रुपए जप्त किए गए है। इसके अलावा आरोपियों की मोटर साईकिल एवं तीनों आरोपियों के मोवाईल फोन भी जप्त किए गए है। लेकिन इन आरोपियों के द्वारा बैग में रखे टेबलेट को तोड़कर फेंक दिया गया।
वारदात की घटना संस्था में लगे सीटीब्ही के केमरा में केद हो गई थी। इसके अलावा बैंग छीनते समय छीना झपटी के दौरान फोजी का नकाब नीचे आ गया था जिस कारण कान के नीचे बना टेटू दिख गया था इसके अलावा लुटेरों की मोटर साईकिल की प्लेट पर ब्राम्हण लिखा हुआ था साथ ही मोटरसाईकिल यूपी पासिंग थी इन्हीं मुददो को लेकर पुलिस के हथ्थे तीनों आरोपी चढ़ गए। टीआई फेमिदा खान ने बताया कि फोजी पुराना मुजरिम हैं।

जिसके उपर पहले भी मामले दर्ज हुए है इसके अलावा मामले की जाॅच की जा रही है इस दौरान और भी धाराएं बढ़ सकती है। कार्यवाही के दौरान उनि रंजीत अहिरवार, प्रआ 416 शालिम खां, प्रआर 353 सौरभ टंडन (साइबर सेल), प्रआर 280 राकेश अठ्या (साइबर सेल), आ 743 रंजीत राणा, आ 795 योगेश, रौनक पटेल शामिल रहे। 
विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments