Ticker

6/recent/ticker-posts

कुंडलपुर मैं आचार्य पदारोहण कार्यक्रम के पूर्व.. रेलवे द्वारा राज्यरानी एक्सप्रेस सहित अनेक गाड़ियों को निरस्त करने से श्रद्धालुओं में आक्रोश.. जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतंनचद जैन ने कहां रेल प्रशासन कर रहा जैन समाज की भावनाएं आहत..

कुंडलपुर मैं आचार्य पदारोहण के पूर्व रेलवे द्वारा अनेक यात्री गाड़ियों को निरस्त करने से श्रद्धालुओं में आक्रोश

दमोह। कटनी बीना रेल खंड के साथ रेल विभाग के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का अपेक्षा पूर्ण सौतेला व्यवहार किसी से छिपा नहीं है। विशेष रूप से जब कोई खास आयोजन होते हैं तब स्पेशल गाड़ियां चकाकर बाहर से आने वाले यात्रियों को सुविधा देने की ओर ध्यान नहीं दिया जाता यहां तक की जो गाड़ियां यहां से निकल रही हैं और उनका स्टॉपेज नहीं है इस तरह भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। उल्टे जो  गाड़ियों पहले से संचालित है उनको इंटरलॉकिंग कार्य के नाम पर उन्हीं दिनों में बंद किया जा रहा है जब कुंडलपुर में आचार्य पदारोहण समारोह का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में आ रहे हैं। लेकिन इनको आप उन पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा से भी वंचित होना पड़ेगा।
दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड पर गणेशगंज स्टेशन पर थर्ड रेल लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के नाम पर अनेक यात्री गाडियों को 15 अप्रैल से निरस्त किया जा रहा है। जबकि 16 अप्रैल को कुंडलपुर में आचार्य पदारोहण समारोह होने जा रहा है। रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनाक 15.04.2024 को अपने प्रांरभिक स्टेशन प्रारंभ होने वाली  निरस्त होने वाली गाड़ियॉं निम्नानुसार हैः- 
गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेजर दिनांक 14.04.2024 से 16.04.2024 तक निरस्त, 
01886 दमोह-बीना पैसेजर 15.04.2024 से 17.04.2024 तक निरस्त,
 06603 बीना-कटनी मुरवाड़ा मेमू दिनांक 14.04.2024 से 16.04.2024 तक निरस्त, 
06604 कटनी मुरवाड़ा-बीना मेमू दिनांक 14.04.2024 से 16.04.2024 तक निरस्त, 
11272 भोपाल- इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 14.04.2024 से 16.04.2024 तक निरस्त, 
11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 14.04.2024 से 16.04.2024 तक निरस्त, 
22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 14.04.2024 से 16.04.2024 तक निरस्त, 
22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 से 17.04.2024 तक निरस्त, 
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 13.04.2024 से 15.04.2024 तक निरस्त, 
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 से 17.04.2024 तक निरस्त, 
11703 रीवा-डॉ0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 14.04.2024 को एवं 11704 डॉ0 अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 16.04.2024 को को निरस्त रहेंगी।  
मार्ग परिवर्तित होने वाली गाड़ियॉं.. दिनांक 15.04.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस जो कि जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग जबलपुर- इटारसी-भोपाल होकर चलाई जायेगी। दिनांक 15.04.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस जो कि भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलाई जायेगी।
यहा उल्लेखनीय की कुंडलपुर में आयोजित विशाल कार्यक्रम को ध्यान में रखकर रेल संघर्ष समिति के द्वारा रेल मंत्रालय से दमोह में नहीं रूकने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति तथा दुर्ग जम्मू ट्रेन के स्टॉपेज की मांग हेतु ज्ञापन सोपा गया था। उम्मीद की जा रही थी कि रेलवे के अधिकारी इस पर ध्यान देंगे लेकिन यहां उल्टा हो गया जो ट्रेन यहां से निकल रही थी रुक रही थी उनको याद निरस्त कर दिया गया या फिर उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया वह भी उन दिनों में जब कुंडलपुर में विशाल आयोजन की तिथि की घोषणा हो चुकी है तथा इसमें लाखों की संख्या में भक्तों का पहुंचना तय हो चुका है।
मामले में पश्चिम मंत्र रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षा की जा रही है कि नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कुछ दिन आगे बढ़ाया जाए जिससे कुंडलपुर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए रेल सुविधा का सुचारु लाभ मिल सके तथा छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति तथा दुर्ग जम्मू ट्रेन का स्टॉपेज भी दमोह स्टेशन पर किया जाए क्योंकि छत्तीसगढ़ से भी हजारों की संख्या में जैन श्रद्धालुओं का दमोह पहुंचने का कार्यक्रम पहले से निश्चित है।
रेल प्रशासन कर रहा जैन समाज की भावनाएं आहत- रतंनचद जैन
दमोह।
परम पूज्य गुरु श्रेष्ठ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की पावन परंपरा के संवाहन हेतु प्रस्तावित भावी आचार्य श्री पद पदारोहण महोत्सव हेतु मुनि श्री समय सागर जी महाराज का मंगलवार दिनांक 09 अप्रैल 2024 को देश की सुविख्यात श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र जैन तीर्थ कुंडलपुर दमोह मध्य प्रदेश बुंदेलखंड में भव्य मंगल प्रवेश होगा जिसको लेकर देश के कोने-कोने से भक्त, श्रद्धालु, श्रावकों द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2024 को होने वाले महासम्मेलन महा महोत्सव में आएंगे जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कुंडलपुर जैन तीर्थ कमेटी के उपाध्यक्ष रतन चंद जैन ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के बीना- कटनी रेलखंड के मध्य इंटरलॉकिंग का काम 11 अप्रैल 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक किया जाना है जिसके संबंध में अनेक मुख्य ट्रेनो को इस रूट पर बंद कर दिया जाएगा जिससे हजारों लाखों श्रद्धालु का आवागमन नहीं हो पाएगा उक्त इंटरलॉकिंग के लिए उन्होंने तीर्थ समिति की ओर से डीआरएम रेल जोन जबलपुर से निवेदन किया था कि तिथी महामहोत्सव को देखते हुए आगे बढाई जाए किंतु उन्होंने निवेदन पर आज तक किसी भी प्रकार के दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं भाजपा के बड़े-बड़े नेता राष्ट्रवाद धर्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं किंतु इंटरलॉकिंग के नाम पर कुंडलपुर जैन तीर्थ से जुड़े लाखों श्रृद्धाजंलियों की भावना आहत की जा रही है जो न्यायो चित नहीं है अतः इंटरलॉकिंग की तिथि आगे बढ़ाई जाए अन्यथा भाजपा सरकार जना आक्रोष के लिए मध्य प्रदेश शासन एवं रेल प्रशासन नई दिल्ली जिम्मेदार होगा।

Post a Comment

0 Comments