Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अधिवक्ता संघ के आयोजन में शामिल हुए मप्र के न्यायमूर्ति.. चुनाव कार्य में लापरवाही पर दो निलंबित, बैरियर पर पुलिस कर्मियों की लापरवाही उजागर.. आमजन से शिकायतों के लिए कलेक्टर का ऑफिशियल व्हाट्सएप नम्बर जारी..

 कार्यक्रमों में शामिल हुए मप्र उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति
दमोह। दमोह जिला न्यायालय के जिलाअधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह प्रदेश भर में मशहूर है, इस वर्ष यह आयोजन दमोह जिला अधिवक्ता संघ की नवगठित कार्यकारिणी द्वारा दिनांक 6 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को केंद्रीय अधिवक्ता कक्ष से संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माननीय गुरपाल सिंह अहलूवालिया, विशिष्ट अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्रा एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज रहे।

कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ प्रथम चरण में देव पूजन,अतिथि सत्कार, होली पर  सभी को माल्यार्पण, चंदन तिलक एवं टोपी पहनाई गई, न्यायमूर्ति गुरुपाल सिंह अहलूवालिया को जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज द्वारा स्मृति चिन्ह  प्रदान कर शाल श्रीफल भेंट किया गया, प्रथम चरण का आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष सुरेश खत्री द्वारा किया गया। द्वितीय चरण में चित परिचित होली हुरदंग का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसने खूब-खूब वाह वाही बटोरी। प्रथम चरण का संचालन अधिवक्ता आलोक श्रीवास्तव द्वारा एवं द्वितीय चरण का संचालन अधिवक्ता अनुनय श्रीवास्तव, अनिल खरे, संजय चौबे द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव सुधीर पांडे, सह सचिव सुश्री दीपा मिश्रा, कोषाध्यक्ष अतुल देव श्रीवास्तव, पुस्तकालय प्रभारी मनोज नागदेव, कार्यकारिणी सदस्य गण अरविंद शर्मा, नरेंद्र सिंघानिया, कमल ठाकुर, हरिशंकर दीक्षित, गणेश सेन गजाधर पटेल, परवीन खान, द्रोपती ठाकुर ने अतिथि सत्कार कर उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण को चंदन तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर होली की शुभकामनाएं दी ,स्वल्पहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारी निलंबित..दमोह। लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 159 के तहत कर्मचारियों को सौंपे गये निर्वाचन कार्य के दायित्व का पालन करना आवश्यक हैं। समस्त अधिकारी.कर्मचारियों की सेवायें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनए नियंत्रण एवं अधीक्षण के अध्याधीन होती हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने अपने भ्रमण के दौरान कर्तव्य स्थल पर लापरवाही करते हुए पाये जाने पर म प्र सिविल सेवा ;वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के उपनियम.9 के तहत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी उद्यानिकी विभाग बटियागढ़ गजेन्द्र पटैल और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग दमोह गुरूचरण पटैल को निर्वाचन कार्य में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। इसी प्रकार निर्वाचन कार्य में लापरवाही के आरोप में विकासखंड तकनीकी प्रबंधक कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा दमोह शैलेन्द्र कुमार पौराणिक को सचेत करते हुये उक्त कृत्य की पुनरावृत्ति भविष्य में न करने हेतु सचेत किया हैं। 

कलेक्टर के आकस्मिक भ्रमण के दौरान लापरवाही मिलने पर एसपी को पत्र.. दमोह।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने पुलिस अधीक्षक दमोह को पत्र लिखकर कहा है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के भ्रमण दौरान पुलिस बल भी कर्त्तव्य के प्रति गंभीर नहीं पाये गये है। इनमें चेक पोस्ट बटियागढ ;अमोदा फारेस्ट बैरियर सायं 7 बजे से प्रात 7 बजे तक प्र आरक्षक 773 राजेश राठौर थाना बटियागढ़ दमोह देहात टोल बैरियर ग्राम हथना सागर रोड पर प्रआर 640 महेन्द्र कुमार अहिरवार थाना अजाक एवं दमोह देहात ;हटा नाका मुक्तिधामपर प्रआर 267 अमित यादव सागर नाका चौकी भी कर्तव्य के प्रति गंभीर नहीं पाये जाने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाही की जाकर उनके स्थान पर दूसरा पुलिस बल लगाया जाये।
ज्ञातव्य है लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत एसएसटी दल के साथ पुलिस बल पदाविहित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर द्वारा गत दिनों सिहोरा पड़रिया टोल नाका चेक पोस्ट नीमोन तिगड्‌डा चेक पोस्ट तथा मुक्तिधाम हटा नाका चेक पोस्ट भ्रमण के दौरान पदाविहित अधिकारी कर्तव्य स्थल पर सोते हुए पाये जाने के आरोप में संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है।

शिकायतों के लिए कलेक्टर का ऑफिशियल व्हाट्सएप नम्बर जारी.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के आमजन से कहा है स्कूल की फीस और स्टेशनरी की किताबों के संबंध में लगातार शिकायतें आ रही थी उसके बाद एक हेल्पलाइन नंबर ऑफिशियल जारी किया थाए लेकिन व्हाट्सएप में कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण वह नंबर अभी अस्थाई रूप से सेवा में नहीं हैए इसलिए हमने तीन दिन पहले एक प्रेसनोट जारी करके एक नया नंबर 7812350300 जारी किया है यह नंबर लैण्ड लाइन नंबर नहीं है यह व्हाट्सएप नंबर है। इस नंबर पर जो शिकायत आती है वह सीधे मेरे पास पहुंचती है। अभी मेरे पास इस नंबर पर कुल 5 से 6 शिकायते आ चुकी है।
नये शिक्षण सत्र में बच्चों की फीस किताबें स्टेशनरी यूनिफार्म आदि  विषयों पर यदि कोई शिकायत भेजना है तो कलेक्टर के ऑफिशियल व्हाट्सएप नम्बर 7812350300 पर अपनी शिकायतें भेज सकते हैं शिकायत करते समय अपना नाम और पहचान बताना बिल्कुल आवश्यक नहीं है यदि शिकायतकर्त्ता अपना नाम बताते हैं तो इसे पूरी तरह गुप्त रखा जायेगा। शिकायत की जाँच कराई जायेगी और सही पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने कहा आप सभी से आग्रह है जिन्होंने पुराने नंबर पर शिकायत भेजीं थी वे इस नंबर पर शिकायत को फॉरवर्ड करने का कष्ट करें जिससे कि वह शिकायतें मुझ तक पहुंच जाए और उन पर हम त्वरित कार्यवाही करेंगे।

Post a Comment

0 Comments