Ticker

6/recent/ticker-posts

कुंडलपुर से आचार्य श्री विद्या-समय सिंधु के 3 उपसंघ का विहार.. निर्यापक श्रमण मुनि श्री सुधा सागर जी, मुनि श्री प्रमाण सागर जी एवं मुनि श्री अजित सागर जी संघ का प्रातः बेला में मंगल विहार..

कुंडलपुर से तीन मुनि उपसंघों का हुआ मंगल विहार।।

दमोह। आचार्य पद पदरोहण समारोह के पावन अवसर पर देश के कोने-कोने से आचार्य भगवान श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य साधु गणों का पिछले दिनों कुंडलपुर में विशाल एवं भव्य समागम हुआ था वहीं अब महावीर जयंती के बाद यह समागम कुंडलपुर से शुरू हुए विहार में बदल गया।
पिछले तीन दिनों में चार मुनि संघो के शाम के समय विहार के बाद 26 अप्रैल 2024 की प्रातः बेला में तीन मुनि संघो का कुण्डलपुर की धरा से मंगल विहार हो गया। पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज से मंगल आशीर्वाद लेकर तीन प्रख्यात जैन संतो के कुंडलपुर से विहार के बाद अब कुंडलपुर की धरा से शंका समाधान और जिज्ञासा समाधान जैसे कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर भक्तों को नहीं मिल पाएगा।

आज आचार्य श्री विद्या-समय सिंधु के 3 उपसंघ परम् शिष्य पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के साथ मे क्षुल्लक श्री गंभीरसागर जी महाराज क्षुल्लक श्री वरिष्ठसागर जी महाराज क्षुल्लक श्री विदेहसागर जी महाराज का विहार हुआ है।

 मुनि श्री प्रमाणसागर जी महाराज,मुनि श्री निर्वेगसागर जी महाराज, मुनि श्री संधानसागर जी महाराज,  क्षुल्लक श्री आदरसागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री समादरसागर जी महाराज क्षुल्लक श्री चिद्रूपसागर जी महाराज क्षुल्लक श्री स्वरूपसागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री सुभगसागर जी महाराज का विहार हुआ है। मुनि श्री अजितसागर जी महाराज, मुनि श्री नीरागसागर जी महाराज एवं ऐलक श्री विवेकानंद सागर जी महाराज संघ  का मंगल विहार  सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर से हुआ। आज 26 अप्रैल आहारचर्या पटेरा में हुई।

Post a Comment

0 Comments