Ticker

6/recent/ticker-posts

दुकान का शटर उखाड़कर लाखों के टायर चोरी करने वाले ग्वालियर के निकले.. दमोह देहात पुलिस ने बारदात में प्रयुक्त ट्रक के साथ.. चोरी गए 13 टायरों, तीन बदमाशों को पकडा, एक फरार..

लाखो के टायर चोरी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा

दमोह। करीब 15 दिन पहले देहात थाना अंतर्गत गणेशपुरम के पास दुकान का शटर उखाड़कर लाखों रुपए कीमत के ट्रक के 13 नए टायर चोरी कर लिए जाने के मामले का पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी किए गए टायरों के साथ वारदात में प्रयुक्त ट्रक तथा आरोपियों को ग्वालियर क्षेत्र से पकड़ने में सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल अभय असाटी  निवासी पुरानी गल्ला मंडी दमोह ने देहात थाना में रिपोर्ट लेख कराई थी कि गणेशपुरम कालोनी के बाजू में ग्राम इमलाई में माँ शारदा टायर हाउस के नाम से उसकी दुकान है। 9/10 अप्रैल 2024 की दरम्यान रात शटर उखाड़ कर दुकान में रखे ट्रक के 21 नये टायर अपोलो एवं जे.के. कंपनी के चोरी हो गए है। उक्त रिेपोर्ट पर थाना दमोह देहात में 281/24 धारा 457.380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
 प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा उक्त चोरी हुए माल एवं अज्ञात आरोपीयो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक रविन्द्र बागरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर उक्त मामले की खुलासा हेतु दिनरात कड़ी मेहनत करते हुये तकनीकी, भौतिक साक्ष्यो को जोड़ते हुये सायवर सेल टीम की मदद से एक संदेही ट्रक की पहचान की गई।  उक्त ट्रक के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई जो उक्त ट्रक जिला शिवपुरी का होना पाया गया। ट्रक की  तस्दीक हेतु तत्काल टीम जिला शिवपुरी रवाना की गई जो उक्त ट्रक जिला शिवपुरी में पकड़ा एवं जिसमें आरोपी को सूझबूझ से पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ की गई। जिस पर आरोपियों द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये टायर एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक को जिला शिवपुरी से जप्त किया जाकर विधिवत् कार्यवाही कर माननीय् न्यायालय पेश किया गया।
मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम इरफान शाह पिता शब्बीर शाह उम्र 24 साल निवासी मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर। शकील पिता शम्मू शाह उम्र्र 36 साल निवासी मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर एवं सुखबिन्दर सिंह बडेच पिता हरदेव सिंह उम्र 24 साल निवासी चकसेरपुर थाना इन्डोरी जिला भिन्ड को दमोह लाकर कोर्ट में पेश किया गया है जबकि शानू खान निवासी थाना मोहना जिला ग्वालियर फरार है। आरोपियो से जप्त मशरूका में 13 नग नये टायर कुल कीमती रूपये 3 लाख 31 हजार/- वारदात में प्रयुक्त ट्रक ट्रक क्रमांक एम पी 33 एच 7221 कुल कीमत 11 लाख रूपये, आरोपियों के कब्जे से बरामद 03 एनराईड मोबाईल कीमती 35000/-कुल मशरूका 14 लाख 61 हजार रूपये जब्त किया गया है।
इस मामले में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों में निरीक्षक रावेन्द्र सिह बागरी थाना प्रभारी दमोह देहात उनि. सरदार सिह, सायवर सेल से प्र.आर.353 सौरभ टण्डन प्र.आर. 280 राकेश अठया, थाना दमोह देहात से प्र.आर. 765 कामता , प्रआर 286 मुकेश दुबे, आर. 153 श्रीराम शामिल रहे..

Post a Comment

0 Comments