Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर के शातिर चोर गिरोह ने 20 दिन पहले दमोह आकर फिन्म स्टाईल में की थी बारदात.. दमोह पुलिस ने सराफा दुकान के शटर तोड़कर सवा किलो चांदी चोरी करने वाले आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ा..

चांदी चोरी करने वाले जबलपुर के 6 बदमाश कार सहित पकड़े
दमोह। करीब 20 दिन पूर्व रात के अंधेरे में सराफा बाजार स्थित गुरु कृपा ज्वैलर्स के शटर को तोड़कर लाखों की चांदी चोरी करने वाले जबलपुर के बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से चोरी की चांदी और वारदात में प्रयुक्त कर को बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है।
 पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सुनील तिवारी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 25-26 फरवरी 2024 की दरमियानी रात लगभग 3.30 बजे राजकुमार सोनी की सराफा बाजार दमोह में स्थित आभूषणों की दुकान का अज्ञात आरोपियों द्वारा गटर तोड़कर चांदी के आभूषण के करीब 1.25 किलो चांदी चोरी कर ले गये थे। थाना कोतवाली पर अपराध क्र. 161/24 धारा 457,380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एएसपी संदीप मिश्रा एवं सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिंह द्वारा टीम गठित करते हुये आरोपियों की पताशाही हेतु सतत् प्रयास किये गये। 
अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु उनके digital footprint track किये गये सायबर सेल की टीम, सीसीटीव्ही फुटेज एवं गोपनीय मुखबिरों की सहायता से घटनाक्रम को अंजाम देने वाले कुल 06 आरोपी अमित प्यासी. शेख शहादत,. मोहन चक्रवर्ती  नरेन्द्र रजक रमन विश्वकर्मा अंकुर यादव की पाटन नरसिहपुर एवं जबलपुर में तलाश करते हुये माल मशरूका एवंम घटना में प्रयुक्त कार जत करने में सफलता हासिल की गई है। आज  इनको गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। आरोपियों द्वारा पूर्व में भी थाना रहली जिला सागर एवं थाना शहपुरा जिला जबलपुर में भी चोरी की घटनाए करना स्वीकार किया है आरोपियों के विरुद्ध जिला जबलपुर, सागर, नरसिंहपुर, कटनी में पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध है
नाम पता आरोपी 1 अमित प्यासी पिता धर्मेन्द्र प्यासी उम्र 31 साल निवासी गढ़ा बाजार थाना गढ़ा जिला जबलपुर 2 शेख शहादत पिता शेख गरीब उम्र 24 साल निवासी पाटन, 3 मोहन चक्रवर्ती पिता सेखू चक्रवर्ती उम्र 21 साल निवासी पाटन, 4 नरेन्द्र रजक पिता सुरेश रजक उम्र 29 साल निवासी महगुआ थाना चरगुआ जबलपुर 5 रमन पिता कोमल प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी चौपाटी मोहल्ला पाटन जिला जबलपुर,6 अंकुर यादव पिता कोमल यादव उम्र 31 साल निवासी शास्त्री नगर जबलपुर
बरामद मारुका-1 किलो 250 ग्राम चाँदी कीमती करीब 94000/- रुपये, घटना में प्रयुक्त टाटा टिगोर कार क्र. एमपी 20 सीजे 1823 कीमती 600000/- रुपये, आरोपियों के मोबाइल 06 नग
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम निरी. आनंद सिंह ठाकुर थाना प्रभारी कोतवाली, निरी अमित मिश्रा प्रभारी साइबर सेल उनि. सीसीटीव्ही प्रभारी ऋषभ ठाकुर, प्रधान आरक्षक डेलन, अजीत दुबे, साइबर सेल से प्र.आर राकेश अठ्‌या, सौरभ टण्डन, आकाश पाठव आरक्षक ओमप्रकाश, नरेन्द्र पटेरिया, कृष्णकुमार लोधी, उदयभान, नगर रक्षा समिति सदस्य अभिनव पारासर, महेन्द्र आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments