Ticker

6/recent/ticker-posts

भोपाल में बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा का बहु प्रतीक्षित अनावरण समारोह.. सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग एवं महापौर श्री मति मालती राय के आतिथ्य में संपन्न..

महाराजा छत्रसाल की बहुप्रतीक्षित प्रतिमा का अनावरण 

भोपाल। महाराजा छत्रसाल की बहुप्रतिक्षित मूर्ति का अनावरण बुंदेलखंड एकता मंच और रामसेवक बुन्देली साहित्य एवम संस्कृति परिषद की मांग व बहुत संघर्ष के बाद आज क्षत्रसाल नगर फेस टू में प्रतिमा अनावरण समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। 

बुंदेलखंड एकता मंच के प्रवक्ता सत्येंद्र साहू ने बताया कि भोपाल में रह रहे बुंदेलखंड वासियों की बहुत समय से मांग थी कि महाराजा छत्रसाल की मूर्ति अनावरण  एवम जे के रोड का नाम महाराजा छत्रसाल रोड रखा जाए।  आज बहुप्रतीक्षित मूर्ति अनावरण मप्र  के सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय ,पार्षद श्री नीरज सिंह, श्री जीत सिंह राजपूत ने  दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विश्वास सारंग से इस मार्ग का नाम जे के रोड से बदलकर महाराजा छत्रसाल रोड करने एवम भोपाल में बुंदेलखंड भवन बनाने की मांग  कार्यसमिति के संस्थापक श्री श्याम श्रीवास्तव सनम, विजय दुबे संरक्षक एसके शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष श्री पी,एस बुंदेला समिति के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव उपाध्यक्ष एवं बाबू मिश्रा सचिव ओपी श्रीवास्तव रजनीश सोनी सचिव अरुण सोनी शहर सचिन नेम सिंह राजपूत कोषाध्यक्ष स्क खरे प्रवक्ता सत्येन्द्र साहू  जितेन्द्र साहू समिति के सदस्यों द्वारा की गई। समारोह के दौरान बुंदेली लोकगीत कार्यक्रम, मूर्तिकार रजनीश सोनी का सम्मान एवं क्षत्रसाल महराजा स्मारिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।

बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल प्रतिमा के अनावरण समारोह में बुंदेलखंड वाशी, बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रह रहे सभी बुंदेलखंड वासियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में श्री पी एस बुंदेला,ओपी श्रीवास्तव,के पी एस बुंदेला, केहर सिंह बुंदेला,सत्येंद्र साहू, महेन्द्र सिंह बुंदेला, अविनाश सिंह,निखिल गुप्ता,अरुण सोनी, श्याम श्रीवास्तव, जितेन्द्र साहू, हर्ष लिटोरिया, एस के खरे, ओबी मिश्रा, प्रदीप सिंह, रजनीश सोनी, नेम सिंह, विजय दुबे, पी एस परमार, अजय सिंह, के एल वर्मा, राघवेंद्र सिंह, डी के गुप्ता, मनोज खरे, दिलीप वैद्य, गजेंद्र सिंह सहित सभी बुंदेलखंड वासियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments