Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

रीवा लोकायुक्त की टीम ने पंचायत के भ्रष्ट सचिव को.. सरपंच प्रतिनिधि से 14 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा.. मप्र में चुनाव आचार सहिंता के दौरान भी चल रहा हैें रिश्वतखोरी का खेल

पंचायत सचिव को 14000 रु की रिश्वत लेते पकड़ा

रीवा प्रदेश में भ्रष्टाचार है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन लोकायुक्त पुलिस द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रताचारियों को पकड़ा जाता है। बावजूद इसके भ्रष्टाचार में कोई गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचारी बेखौफ हो गए हैं।आज पुनः एक बार सतना जिले के मझगंवा तहसील स्थित ग्राम झरी नकैला में लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव राम सनेही जायसवाल को चौदह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पकड़ने के बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा मझगंवा स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में कार्यवाही की जा रही है।
ग्राम पंचायत सचिव की लोकायुक्त पुलिस मे शिकायत करने वाले ग्राम पंचायत निवासी राजा भैया तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत में उनकी बहू ग्राम की सरपंच है,जो कम पढ़ी लिखी हुई है।जिसका फायदा उठाकर सचिव द्वारा अपने लड़के के नाम से फर्जी बिल बाउचर बनवाकर ग्राम पंचायत से फर्जी भुगतान करवाया जा रहा था।जिसके बाद उनके द्वारा लोकायुक्त पुलिस रीवा में शिकायत दर्ज कराई गई थी।लोकायुक्त टी आई जियाउल हक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत के निवासी राजा भैया तिवारी द्वारा लोकायुक्त पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई गई थी कि ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों का जब बिल प्रस्तुत किया जाता है,तब सचिव राम सनेही जायसवाल द्वारा बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की जाती है।शिकायत मिलने के बाद सत्यापन कराया गया, जो सही पाया गया। उसके बाद आज सचिव को चौदह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

Post a Comment

0 Comments