Ticker

6/recent/ticker-posts

बुंदेली दमोह महोत्सव का 11 वां दिन नारी शक्ति के नाम, सिंधी महिलाए व्यंजन प्रतियोगिता में शामिल हुई.. नारायण रामानंद अहिरवार को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार.. हटा कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर में 275 लाभाविंत, लेकिन बाबा जी रूठे..

 बुंदेली महोत्सव 11 वां दिन नारी शक्ति के नाम..  

दमोह बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव 2024 के ग्यारहवें दिन नारी शक्ति के नाम रहा महोत्सव में मुख्य अतिथि और संचालन नारी शक्ति के हाथों में रहा।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति मंजू वीरेन्द्र राय अध्यक्ष नगर पालिका दमोह, श्रीमति सुषमा विक्रमसिंह उपाध्यक्ष, नपा परिषद श्रीमति सुषमा धाकड़ सीएमओ नपा दमोह, श्रीमति सुधा झारिया पूर्व अध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमति कविता राय पाषर्द, श्रीमति मोनिका सेठ पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्रीमति स्मृति खरे अध्यक्ष आरोग्य भारतीय आर एस एस, श्रीमति प्रतिभा तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमति अंजलि शेंडेय प्रिंसिपल, डीपीएसजी दमोह, श्रीमति किरण गोस्वामी रिटायर्ड प्रो. कमला नेहरू कालेज,

 श्रीमति ज्योति सचदेवा पदाधिकारी लायनेस क्लब दमोह, श्रीमति लीना/ रमेश राठौर पार्षद, श्रीमति अनुराधा गोस्वामी, जिला महामंत्री महिला मोर्चा, श्रीमती नेहा कसोटया (पप्पू) सभापति, श्रीमति नमिता राजपूत (मोनू) पार्षद, श्रीमति संगीता/ सतीश जैन पार्षद , श्रीमती रंजना | राजेश चोहान सभापति, श्रीमति दुर्गेश नंदनी / शैलेन्द्र सिंह पार्षद, श्रीमति सुहाना टोनी राय पाषर्द, श्री मति सुनैना / धीरज धारु पार्षद श्रीमति हिमानी (हिना) पारोचे पाषर्द, श्रीमति शरद कुमारी | यशपाल सिंह पार्षद, श्रीमति सादिया रफीक खान सभापति प्रेमलता नीलम रही। अतिथियों का स्वागत और मंच संचालन भी नारी शक्ति श्रीमती रोजी बग्गा, श्रीमती मीना पाठक ने किया।
कौन है दमदार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के रोचक प्रश्नों का प्रतिभागी दे रहे उत्तर.. बुंदेली दमोह महोत्सव 2024 में एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं महोत्सव की आजीवन संरक्षिका श्रीमती डॉक्टर सुधा मलैया के कुशल मार्गदर्शन में एवं एकलव्य विश्वविद्यालय के व्याख्याताओ द्वारा निर्देशित "कौन है दमदार" प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एंकर की भूमिका निभा रहे डॉ हृदया नंद तिवारी द्वारा प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे गए "कौन है दमदार" में रोचक प्रश्नों के माध्यम से प्रतिभागी और उपस्थित दर्शक भी अपने ज्ञान की वृद्धि करते नजर आए। प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए रोचक प्रश्नों का कभी सही तो कभी गलत उत्तर भी दिया जा रहा है। प्रतिभागियों और दर्शकों द्वारा कौन है दमदार कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा भी करते रहे।
सरस्वती प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग की प्रतिभागियों ने अपनी सुरीली आवाज में विभिन्न गीतों से उपस्थित जनसमूह को आनंदित किया नारी शक्ति सम्मान के बाद मंच संचालन दिनेश प्यासी राजू नामदेव एवं विपिन चौबे ने किया।  बुंदेली दमोह महोत्सव का मुख्य आकर्षण महोत्सव में आए हुए झूलें रहे जिसमें बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मजे से झूलों का आनंद उठाते नजर आए खास तौर पर महिलाओं ने महोत्सव में आए हुए विभिन्न व्यापारियों से जमकर खरीदारी की। महोत्सव में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मेला घूमने वाले आ रहे हैं जिससे महोत्सव परिसर का वातावरण आनंद में बना हुआ है। न्यास अध्यक्ष अंबालाल पटेल, सचिव प्रभात सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, विवेक शेंडेय, महोत्सव प्रभारी सिद्धार्थ मलैया, मोहित संगतानी, सुरक्षा प्रभारी अक्षत गोस्वामी, रवि गोस्वामी, कार्यालय प्रभारी घनश्याम पाठक, मंच व्यवस्था संतोष रोहित, नीलेश सिंघई, द्वारा महोत्सव का कुशल संचालन किया जा रहा है। संजू यादव, मयंक वाधवा, सौरव रोहित, डीके रोहित, जयपाल राजपूत, बृज सेन, कृष्णा तिवारी, ओमकार चौरसिया, डॉ वैभव कैथवास, मनीष चौरसिया, भरत राय, भरत भट्ट, स्वाति गौर, तपन साहू आदि महोत्सव में अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रहे
सिंधी समाज की महिलाओं ने व्यंजन प्रतियोगिता में भाग लिया.. दमोह। बुंदेली महोत्सव मेला दसवे दिन पूज्य सिंधी समाज पंचायत महिलाओं द्वारा शहर में आयोजित बुंदेली मेला महोत्सव के अंतर्गत  सिंधी महिलाओं के तत्वावधान में आज सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता में स्वाद का जलवा छाया रहा। इसमें दमोह शहर से आई 10 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागी घर से बने हुए सिंधी व्यजन लेकर आई थी।
मेले में आए हुए पदाधिकारी ने व्यंजनों का स्वाद चख विजेता की घोषणा की। सिन्धी व्यंजन प्रतियोगिता के विजेताओं एवं अन्य सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को सेकंड पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की खाना बनाने की कला की पहचान कर उन्हें सम्मान देना है। उन्हें इस बात की खुशी है कि इसमें उत्साह से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। युवा पीढ़ी को फास्ड फूड की लत छुड़ाने और पारम्परिक सिन्धी व्यंजनों का महत्व बताने के उद्देश्य से महिलाओं में खाना बनाने की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष सिन्धी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
नारायण रामानंद अहिरवार को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 
दमोह। राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित "राष्ट्रीय युवा पुरस्कार" अलंकरण समारोह में दमोह के बेटे महज 20 साल की उम्र में नारायण रामानंद अहिरवार पिता श्री कौड़ी लाल (रिटायर्ड फौजी) ने बुंदेलखंड का नाम फिर से गौरवान्वित किया और कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले युवा नागरिक बने। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अर्जित किया। ICCW Prime minister's National creator's award के नॉमिनेशन के बाद राष्ट्रपति द्वारा प्रोफाइल चिन्हित कर सामाजिक सेवा एवम बाल कल्याण समिति और BOC की सहमति से "राष्ट्रीय युवा पुरस्कार" का खिताब अर्जित किया ।
देश की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपदी मुर्मू जी द्वारा सम्मानित कर राष्ट्रपति भवन का प्रतीक चिह्न व मेडल नारायण को प्रेषित किया गया। महामहिम ने दोपहर की शाही दावत में शामिल होने का मौका भी दिया। साथ ही साथ सभी वरिष्ठ नेताओं एवं गांव के वरिष्ठ जनों ने हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की।इसके अलावा भी नारायण ने कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं जैसे राष्ट्रीय उद्यमी पुरस्कार, विशेष सेवा पदक2022, मुख्यमंत्री मेधावी सम्मान, बेस्ट कैडेट पुरस्कार इत्यादि। नारायण ग्राम बांसा तारखेडा के निवासी और एकलव्य विश्वविद्यालय स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के छात्र हैं। और इन्होंने स्कूली शिक्षा बाहर जैसे मुंबई जबलपुर में अध्ययन पूर्ण किया है।
हटा जनपद कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर में 275 हितग्राही लाभाविंत लेकिन बाबा जी रूठे..
दमोह। कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जनपद मुख्यालय हटा पटेरा अंतर्गत जनपद पंचायत हटा में अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग डॉ रामकृष्ण कुसमरिया हटा विधायक श्रीमति उमा देवी खटीक की गरिमामय मौजूदगी में आयोजित किया गया। आयोजन की बैनर पर बाबा जी की फोटो और नाम नहीं होने से वह कुछ देर के लिए नाराज होते हुए भी नजर आए वही बाबा जी की नाराजगी दूर करने के लिए हटा जनपद के सीईओ हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए भी नजर आए।
कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर में 275 हितग्राही लाभाविंत हुए। जिनमें मोट्रेड ट्राईसाईकिल से 41 ट्राई साईकिल से 56 व्हील चेयर से 15 एलबोक्रिचस से 32 ऐक्सिला क्रिचस से 38 वॉकिंग स्टिक से 41 रोलेटर से 01 ब्रेल किट से 02 सुगम्य केन से 06 बीटीई श्रवण यंत्र से 32 एवं कृत्रिम अंग कैलीपर्स से 11 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर राजकुमारी छिरौल्या चंद्रभान पटेल गंगाराम पटेल सुधा सेन रजनी दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हटा बीएस यादव सामाजिक न्याय विभाग विकास श्रीवास्तव मो तोसीफ खान रविन्द्र टांक चंद्रेश राठौर जुगल बसोर जोया फातिमा स्पीचथेरेपिस्ट एवं एलिम्को जबलपुर की टीम सहित जनपद और नगर पालिका हटा एवं पटेरा के समस्त स्टॉफ के योगदान से दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
 

Post a Comment

0 Comments