Ticker

6/recent/ticker-posts

विकसित भारत सकंल्प यात्रा मे शामिल हुए सागर कमिश्नर.. पटना मानगढ़, मनगुंवा घाट, बछामा और घोघरा में हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ.. DEO निरीक्षण के दोरान बांसा स्कूल में अनेक अव्यवस्थाएं मिली..

विकसित भारत सकंल्प यात्रा मे शामिल हुए सागर कमिश्नर
दमोह।  हितग्राही जो आवेदन दे रहे हैं उनका तत्परता से निराकरण किया जाये यदि तत्काल नहीं कर पाए तो समय.सीमा में सुनिश्चित किया जायें। जिन समस्याओं का निराकरण यहां नहीं हो पाता हैं उनको विकासखण्ड स्तर जिला स्तर संभाग स्तर या शासन स्तर पर अग्रेसित किया जाये। इसी उद्देश्य को लेकर आज हम यहां सभी एकत्रित हुए हैं सभी इसमें सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस आशय के निर्देश आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चंपत पिपरिया विकासखण्ड पथरिया में संभागायुक्त सागर संभाग डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों कर्मचारियों को दिए। उन्होंने कहा यहां पर जो आवेदन आयेंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।  संभागायुक्त सागर संभाग डॉं रावत ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही हैं। यह यात्रा अपने निर्धारित पंचायतों में जायेगी और शासन की जितनी भी योजनाएं हैं उनका प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा यात्रा में बस कैंप लगाने का उद्देश्य यह नहीं है कि केवल यहां पर दिखाकर या बात करके चले गए यहां पर मृदा परीक्षण कार्ड आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड और जितनी भी योजनाएं हैं उनका प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान यहां आधुनिक युक्ति से कृषि कार्य में तरल उर्वरक छिड़काव हेतु ड्रोन का प्रदर्शन किसानों के मध्य किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शपथ दिलाई। शिविर में आयुष्मान कार्ड कृषि कार्य उज्ज्वला योजना स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों की विस्तृत जानकारियां दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईयां एवं स्वास्थ्य सबंधी सलाह दी गई।
पटना मानगढ़ एवं मनगुंवा घाट में हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ.. दमोह।  विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत परस्वाहा झरौली पटना मानगढ़ मनगुंवा घाट पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं योजनाओं और उलब्धियों की जानकारी दी गई। इस अवसर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। 
कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत अपने अनुभव सांझा किए गए। यात्रा के दौरान ग्रामीण इलाकों के लिए प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दीनदयाल अत्योदय योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री पोषण अभियान हर घर जल जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री स्वामित्व जन धन योजना जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना आदि शामिल हैं।
साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में मिशन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश स्कॉलर शिप वन अधिकार वन धन विकास केन्द्र शामिल हैं। यात्रा में उपयंत्री नितेश असाटी सरपंच सचिव विभागीय अधिकारी कर्मचारियों सहित ग्रामीणजनों की मौजूदगी रही। 
बछामा और घोघरा में दी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी.. दमोह। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हटा ब्लाक की आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत बछामा और ग्राम पंचायत घोघरा के ग्राम पंचायत प्रांगड़ में किया गया। कार्यक्रम मे सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपने.अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याकारी योजनाओं के विषय में ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
इस दौरान जीवन ज्योति बीमा के 30 हितग्राहियों के फार्म भरे गए और कई हितग्राहियों द्वारा योजनाओं के लिए पंजीकृत भी किया गया। ग्राम पंचायत बछामा में सरपंच सुरजरानी आदिवासी सचिव जयंत पटेलए सहायक सचिव अखिलेश पटेल पंचायत इंस्पेक्टर राजेश पाराशर अमित सोंधिया महिला बाल विकास पर्यवेक्षक मिनी अर्पिता नाथन सहित शासकीय विभागों के अधिकारी.कर्मचारी उपस्थिति रहे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत घोघरा में उज्ज्वला भारत योजना आयुष्मान योजना के तहत कई पात्र हितग्राहियों के पंजीयन और ई.केवाईसी की गई। शिविर में एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का सन्देश भी सुनाया गया। कार्यक्रम में सरपंच बबिता सिंह लोधी सचिव मोहन यादव कीर्ति उपाध्याय आजीविका मिशन से सन्दीप सिंह रामकिशुन मिश्राए बीएसी रामशंकर छिरोलया अभिषेक जैन शेलु सोनी आत्मा सिंह शंकर लाल उपाध्याय सहित प्रशासनिक विभागों के अधिकारी.कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
आज जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा.. दमोह। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज 22 दिसम्बर को दमोह के टौरी सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत टौरी में प्रात 930 बजे एवं ग्राम पंचायत अर्थखेड़ा में दोपहर 130 बजे सेए बटियागढ़ विकासखण्ड के मगरोन सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत हारट में प्रात 10 बजे एवं ग्राम पंचायत वेलापुरवा में दोपहर 2 बजे से पथरिया विकासखण्ड के असलाना सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरद्वानी में प्रात 9 बजे एवं ग्राम पंचायत पुरापायरा में दोपहर 02 बजे से हटा विकासखण्ड के मड़ियादो सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़ियादो में प्रात 10 बजे एवं ग्राम पंचायत शिवपुर में दोपहर 230 बजे सेए पटेरा विकासखण्ड के रैवझाकला सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत रैवझाकला में प्रात 9 बजे एवं ग्राम पंचायत बनगांव में 130 बजे से तेंदूखेड़ा विकासखण्ड के सहजपुर सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरियाकलॉ में प्रात 10 बजे एवं ग्राम पंचायत अजीतपुर में अपरान्ह 3 बजे से तथा जबेरा विकासखण्ड के रोंड सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत रौंड एवं इमलिया में प्रात 11 बजे एवं ग्राम पंचायत सगरा में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जायेगी।
निरीक्षण के दोरान बांसा स्कूल में अनेक अव्यवस्थाएं मिली
दमोह।  जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने पथरिया विकास खंड के हाई स्कूल खोजा खेड़ी उत्कृष्ट विद्यालय पथरिया एवं हायर सेकेन्ड्री विद्यालय बांसा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में हायर सेकेंडरी स्कूल बांसा कला में अनेक अव्यवस्थाएं देखने मिली। हायर सेकण्डरी विद्यालय बांसा कला  के विद्यार्थी पूर्ण समय तक विद्यालय में न रुकते हुए दोपहर के बाद अपने घर चले जाते हैं। कक्षा नवमी एवं दसवीं के विद्यार्थियों को अभी तक कोई प्रैक्टिकल नहीं कराए गएए न ही डी एवं इ ग्रेड के विद्यार्थियों को अलग बैठालकर कक्षा चलाई जा रही है..
जबकि शासन द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को रेमेडियल मॉड्यूल वितरित किए गए हैंए ताकि इन विद्यार्थियों को विशेष शिक्षण देकर उनका शैक्षिक स्तर सुधारा जा सके। शिक्षकों द्वारा अभी तक अर्धवार्षिक कापियों का मूल्यांकन नहीं किया गया है। हाई स्कूल खोजाखेड़ी  में भी कमजोर विद्यार्थियों की अलग कक्षाये संचालित नहीं की जा रही है। इन विद्यालयों में यू डाइस फीडिंग भी असंतोषजनक है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्य को निर्देशित किया कि सभी कमजोर विद्यार्थियों की अलग से कक्षा संचालित कर समय सीमा में कोर्स पूर्ण कराए।

Post a Comment

0 Comments