Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कांग्रेस भाजपा के बीच आयाराम गयाराम की राजनीति का दौर जारी.. ग्राम हमारे सांसों में बसते है और ग्राम वासी हमारे दिल में-अजय टंडन.. इधर साहू राठौर समाज मिलन समारोह में शामिल हुए जयंत मलैया..

ग्राम हमारे सांसों में ग्रामवासी हमारे दिल में- अजय टंडन

दमोह। विधानसभा क्षेत्र के इमलिया घाट के मनका, लकलका, झापन, सूरादेही, सुहेला सहित उनसे लगे ग्रामों में सघन जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा कि पी.एम. मोदी दमोह आये लेकिन घंमड इतना कि प्रदेंश अध्यक्ष तो छो़ड़ो प्रत्याशियों तक के नाम लेगा उनहोंने मुनासिफ नही समझा उनका मानना है गांव विकसित होगे समद्ध होगे तो प्रदेश और देश समद्ध होगा क्योंकि गांव हमारी सांसो मे बसते है और गा्रमवासी हमारे दिल में है।

 

 इस अवसर पर उनके साथ हाकम सींग अवधेष प्रताप, रोहन पाठक, उपब्लाक अध्यक्ष अमर िंसह, मंडलम अध्यक्ष जुगराज, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी ठाकुर, लक्ष्मीचंद जैन, मुकेश जैन सहित अनेको ग्राम वासी की उपस्थिति रहीं इस अवसर पर इसलिया घाट में अनेक समाजो के लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इसी तारतम्य में जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचदं जैन, प्रभारी श्रीराम पारासर, कमलेश उपाध्याय, नितिन मिश्रा, राशु चौहान, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, पारूल टंडन की उपस्थिति में मंडलम अध्यक्ष हुकुम पटेल, पप्पू लारिया द्वारा करैया हजारी, टिकरी बुजुर्ग, चैनपुरा के सैंकड़ो युवाओं का गमछा पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई..

इसी तरह नगर के मांगल वार्ड नं 1,2 में संयुक्त नुक्कड़ सभी का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मनु मिश्रा, सभा प्रभारी संजय चौरसिया, शहर अध्यक्ष कोमल अहिरवार, अरूण टंडन आयोजन राजा राय, भूपेन्द्र आजवानी, सदीप बरदिया, कमला निषाद, सनी राय, नरेश विश्वकर्मा, पप्पू कसोटया, शानु जनुजा, संध्या नायक ने उपस्थित वार्डवासियो से कहा कि भाजपा प्रत्याशी यहॉं से 35 वर्ष विधायक रहे किन्तु नगर की सड़के कल तक जैसी थी आज भी जर्जर है। वित मंत्री रहते वह चाहते तो रोजगार के लिए बड़े उधोग ला सकते थे किन्तु स्वयं के नर्सिग कालेज युनिवर्सिटी ही उनके द्वारा स्थापित की गई आज वह नहीं। नगरीय निकाय में टीएसएम खड़ी करने वाले ही चुनाव लड़ रहे है।

साहू राठौर समाज मिलन समारोह में शामिल हुए मलैया

दमोह भारतीय जनता पार्टी द्वारा साहू राठौर समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रुप से दमोह विधानसभा प्रत्याशीजयंत मलैया, रविकरन साहू तेलीघानी बोर्ड अध्यक्ष, सत्येन्द्र साहू राष्ट्रीय संयोजक जनगणना राष्ट्रीय तेलिक साहू महासभा, शेखर साहू, बारेलाल राठौर, भज्जी राठौर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विजय राठौर जनपद सदस्य, मंचाशीन रहे। 
दमोह विधानसभा प्रत्याशी जयंत मलैया ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और यह गर्व की बात है कि मोदी जी साहू समाज से हैं, उन्होंने संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति, इतिहास गौरवान्वित किया है, सत्येन्द्र साहू ने कहा कि समाज में जागरूकता और समाज की विकास के लिए हम सभी को प्रयास करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमोह की धरा पर सभी को राम राम और प्रणाम किया है, और हम सभी उनके संबोधन को दमोह के घर घर तक पहुंचायेंगे। रविकरन साहू ने कहा कि साहू राठौर समाज लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए यह आवश्यक है।
कॉंग्रेस के रवि साहू ने अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.. मंच संचालन प्रीतम राठोर एवं आभार योगेन्द्र राठौर ने किया।
कार्यक्रम में गुड्डा साहू, श्री मति गिरजा साहू पूर्व पार्षद, सुशीला साहू, रीतेश साहू, माखन साहू, अनुराग साहू, डालचंद साहू, संतोष मोदी, नवल साहू, महेंद्र राठौर, सौरभ साहू , सचेन्द्र राठौर, तरूण साहू, कैलाश साहू, अशोक राठौर, गोलू साहू, राजा राठौर, सहित बड़ी संख्या में साहू राठौर समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर "सिविल वार्ड नं 2" के कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने कॉंग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश शर्मा "छुन्ना गुरु", शिवम शर्मा एवं दीपेश तिवारी के साथ अनेक युवाओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाईं।

Post a Comment

0 Comments