Ticker

6/recent/ticker-posts

RTO ने वाहनों की चैंकिग कर चालानी कार्यवाही की.. नकली सामग्री बेचने वाले तीन दुकानदारों पर 40 हजार रू जुर्माना.. कलेक्टर एसपी ने तेंदूखेड़ा में चुनाव तैयारियों का जायजा लिया, झापन चेक पोस्ट पहुँचे.. स्वीप अभियान तहत मानव श्रृंखला बनाई..

वाहनों की चैंकिग कर चालानी कार्यवाही की गई
दमोह।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले में लगातार वाहनों की चैंकिग कर चालानी कार्यवाही की जा रही हैं। इस सबंध में जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया आज वाहनों की चैंकिग की गई। साथ ही 24500 रूपये के चालान भी काटे गये। 

नकली खाद्य सामग्री बेचने वाले तीन दुकानदारों पर 40 हजार रूपये की शास्ति की अधिरोपित..
दमोह।  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत अपर कलेक्टर एवं न्याय निर्णयन अधिकारी मीना मसराम ने दमोह जिले के तीन अनावेदकों पर मिथ्या छाप सामग्री बेचने के आरोप में 40 हजार रूपये की अर्थदण्ड शास्ति अधिरोपित की है। उन्होंने क्रय की गई सामग्री को अपील अवधि पश्चात विनष्टिकरण किये जाने हेतु आदेश दिये हैं। अपर कलेक्टर श्रीमती मसराम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया द्वारा प्रस्तुत परिवाद पत्र पर कार्यवाही करते हुये अनावेदक संजय आहूजा पिता स्व श्री सेवाराम आहूजा निवासी सिविल वार्ड नं.09 द्वारा मिथ्याछाप स्टार चिक्की हलचल चटपट चूर्ण गोली और शिवा जेम्स के विक्रय करने से दोषसिद्ध होने पर 30 हजार रूपये अनावेदक प्रकाश यादव पिता श्री भग्गी यादव निवासी मुड़िया तहसील दमोह एवं अनावेदक प्रभु यादव पिता श्री रामेश यादव निवासी पटीशीशपुर तहसील दमोह द्वारा बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन के दूध विक्रय करने से दोषसिद्ध होने पर 5.5  हजार रूपये का अर्थदण्ड शास्ति अधिरोपित की है।
उन्होंने संबंधितों को आदेशित किया है कि अधिरोपित शस्ति की राशि एमपीऑनलाईन के माध्यम से ऑनलाइन चालान द्वारा शीर्ष 0210. चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य 04 लोक स्वास्थ्य 104 शुल्क एवं दंड आदि 0754 खाद्य एवं औषधि नियंत्रण में जमा कराकर चालान की एक प्रति न्यायालय अपर कलेक्टर एवं न्याय निर्णयन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करें। अघिरोपित शास्ति की राशि 15 दिवस में जमा की जाये नियत समयावधि में राशि जमा नहीं किये जाने पर अधिनियम की धारा 96 के तहत भू राजस्व की बकाया की भांति वसूल की जायेगी।

कलेक्टर एसपी ने तेंदूखेड़ा में चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया झापन चेक पोस्ट भी पहुँचे..
दमोह।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल आज पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के साथ तेंदूखेड़ा पहुंचे। उन्होंने यहां पर स्थापित उत्कृष्ट विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान एसडीएम अविनाश रावत तेंदूखेड़ा एसडीओ पुलिस जीएस ठाकुर सीईओ जनपद पंचायत मनीष बागरी और टीआई फेमिदा खान विशेष रूप से मौजूद रहे।

यहां से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी झापन मार्ग पर बनाए गए चेक पोस्ट पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार और अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहे। भ्रमण के दौरान तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।
मानव श्रृंखला बनाकर मतदान हेतु जागरूक किया..
दमोह।  जिला निर्वाचन स्वीप अभियान के तहत  शा नवीन कन्या हाई स्कूल अभाना में विद्यार्थियों ने मनमोहक मानव श्रृंखला बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया। स्वीप के जिला सदस्य और प्राचार्य डॉ आलोक सोनवलकर ने  स्टाफ सहित सबको प्रोत्साहित किया एवं सबको मतदान हेतु संकल्प दिलाया।
मानव श्रृंखला के दौरान जागरूकता विषय पर नीलमणि तिवारी सुशील श्रीवास्तव नीलम यादव सी खरे सतीश त्रिपाठी राजेश शुक्ला रानू तिवारी आदि की सार्थक सहभागिता रही।
कम मतदान वाले केंद्रों में मानव श्रृंखला रैली..  दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में सहायक स्वीप नोडल अधिकारी डॉ केपी अहिरवार द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत दमोह जिले की चारों विधानसभाओं में स्कूलों के विद्यार्थियों एवं ग्रामीण नागरिकों द्वारा मानव श्रृंखला एवं रैली बनाकर मतदाताओं को जागरुक किए जाने का कार्यक्रम स्वीप कैलेंडर के अनुसार संपन्न किया जा रहा हैं।
यह कार्यक्रम पिछली विधानसभा चुनाव 2018 में 60 प्रतिशत से कम मतदान वाले चारों विधनसभा के चिन्हित 10 मतदान केंद्रों में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु कराए जा रहे हैं। जिसमें संबंधित मतदान केंद्रों के बीण्एलण्ओण्ए ग्राम सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षा विभाग के अंतर्गत संबंधित स्कूल के प्रचार्य एवं प्रधान अध्यापकों द्वारा किए जा रहे हैं। जिसके कार्यक्रम प्रभारी के रूप में संबंधित तहसील के तहसीलदार विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्रोत समन्वयक आदि की देखरेख में संपन्न कराए जा रहे हैं। हटा क्षेत्र 57 के 10 मतदान केंद्र खडपुरा चंदेना निमरमुंडा माफी रानेह मुराछ हटा हरदुवा घुटारिया सकोर हटा मडिय देवीसींग जबेरा 56 क्षेत्र मतदान केंद्र  हाथीडोल सुनवाही उमरिया तेंदूखेड़ा गुबरा तेंदूखेड़ा जबेरा सुरई रेरियो हर्राई हारी सिंगोरगढ़ पाटी सिंगोरगढ क्षेत्र 55 दमोह के मतदान केन्द्र दमोह चोपरा खुर्दए चोपरा रैयतवारी एवं क्षेत्र 54 पथरिया के मतदान केंद्र नरसिंहगढ़ सीता नगर बांसा कला लुधनी लूहर्रा तेंदुआ बरीक नोरा नंदरई आदि सभी स्थानों पर विभिन्न तरह की गतिविधियां प्रति दिवस संचालित की जा रही है। जनसंपर्क अधिकारी बायए कुरैशी की कलम से

Post a Comment

0 Comments