Ticker

6/recent/ticker-posts

कर्त्तव्य की वेदी पर वीरगति को प्राप्त हुये पुलिस जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये.. इधर विधानसभा निर्वाचन हेतु शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर स्थापित.. फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान..

कलेक्टर एसपी सहित अधिकारी. कर्मचारी रहे मौजूद

दमोह। कर्त्तव्य की वेदी पर वीरगति को प्राप्त हुये पुलिस जवानों की स्मृति में आज पुलिस लाईन दमोह में परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने परेड की सलामी ली और वर्ष भर में पेरामिलेट्री फोर्स के शहीद हुये जवानों का रोल ऑफ ऑनर ;पुस्तिकाद्ध का वाचन किया गया। तदोपरांत परेड द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिले के शहीद हुये जवान के परिजनों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारीए वनमंडलाधिकारी एम एस उइकेए एडीशनल एसपी संदीप मिश्राए सीएसपी अभिषेक तिवारीए आरआई हेमंत बरैया डीएसपी अजाक्स एसपी शुक्ला एसडीओपी पथरिया रघु श्रीवास्तव थाना प्रभारी दमोह विजय सिंह राजपूत थाना प्रभारी दमोह देहात आनंद सिंह होमगार्ड डिस्ट्रिक कमाण्डेंट हर्ष कुमार जैन सूबेदार अभनव साहू सहित पुलिस अधिकारियों जवानों गणमान्य नागरिकों तथा मीडियाजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने कहा 21 अक्टूबर को पूरे देश में शहीद दिवस का आयोजन किया जाता है। आज दमोह में भी शहीद दिवस मनाया गया है। आज के दिवस पूरे वर्ष वर्षभर में विभिन्न राज्यों में और पेरामिलेट्री फोर्स के जितने भी पुलिस कर्मी और अधिकारी शहीद होते है
उनके नामो का वाचन होता है। उन्होंने बताया आज शहीदों के नामों का वाचन किया गया है और श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के अंत में पुलिस बल द्वारा सशस्त्र परेड के द्वारा सलामी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पंण्विपिन चौबे ने किया।

विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कॉल सेन्टर स्थापित
दमोह।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंयक अग्रवाल ने आमजन से कहा है विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र 54.पथरियाए 55.दमोहए 56.जबेरा एवं 57.हटा के संचालन हेतु शिकायतध्अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर कलेक्टर कार्यालय के भू.तल स्थित कंट्रोल रूम ;मतदाता सहायता केन्द्र सामान्य निर्वाचनद्ध में स्थापित किया गया है। जिसका निर्वाचन संबंधी शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर 1950 एवं दूरभाष क्रमांक 07812.224045 है। नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर आयोग के निर्देशानुसार 24 घंटे सतत् रूप से चालू रहेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से सी.विजिल एप डाऊनलोड कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। कलेक्टर कार्यालय के भू.तल स्थित कक्ष क्रमांक 09 में विधानसभावार ऑफलाईन शिकायत प्रस्तुत की जा सकती है।

फोटोयुक्त एक दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान
दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने कहा है विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में सभी मतदाताओं कोए जिन्हें  फोटो पहचान पत्र जारी किया गया हैए उन्हें मतदान से पहले मतदान केंद्र पर अपनी पहचान के लिए फोटो पहचान पत्र ;ईपिकद्ध प्रस्तुत करना होगा। वे मतदाताए जो फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैंए उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में से  कोई एक दिखाना होगा।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के मतदाताओं से कहा है मतदान ईपिक नहीं होने पर इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र दस्तावेज यथा आधार कार्डए मनरेगा जॉब कार्डए ड्राइविंग लाइसेंसए पेन कार्डए भारतीय पासपोर्टए फोटो सहित पेंशन दस्तावेजए केंद्रध्राज्य सरकारध्पीएसयूध्सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्रए बैंकध्डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुकए राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्डए श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्डए सांसदोंध्विधायकोंध्एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे।
अप्रवासी भारतीय मतदाताओं ;एनआरआई को केवल पहचान के लिए अपना मूल पासपोर्ट दिखाना होगा। ईपिक में किसी मतदाता के फोटोग्राफ आदि का मिलान न हो पाने से मतदाता की पहचान करना संभव नहीं हैए तो उस मतदाता को उपरोक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त  दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाना होगा। जनसंपर्क अधिकारी वाय ए कुरैशी की कलम से

Post a Comment

0 Comments