Ticker

6/recent/ticker-posts

पन्ना पुलिस ने विद्युत लाईन के खम्भो से बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा.. सतना सीधी जिले के निवासी तीन आरोपियों के कब्जे से.. करीब ढाई क्विंटल एल्युमिनियम का बिजली तार जप्त..

विद्युत खम्भो से बिजली तार चोरी करने वालो को पकड़ा

पन्ना पुलिस ने विद्युत लाईन के खम्भो से बिजली तार  चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। सीधी तथा सतना जिले के निवासी आरोपियो के कब्जे से चोरी की गई एल्यूमीनियम की विद्युत तार वजनी करीब 02 क्विंटल 40 किलो कीमती करीब 60000 रुपये की जप्त की गई। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 02.09.2023 को फरियादी सीताराम कुशवाहा लाईनमैन बिद्दुत मंडल देवेन्द्रनगर ने थाना देवेंद्रनगर में रिपोर्ट किया कि दिनांक 05.08.2023 व  दिनाँक 10.08.2023 की दरम्यानी रात में अज्ञात चोर बिद्दुत लाईन को बंद कर कुल 29 खंभो की तार काट कर चोरी कर ले गए है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेंद्रनगर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप. क्र. 279/2023 धारा 379 भादवि कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*- थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी. रतिराम प्रजापति द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को दी गई पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन ,अति.पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिंह व एसडीओपी पन्ना श्री एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी देवेंद्रनगर उप निरीक्षक रतिराम प्रजापति के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा मामले में अज्ञात आरोपी की तलास पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये गये साथ ही पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 23.09.2023 को मुखबिर सूचना के आधार पर मामले में 03 सन्देही व्यक्तियो को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूंछताछ की गई।

 पुलिस द्वारा की गई पूछताछ पर उक्त संदेही व्यक्तियों द्वारा अपना अपना नाम– 01.प्रकाश सोधिया पिता दद्दी सोधिया उम्र 36 साल निवासी ग्राम करियाझर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी 02- पंकज मिश्रा पिता सत्यनारायण मिश्रा उम्र 33 साल निवासी ग्राम करियाझर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी 03- राम जी साकेत पिता गोविंद प्रसाद साकेत उम्र 31 साल निवासी ग्राम इटौरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना म.प्र. के होना बताए। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जानें पर संदेहियों द्वारा  दिनांक 05.08.2023 एवं 10.08.2023 को भिलसाय एवं अमसिल के खेतों के बीच लगी बिद्दुत तार को फाल्ट कर बिद्दुत लाईन बंद कर कटर से तार को काट कर अपने साथी बसंत पटेल के पिकप वाहन से बिद्दुत तार चोरी कर ले जाने की घटना करना स्वीकार किए ।

मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से 02 क्विंटल 40 किलो बिद्दूत तार कीमती 60000 रुपये की जप्त कर आरोपीयों को गिरप्तार कर जे आर पर माननीय  न्यायालय पन्ना पेश किया गया । न्यायालय के आदेश के पालन को उपरोक्त आरोपीगणों को जिला जेल पन्ना दाखिल किया गया है। 

*गिरफ्तार आरोपी*- 01प्रकाश सोधिया पिता दद्दी सोधिया उम्र 36 साल निवासी ग्राम करियाझर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी 02- पंकज मिश्रा पिता सत्यनारायण मिश्रा उम्र 33 साल निवासी ग्राम करियाझर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी 03- राम जी साकेत पिता गोविंद प्रसाद साकेत उम्र 31 साल निवासी ग्राम इटौरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना म.प्र.

*जप्त मशरूका* - पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से क्विंटल 40 किलो बिद्दूत तार कीमती 60000 रुपये की जप्त किया गया।

*सराहनीय योगदान* – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी. रतिराम प्रजापति , उप निरी. शक्ति प्रकाश पाण्डेय , सउनि टी.डी. नागर , प्र. आर. राजेश प्रजापति , धीरेन्द्र सिंह आनन्द बागरी ,राम करण प्रजापति , आर, राकेश पटेल , जयदेव गौतम , जीतेन्द्र आचाले , वीनस पाण्डेय संजय बघेल चालक आरक्षक संतोष आर्य का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किए जानें की घोषणा की गई है।

Post a Comment

0 Comments