Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

हटा रोड पर सरे राह व्यापारी से लूट मार करने वाले बदमाश पुलिस के शिकंजे में.. चार आरोपियों से सात लाख 10 हजार रुपए बरामद.. सिंधी कैंप निवासी युवा व्यापारी के साथ हुई थी लूट की वारदात..

सरे राह व्यापारी से लूट मार करने वाले बदमाश गिरफ्तार

दमोह। देहात थाना अंतर्गत हटा रोड पर पिछले दिनों सरे राह एक व्यापारी के साथ लूटमार करने वाले बदमाशो को पकड़ने में पुलिस ने आखिरकार सफलता हासिल कर ली है।  8 लाख रूपये की लूट मामले में पुलिस ने 7 लाख 10 हजार रुपए बरामद करने के साथ वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित अन्य सामग्री भी जब्त कर ली है।

नई पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सुनील तिवारी ने उपरोक्त वारदात से जुड़े सभी पहलुओं का मीडिया के समक्ष खुलासा किया। दरअसल 19 सितंबर की रात हटा से लौट रहे सिंधी कैंप निवासी व्यापारी राजकुमार नागदेव के साथ रात 10 बजे दो बाइको पर सवार तीन बदमाशों के द्वारा घेराबंदी मार पीट करके लगभग 8 लाख रुपए केश से भरा बैग लूट लिया था। जिस पर देहात थाने में अपराध क्रमांक 603/ 2023 धारा 394 का अपराध अज्ञात तीन आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुनील तिवारी एवं एएसपी संदीप मिश्रा के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिशा-निर्देशन किया गया था। वही सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना देहात सहित शहर के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की टीम गठित की गयी थी। विश्वस्त मुखबिर तंत्र एवं तकनीकि सहयोग से उक्त घटना कारित करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अपराध में लूटे गये 7 लाख 10 हजार- रुपये, घटना में प्रयुक्त डंडा, दो बाइक, दो मोबाइल एक सिम, फरियादी का रुपये वाला बैग बरामद करने में पुलिस में सफल रही।

आरोपी अखलेश पिता छोटेलाल कर्मी 24 साल, लखन पिता रामेश्वर काछी 22 साल निवासी ग्राम बकायन थाना बटियागढ़, प्रवीण उर्फ उमेश पिता गोली प्रसाद कुर्मी 25 साल नरसिंहगढ़ एवं अखलेश पिता अशोक कुर्मी 23 साल मड़िया सीतानगर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर, उनि बृजलाल पटेल, सउनि रामगोपाल दबे, सउनि रमाकांत मिश्रा, प्रआर सौरभ टण्डन, राकेश अठ्या, अजित दुबे, 144 संजय पाठक, आलोक, तुलसीराम, सूर्यकांत, कामता, लखन, आरक्षक देवेन्द्र, अजय पटेल, बजेद्र, नीलेश, संदीप, तुलसी, अखलेश, कुलदीप, राजकुमार ठाकुर,  शोएब,  सोरब, राकेश, शिवसदन, अभिषेक, रविन्द्र, वाशीन की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments