Ticker

6/recent/ticker-posts

पटवारी संघ की कलम बंद हड़ताल के 31 वें दिन 19 पटवारियों ने किया रक्तदान.. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति जागरूकता संदेश.. होर्डिंग्स बोर्ड प्लैक्स हटाने की कार्यवाहीके लिए प्रशिक्षण 29 को..

 31 वे दिवस की हड़ताल में किया रक्तदान..

दमोह। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर चल रही पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल के 31 वें दिन 19 पटवारियों ने रक्तदान करके जनसेवा में अहम सहयोग प्रदान किया जिनके नाम है पटवारी आशीष साहू दमोह, धीरेंद्र अहिरवार पटेरा, सतेंद्र जैन बटियागढ़, हर्षवर्धन सिंह जबेरा, ब्रजेश पटेल दमोह, कुलदीप मिश्रा जबेरा, राहुल अहिरवार दमोह, देवेंद्र राज हटा, लीतेश भालेकर दमोह, राजेश पटेल जबेरा, तरुण चौरसिया जबेरा, ब्रजेश अहिरवार दमोह, देवेंद्र पटेल बटियागढ़, हेमंत साहू बटियागढ़, अभिषेक ताम्रकार पटेरा, अनिल जैन पथरिया, अरुण मुंडा पथरिया, सिद्धार्थ बागड़े पथरिया, शुभम बर्दिया दमोह ने रक्तदान किया। 

आज पंडाल में अधिक संख्या मे पटवारी उपस्थित रहे सभी रक्तदान करने वाले पटवारी के लिए फल एवं जूस वितरण पटवारी महेंद्र तिवारी एवं तखत सिंह द्वारा किया गया। पटवारी संघ के विभिन्न मांगों के बारे में पटवारी अंकित अवस्थी द्वारा बताया गया पटवारी संघ कि मुख्य मांग वेतन विसंगति को दूर कराना है 2100 पे ग्रेड के स्थान पर 2800 पे ग्रेड कर दिया जाए  पूर्व में पटवारी पद की योग्यता हायर सेकेंडरी मांगी जाती थी लेकिन वर्तमान में पटवारी पद की योग्यता स्नातक और सीपीसीटी कंप्यूटर दक्षता मांगी जाती है बताया गया कि पूर्व की तुलना में आज पटवारी के कार्य क्षेत्र में भी बहुत वृद्धि हो गई है जैसे कि सीमांकन कार्य ई टी एस एम एवं रोवर मशीन से पटवारी से कराया जाता है सामयमान वेतनमान में भी विसंगति है जिसको दूर करके पटवारियों को राजस्व विभाग के कैडर अनुसार समयमान-वेतनमान प्रथम राजस्व निरीक्षक का वेतनमान द्वितीय नायब तहसीलदार तृतीय तहसीलदार का वेतनमान चतुर्थ-डिप्टी कलेक्टर का वेतनमान दिया जाये।

उन्हें मकान भाड़ा भत्ता 258 रुपया प्रतिमाह प्राप्त होता है उसे 5000 प्रति माह किया जावे एवं प्रत्येक माह में 300 आवागमन हेतु पेट्रोल खर्च प्राप्त होता है जो बढ़कर 3000 प्रतिमाह किया जावे।मिलने वाला वर्तमान स्टेशनरी भत्ता 1000 से बढ़कर 2000 किया जाए साथ ही वर्तमान में मिलने वाला अतिरिक्त हल्का भत्ता 500 के स्थान पर मूल वेतन का 25 प्रतिशत दिया जाए..

मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति जागरूकता संदेश
दमोह। आगामी विधानसभा निर्वाचन.2023 में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन तहसील ग्राउंड में किया गयाए जिसमें विभिन्न विद्यालयों के एक हजार से अधिक छात्र.छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा भारत का नक्शा के आकार की मानव श्रृंखला को बनाते हुए उसके बाहर गोल अशोक चक्र की आकृति के समान विशाल गोल चक्र की मानव श्रृंखला का निर्माण कर अंग्रेजी के अक्षर एवं को प्रदर्शित करने वाली मानव श्रृंखला  बनाकर नागरिको को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अर्पित वर्मा द्वारा इस विशाल मानव श्रृंखला का प्रारंभ नारे लगाकर किया गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसरामए सहायक नोडल स्वीप एवं प्राचार्य ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह डॉ केपी अहिरवार स्वीप समिति सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य डॉ आलोक सोनवलकर मोहन राय डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी सिद्धार्थ जाउकर सौरभ खरे सहित विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षक अधिकारी. कर्मचारियों  सहित विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 

होर्डिंग्स बोर्ड प्लैक्स हटाने की कार्यवाहीके लिए प्रशिक्षण 29 को.. दमोह। विधानसभा निर्वाचन.2023 हेतु सार्वजनिक संपत्ति के विरूपण की रोकथाम के संबंध में मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 लागू है। जिसके तहत पब्लिक प्रापर्टी से संबंधित जिम्मेदार व्यक्तिध्कार्यालय के द्वारा विरूपण के विरूद्ध रोकथाम के कदम उठाये जाने का प्रावधान है। सार्वजनिक संपत्तियों में सड़क भवन पुल पुलिया पोल रेल एवं रेल्वे स्टेशन बस स्टेण्ड यात्री प्रतिक्षालय इत्यादि से तत्काल स्लोगन होर्डिंग्स बोर्ड प्लैक्स हटाने की कार्यवाही किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में 29 सितम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है।अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने समस्त संबंधितों से आयोजित प्रशिक्षण में निर्धारित दिनांक समय एवं स्थान पर उपस्थित होना के लिये कहा है।

Post a Comment

0 Comments