Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए पार्टी नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.. इधर अटल प्रशंसक ने अटल जी की पुण्यतिथि पर किया दशम रक्तदान..

भाजपा ने अटलजी को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए  दमोह। भारतीय जनता पार्टी ने जिला कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह के साथ अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी अपने छात्र जीवन से ही राष्ट्रवादी राजनीति में सक्रिय हो गए थे, उन्होंने वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन जिसने ब्रिटिश उपनिवेशवाद का अंत किया में भाग लिया। 

श्री वाजपेयी  ने अपना करियर पत्रकार के रूप में शुरू किया था और 1951 में भारतीय जन संघ में शामिल होने के बाद उन्होंने पत्रकारिता छोड़ दी। उन्होंने कई कवितायेँ भी लिखी जिसे समीक्षकों द्वारा सराहा गया।  बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्याम शिवहरे,कार्यालय मंत्री राम लाल उपाध्याय,जिला सह मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू ठाकुर, विस्तारक गौरव जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष शिखा जैन, श्याम विश्वकर्मा, श्याम दुबे, रश्मि चौबे, कपिल दुबे,कृष्णा राज,देवकी नंदन पटेल, जय हजारी, डाल चंद कुशवाहा, महेन्द्र चौबे,मुकेश खरे, मनीष असाटी, अनिल सैनी,देवेन्द्र चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को नमन किया।

अटल प्रशंसक ने किया पुण्यतिथि पर 10 वीं बार रक्तदान

भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी की पांचवी पुण्यतिथि पर पंडित अटल बिहारी बाजपेई के प्रशंसक जो की छात्र राजनीति से ही पंडित अटल बिहारी से प्रभावित होकर पंडित अटल बिहारी के सबसे बड़े प्रशंसक रहे है। उनको लोग उन्हें राजेंद्र अटल के नाम से जानते हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र अटल पंडित अटल बिहारी वाजपेई की मृत्यु उपरांत उनके जन्म दिवस व उनकी पुण्यतिथि पर साल में दो बार रक्तदान करते हैं।

 पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर राजेंद्र अटल जी द्वारा दशवां रक्तदान किया गया। और सभी से विशेष अवसरों पर जीते जी  रक्तदान और मृत्यु उपरांत नेत्र धाम करने की अपील की गई। उन्होंने  कहा अपने परिवार मित्र के जन्मदिन या पुण्यतिथि को यादगार बनाने के लिए रक्त दान करें। आपका रक्त किसी की जान बचा सकता है इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है।  आज राजेंद्र अटल जी अपने साथी पत्रकारों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र जैन तनुज पाराशर अजीत सिंह की मौजूदगी में रक्तदान किया।



Post a Comment

0 Comments