केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने तिरंगा यात्रा का किया नेतृत्व
दमोह। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं और उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूंए आजादी के अमृत महोत्सव में उन शाहिदों का स्मरण करने का प्रधानमंत्री जी ने आवाहन किया था जिनकी शहादत बड़ी थी लेकिन उन्हें इतिहास में स्थान नहीं मिला। मैं सौभाग्य शाली हूं कि मैं दमोह की धरती का सांसद हूंए आज तिरंगा यात्रा का मैंने नेतृत्व किया है। इस आशय की बात आज केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने तिरंगा यात्रा के दौरान व्यक्त किये। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व मोटर साईकिल चलाकर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा उस फसिया आम में 1842 और 1857 के 62 योद्धाओं को फांसी पर लटकाया गया था अनंतपुरा और बलेह भी गया जहां महात्मा गांधी पहली बार आए और रात रुके थेए रहली में उस जगह पर पुष्पांजलि करने का मुझे सौभाग्य मिला जहां पर शहीद ए आजम चंद्रशेखर आजाद की माता जी की सेवा करने वाले हमारे दोनों महापुरुष जिनमें से एक को काला पानी की सजा हुई थी उस दरबार पर जाने का भी मौका मिला।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा
आज साबुलाल जैन गढ़ाकोटा के शहीद हैए उनकी पुण्यतिथि है दूसरी यात्रा
वीरांगना रानी दुर्गावती के किले सिंगौरगढ़ से प्रारंभ हुई जिसका नेतृत्व
विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी और जनपद अध्यक्ष राय साहब ने किया। तीसरी
यात्रा इसी धरती के लाल शहीद यशवंत सिंह जी के जन्म स्थान से निकली और
राजा किशोर सिंह जैसे वीर हिंडोरिया फसिया नाले के शहीदए जेरठ के
बलिदानियों के दर्शन के बाद में सरदार पटेल की प्रतिमा पर पहुंचे। एक ही
दिन में तीनों यात्रा आज सरदार पटेल जी के स्मारक पर एकत्रित हुई है।
विभिन्न स्थानों से प्रारंभ होकर दमोह पहुंची यात्रायें..
तीन मूर्ति स्थल पर तिरंगा यात्रा का हुआ समापन
दमोह। दमोह जिला 1842 की क्रांति का स्थान हैंए जहां से मैंने यात्रा शुरू की वह फसियाहार है जहां 62 वीरों को फासी पर टांगा गया वह 1842 और 1857 की क्रांति के युद्ध थेए उनके वंशज किस हालत में रहते हैं यह आज हमारी पीढ़ी को नहीं पता है। हम तिरंगे के इस महत्व को समझाते रहे। इस आशय के विचार केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज तीन मूर्ति स्थल बेलाताल के पास आयोजित तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर व्यक्त किये।
इस अवसर पर वेयर हाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कार्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी विधायक हटा पीएल तंतुवाय पूर्व विधायक लखन पटेल सहित अन्य नेतागण मंचासीन थे। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा मैं सौभाग्य शाली हॅू साल में एक बार कुछ.न.कुछ कर लेता हॅू। यह भी सच है इससे ज्यादा सघनता से बलिदान की कहानियां कहीं मिल नहीं सकती है। देश के झण्डे को हाथ में लेने के अधिकार को जाने साथ में साथ में उसकी मर्यादा को भी जाने तो हमारी आने वाली पीढ़ी गलती नहीं कर पायेंगी। इसलिये आज का दिन महत्वपूर्ण दिन हैं। सभी ने अथक परिश्रम किया इस कार्यक्रम को सफल बनायाए लेकिन सफलता सिर्फ इसमें नहीं है कि बड़ी मात्रा में लोगों ने इसमे भागीदारी की हैए हमारी सफलता यह होनी चाहिए कि आने वाली पीढ़ी अधिकार पूर्वक इस बात को स्वीकार करे।
उन्होंने कहा रहली में शहीद.ए.आजम चंद्रशेखर आजाद की माता जी ने जिस परिवार में जिंदगी गुजारी है उस परिवार में जाकर हमने नमन कियाए उसके बाद दमोह आये जहां पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को हमने नमन किया है। दूसरी यात्रा शहीद यशवंत सिंह चौराहे से निकली इसके बाद हिण्डोरिया जाकर हिण्डोरिया के राज किशोर सिंह को हमने नमन किया जिनका जीवित या मृत शरीर नहीं मिला। दमोह का इतिहास इस बात का साक्षी है।
0 Comments