Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

घर बैठे भी अब ऑनलाईन जुड़वा सकते हैं, मतदाता सूची में अपना नाम.. 18 साल होने का जन्‍मदिन मनाईये मतदाता बनकर इस बार.. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने विशेष अवसर आज 2 अगस्‍त से आरंभ.. सारिका धारू

 फिर मत कहना नाम नहीं है वोटर लिस्‍ट में.. सारिका धारू

भोपाल।  2 अगस्‍त से आरंभ हो रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों के साथ ही अन्‍य वे लोग जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे । यह कार्य ऑनलाईन एवं बीएलओ के माध्‍यम से ऑफ लाईन किया जा सकेगा । इसमें नाम हटवाने एवं संशोधन का कार्य भी किया जायेगा । 31 अगस्‍त तक चलने वाले इस अभियान  के बारे में स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम किया ।

सारिका ने बताया कि सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहेंगे , आप वहां जाकर नाम जुड़वाने, सुधरवाने अथवा हटवाने संबंधी आवेदन  भर सकेंगे । इसके लिये आगामी 12 एवं 13 अगस्‍त तथा 19 एवं 20 अगस्‍त को विशेष शिविर भी लगाये जा रहे हैं । इसके साथ ही आप यह कार्य घर बैठे भी कर सकते हैं इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग के एप वोटर हैल्‍पलाईन एप को मोबाईल के प्‍ले स्‍टोर से डाउन लोड करके उसके माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन करना होगा।

सारिका ने बताया कि जिन युवाओं की आयु 1 अक्‍टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष हो रही है उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये अग्रिम रूप से आवेदन लिये जायेंगे । तो चूकिये मत, आप बनें मतदाता और आने वाले चुनावों के लिये पायें अपना मताधिकार । सारिका घारू @GharuSarika

Post a Comment

0 Comments