फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
दमोह। 24 जुलाई को कामता विश्वकर्मा धरमपुरा वार्ड ने देहात थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसकी मोतीबाग में पैतृक जमीन है जो रुपेश अग्रवाल पिता मुरारीलाल अग्रवाल नया बाजार नं. 05 दमोह ने खरीद ली है। जबकि मैंने वह जमीन बेची नही है। किसी संतोष अहिरवार ने जमीन की रजिस्ट्री करा ली है और राजेश अठ्या व प्यारे लाल विश्वकर्मा उस जमीन पर चीरा गाड़ रहे है। उक्त रिपोर्ट पर थाना दमोह देहात में अपराध क्र 450/2023 धारा 419,420, 465, 467,468 471,34 ता. हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही- प्रकरण फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर धोकाधड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री कराने का होने से मेरे द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह, नगर पुलिस अधीक्षक दमोह एवं थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक सतेन्द्र सिंह राजपूत को प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को न बख्शने एवं शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के पालन में आज दिनाँक 26.07.2023 को थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक सतेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा मुखबिर सूचना पर प्रकरण में शामिल 06 आरोपीगणों 01 जितेन्द्र पटेल 2 दशरथ पटेल 3 राजेश अठ्या 4 प्यारेलाल विश्वकर्मा 5 कल्लन शेष 6 अशोक जैन को वायपास दमोह से घटना में संलिप्त पाये जाने से गिरफ्तार किया गया व जमीन से संबंधित दस्तावेज, अनुबंधपत्र एवं आधारकार्ड आदि दस्तावेज जप्त किये गये। मामले में फरार आरोपी
संतोष अहिरवार एवं विक्कू ठाकुर की तलाश की जारी है।
अन्य घटना..पूर्व में राजेश अठ्या, विक्कू ठाकुर व अन्य गिरोह के साथियों द्वारा वरुण सिंघानिया निवासी दमोह को उक्त जमीन दिखाकर 2,00,000/- रुपये ब्याना लिया था एवं उक्त गिरोह ने डॉ पसारी को भी यही जमीन दिखा कर 4.17,000/- रुपये का ब्याना ले चुके हैं।
उत्कृष्ट कार्य-आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, प्र. आर. प्र. आर 178 हेमंत अवस्थी, प्र. आर 187 भानू उपाध्याय, प्र. आर 475 तुलसीराम आर. 500 आसिफ, आर. 120 प्रसून आर. 732 बृजेन्द्र, आर. 563 राजकुमार ठाकुर, आर. 480 रामकृष्ण, आर. 782 तुलसी आर चालक 590 रविन्द्र की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हें मेरे द्वारा नगद पुरुष्कार दिया जाएगा।
कांग्रेस ने आयोजित की बूथ प्रबंधन कार्यशाला..
दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के आवहान पर दमोह विधानसभा मंडलम सेक्टर एवं सबसे महत्वपूर्ण बी.एल.ए. कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक मे बूथ प्रबंधक प्रभारी नारायण खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी म.प्र की अनेको विधानसभाओं में फर्जी मतदाता जुडबाकर और वर्तमान में तमाम तरह की घोषणाये करके पुनः सत्ता में काबिज होने का सपना देख रही है। जिसे हम विफल कर देगे। 20 से 31 अगस्त तक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होना है जिसमें सभी सजग रहकर युवा मतदाता के नाम जुड़वाये एवं फर्जी मतदाताओं के नाम करवाये।
विधायक अजय टंडन ने कहा कि पूर्व कमलनाथ जब भी बूथ प्रबंधन बात करते है मंडलम सेक्टर की बात करते है त बवह दमोह एवं रैंगांव का उदाहरण देते है। हमारे बी.एल.ए. कोरोनाकाल में एकमात्र विधानसभा चुनाव में पूरी शिवराज सरकार से लड़े धनवल बाहुबल के खिलाफ लड़ें और साड़े सत्रह हजार से चुनाव जीते अब यही चुनाव जिले की चारो विधानसभाओं में दुगने मतो से जीतना है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि पूरी विधानसभा में आयोजित कार्यशाला के साथ आज दमोह नगर के आयोजित कार्यशाला का आयोजन इसीलिये किया गया है। भाजपा का कार्यकर्ता चालाक एवं अफवाह फैलाने में महिर है जिस पर हमें हर वक्त नजर रखना होगी। बूथ प्रबंधन प्रभारी नीले पाठक हनुमत प्रसाद पांडे, प्रवीण खरे ने भी बी.एल.ए. को चुनावी टिप्स दिये। रंजीता गौरव पटेल, सुषमा विक्रम राठौर, सतीश जैन तेजीराम रोहित, राजेश बेलू त्रिवेदी, गोविन्द भायल, राजेश तिवारी, कमलेश उपाध्याय, प्रदीप पटेल, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, मंजीत यादव, भूपेन्द्र आजमानी, राशु चौहान पवन गुप्ता, भगवान दास चौधरी, रोहन पाठक शुभम तिवारी, वीरेन्द्र पटेल, शुभम तिवारी ने भी कार्यशाला में अपना संबोधन दिया।
साथ ही मडलम अध्यक्ष कंछेदी पटेल, महादेव पटेल, अशोक विश्वकर्मा संजु अहिरवार, धर्मेन्द्र राय, मदन पांडे शंभू विश्वकर्मा हीरा सिंह अमर सिहं, दर्शन सिंह, राजू पांडे, हरिशंकर यादव, पंकज खत्री, डा गिरीश मिश्रा, सतीश त्रिपाठी, शंकर सिंह, बलराम यादव, जुगराज सिंह, बलीराम आदिवासी लक्ष्मीचंद जैन पार्षद एवं जनपद सदस्यों की भी उपस्थिति रहीं।
0 Comments