Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह में कटर से शटर के ताले काटकर चोरी हुआ लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान गढ़ाकोटा से बरामद.. वारदात को अंजाम देने वाले फिलहाल पुलिस पकड़ से दूर.. इधर ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए RI को पकड़ा..

चोरी हुआ लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद..
दमोह। पिछले दिनों शहर के मोरगंज गल्ला मंडी क्षेत्र से एक इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की गोदाम से लाखों का सामान चोरी कर लिए जाने का घटनाक्रम सामने आया था। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज ही सामने आई थी। जिसमे आरोपी कटर से शटर में लगे ताले काटने के बाद रात में ट्रक में भरकर इलेक्ट्रॉनिक सामान धड़ल्ले से ले जाते नजर आए थे।
घटना की शिकायत 10 जुलाई को फरियादी दीपेश तिवारी द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। जिस के बाद एसपी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत द्वारा गठित टीम ने गढ़ाकोटा से उपरोक्त चोरी का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर बताए जा रहे हैं। मामले में जारी पुलिस पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार थाना कोतवाली में फरियादी दीपेश तिवारी द्वारा 10:07.23 को मोरगंज गल्ला मंडी मे रखे इलेक्ट्रानिक सामान जिसमे फ्रिज कूलर, वाशिंग मशीन की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। 
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत द्वारा तत्परता दिखाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना दांगी के मार्गदर्शन टीम गठित की गई थी। उक्त टीम द्वारा मुखबिर तंत्र मामूर करते हुए आरोपी राजा उर्फ राजेन्द्र पटेल के गढ़ाकोटा स्थित किराये के मकान से मामले में चोरी किया गया मशरूका फ्रिज, कूलर, एसी, वासिंग मशीन कीमती करीबन 738000/- रूपये का जप्त किया गया। आरोपी राजा पटेल फरार है। 

आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय मेंं पेश किया जायगा। जप्त मशरूका-एयर कंडीशनर -07 नग फ्रिज 26 नग वाशिंग मशीन 04नग कूलर -09 कीमती कुल 7.38,000 रुपये/- की बताई गई है। सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी निरीक्षक विजय राजपूत, उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी, आरक्षक ओम प्रकाश, आरक्षक देशराज, आरक्षक कृष्ण कुमार, आरक्षक जुनैद खान आरक्षक अशीष आदि का विशेष योगदान रहा।
 
 ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने भिंड के रोन में 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए RI को रंगे हाथों पकड़ा
ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने 7000 की रिश्वत लेते हुए आरआई को भिंड जिले के रौन तहसील के पीछे बने आवास मे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पड़ौरा निवासी युवक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही की 
है। आरआई फरियादी से उसकी जमीन के सीमांकन के कागजों के लिए कर रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत लोकायुक्त टीम से थी की है। 


आरआई अशोक टेहनवार फरियादी से अपने शासकीय आवास पर रिश्वत ले रहे थे। तभी लोकायुक्त टीम ने उनकों रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद कार्यवाही की है।  आरआई अशोक टेहनवार रौन तहसील मे है पदस्थ जबकि शिकायत कता्र ग्राम पड़ौरा निवासी युवक है। 

Post a Comment

0 Comments