प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लालपुर शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया..
शहडोल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आयुष्मान कार्ड हर भारतीय के लिये अच्छे स्वास्थ्य की गारंटी है। इस कार्ड में गरीबों के निशुल्क 5 लाख रूपये तक के इलाज की गारंटी है। हिन्दुस्तान में आपका कहीं भी स्वास्थ्य खराब हो अस्पताल में जाकर यह कार्ड दिखा देना आपको 5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज मिल जायेगा। गरीब की सबसे बड़ी चिंता बीमारी होती है और यह कार्ड आपके इलाज की गारंटी है। इस योजना में अभी तक 5 करोड़ गरीबों का इलाज हो चुका है। अगर यह कार्ड नहीं होता तो गरीबों को इलाज के लिये अपना घर.बार बेचना होता। आज यहाँ मध्यप्रदेश के एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिये गये हैं। यह कार्ड गरीब की जेब में इलाज के लिये 5 लाख रूपये के एटीएम का कार्य करेगा।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आयुष्मान कार्ड के हितग्राही देवेन्द्र कुमार कौल का कार्ड दिखाते हुए बताया कि इस पर लिखा है 5 लाख का मुफ्त उपचार। यह मोदी की हर गरीब के लिये मुफ्त इलाज की गारंटी है। इस देश में गरीबों को कभी भी किसी ने एक वर्ष में 5 लाख रूपये के इलाज की गारंटी नहीं दीए यह हमारी सरकार ने किया है।
सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन में नोबल विजेता जापानी वैज्ञानिक से मदद ली..प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मैं जापान की यात्रा पर गया थाए तब मैंने वहाँ एक नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक से बातचीत कीए जो सिकल सेल एनीमिया बीमारी पर शोध कर रहे थे। मैंने उनसे मदद माँगी। सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन को हमने आजादी के अमृत काल का प्रमुख मिशन बनाया है। वर्ष 2047 तक भारत को इस बीमारी से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि जनता झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहे। उनकी गारंटी में छुपे खोट को पहचाने। मुफ्त बिजली की गारंटी बिजली के दाम बढ़ाने का छल है मुफ्त सफर की गारंटी यातायात व्यवस्था को ध्वस्त करना हैए पेंशन बढ़ाने की गारंटी का अर्थ है कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलेगा सस्ते पेट्रोल की गारंटी टैक्स बढ़ाने का संकेत है रोजगार बढ़ाने की गारंटी उद्योग.धंधों को चौपट करने की साजिश है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रदेश के शहडोल जिले के लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश में एक करोड़ से अधिक पीवीसी आयुष्मान कार्डों का वितरण प्रारंभ किया। प्रधानमंत्री ने देश में साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा डिजिटल आयुष्मान कार्ड का टैब का बटन दबा कर वितरण किया। उन्होंने सिकल सेल नेशनल पोर्टलए मिशन प्रबंधन गाइड.लाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिये आयुष्मान प्रशिक्षण मॉड्यूलए गैर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिये जागरण मॉड्यूल और बीमारी से पीड़ित बच्चों के माता.पिता के लिये मॉड्यूल का भी विमोचन किया। प्रधानमंत्री ने रीना सिंह गोंड हेमराज कोल और राजेन्द्र सिंह गोंड मंदाकिनी नाथ जोगी और दीपक कुमार को सिकल सेल कॉउंसिलिग कार्ड वितरित किये।
प्रधानमंत्री श्री मोदी की अन्य गारंटी..प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन की गारंटी मिली है। आयुष्मान योजना 50 करोड़ भारतीयों को स्वास्थ्य की गारंटी है। उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ महिलाओं को धुएँ से मुक्ति की गारंटी दी है। मुद्रा योजना से साढ़े 8 करोड़ लोगों को सम्मान से रोजगार की गारंटी मिली है। हमारी सरकार ने हर सामान्य व्यक्ति की तरक्की और कल्याण की गारंटी ली है।
हमने देश को भ्रष्टाचार मुक्त और आतंकवाद मुक्त भारत की गारंटी दी है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरूआत हो रही है। यह संकल्प है देश के जनजातीय भाई.बहनों के जीवन को सुरक्षित करने का। इस अभियान के लिये मध्यप्रदेश सरकार बधाई की पात्र है। यह संकल्प है ढाई लाख बच्चों और उनके परिवार को बचाने का। सिकल सेल एनीमिया अत्यंत कष्टदायक बीमारी होती है। यह माता.पिता से ही बच्चों में आती है। यह बीमारी आनुवांशिक है। इस बीमारी के दुनिया के आधे मामले हमारे देश में हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मैं और मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 50 वर्ष से इस बीमारी को दूर करने के लिये कार्य कर रहे हैं। इस बीमारी की जाँच बहुत आवश्यक है। जाँच के बाद व्यक्ति को स्वास्थ्य कार्ड दिया जाता है। शादी से पहले स्वास्थ्य कार्ड अवश्य मिला लेंए जिससे बीमारी बच्चों में न जाये।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सभी गंभीर बीमारियों को समाप्त करने के लिये दिन.रात मेहनत कर रही है। इन्हीं प्रयासों के फल स्वरूप वर्ष 2025 तक हम टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिये कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2013 में काले ज्वर के 11 हजार मामले थेए जो आज घट कर 1000 से भी कम रहे गये हैं। वर्ष 2013 में मलेरिया के 10 लाख मामले थेए वर्ष 2022 में यह घट कर 2 लाख से कम हो गये हैं। वर्ष 2013 में कुष्ठ रोग के सवा लाख मरीज थेए जो 70.75 हजार रह गये हैं। दिमागी बुखार के मरीजों की संख्या में भी बहुत कमी आई है। उन्होंने कहा कि बीमारी कम होती है तो लोग दुखए पीड़ाए संकट से मुक्त होते हैंए मृत्यु भी कम होती है। आयुष्मान भारत योजना इसमें अत्यंत लाभकारी है।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश की धरती से 15 नवम्बर को हर वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गयाए इस दिन पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाता है। सभी राज्यों में जनजातीय संग्रहालय बनाये गये हैं। हम जनजातीय नायकों के बलिदान एवं देश के लिये योगदान को निरंतर याद करते हैं। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम शंकर शाह विश्वविद्यालय रखा गयाए पाताल पानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या मामा रेलवे स्टेशन रखा गया। हमने आदि महोत्सव जैसे आयोजन चालू किये। हमारी राष्ट्रपति जनजातीय वर्ग की हैं। जनजातीय युवाओं के समक्ष हमेशा भाषा की चुनौती रहती थी। हमारी नई शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा में शिक्षा की व्यवस्था की गई है। देश में 400 से अधिक एकलव्य स्कूल संचालित हैं। मध्यप्रदेश के 24 हजार जनजातीय विद्यार्थी इन विद्यालयों में शिक्षा ले रहे हैं। हमने जनजातीय मंत्रालय बनाया और उसके बजट को 3 गुना किया। जनजातीय बंधुओं को जल जंगल और जमीन के अधिकार दिये। पेसा एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया।
जनजातीय वर्ग के कल्याण के निरंतर कार्य
पूरे देश में मनेगी रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती.. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने घोषणा की कि 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पूरे देश में मनाई जायेगी। रानी दुर्गावती की वीरगाथा को याद करने के लिये फिल्म बनाई जायेगीए चांदी का सिक्का निकाला जायेगाए पोस्टल स्टॉम्प जारी किया जायेगा और घर.घर प्रेरणा अभियान चलाया जायेगा। मध्यप्रदेश विकास की ऊँचाइयों को छुएगा और हम साथ मिल कर विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे।
प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से मप्र में विकास की गंगा मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। नये सपनों की उड़ानें अब पर खोल रही हैं। सारी दुनिया में आज भारत का सम्मान और गौरव बढ़ा है। प्रदेश और देश की जनता की जिंदगी बदलने वाले ऐसे प्रधानमंत्री का मैं मध्यप्रदेश की धरती पर ह्रदय से स्वागत करता हूँ। मध्यप्रदेश देश का दिल है और मध्यप्रदेश के दिल में प्रधानमंत्री श्री मोदी बसते हैं। वे दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती का 500वाँ जन्म.दिवस 5 अक्टूबर से वर्ष भर मनाया जायेगा। रानी दुर्गावती का विशाल स्मारक जबलपुर में बनाया जायेगा। आज प्रदेश में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है। यह जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। हमारी सरकार नल.जल मिशन के माध्यम से हर घर में नल से जल पहुँचा रही है। हर गरीब को पक्का आवास दिलाया जा रहा है। प्रदेश के 83 हजार गरीब किसानों को सम्मान.निधि दी जा रही है। लाड़ली बहना योजना में बहनों को 1000 रूपये महीना दिया जा रहा है। प्रदेश की डबल इंजिन सरकार प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिये निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया।
वीरांगना रानी दुर्गावती को पुष्पांजलि अर्पित की..प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम के प्रारंभ में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की। उनके साथ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेलए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहानए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणए रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉण् मनसुख मांडवियाए केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी पुष्पाजंलि अर्पित की।
पारंपरिक तरीकों से किया गया स्वागत..प्रधानमंत्री श्री मोदी का जनजातीय कलाकारों ने पारंपरिक जनजातीय नृत्यए शैला और गेंडी से स्वागत किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने बैगा आभूषण वीरन माला पहनाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैगा फेटा पहनाया और लोक कलाकार श्रीमती अनिता व्याम की गोंडी शैली में तैयार की गई कलाकृति भेंट की।
कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती भारती प्रवीण पवॉरए श्री अर्जुन मुंडा श्रीमती रेणुका सिंह श्री बिश्वेश्वर टुडु सांसद श्री एसपीएस बघेल खजुराहो सांसद श्री वीडी शर्मा सांसद सम्पतिया उइके बैतूल सांसद श्री डीडी उइके सीधी सांसद श्रीमती रीति पाठक शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह राज्य सभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह वन मंत्री डॉ विजय शाह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ग्रामीण विकास राज्य मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल विधायक श्री जयसिंह मरावी श्रीमती मनीषा सिंह श्री शरद कोल सहित स्थानीय जन.प्रतिनिधि तथा हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री के संदेश का देखा व सुना गया..
दमोह। जो भी सरकार में रहता हैं उसकी बस एक ही सोच रहती है कि गरीबो को और जरूरत मंदों कोए आवश्यक चीजे उन तक पहुंचाई जाये। हमारा भी कर्तव्य होता है कि हम सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ ले लेकिन उसका दुरूपयोग न हो। उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ जिले के लगभग बहुत से लोग ले रहे है। जब इन कार्डो का वितरण किया जाये तो कार्ड के विषय में लोगो को संपूर्ण जानकारी भी दी जाये। आयुष्मान कार्ड से 05 लाख रूपये का निशुल्क इलाज दिया जाता है जो कि कोई साधारण बात नहीं है। आपका एक पैसा भी खर्च नहीं हो रहा है और 05 लाख रूपये का इलाज मुफ्त हो रहा है। इसका यह मतलब है पैसो के आभाव में कोई भी व्यक्ति अपने इलाज से वंचित न हो। शासन द्वारा ऐसे ही बहुत सी सुविधाएं भी दी जा रही है।
यह बात आज स्थानीय मानस भवन में आयोजित राष्ट्रीय सिकल सेल ऐनिमिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ करते हुये दमोह विधायक अजय टंडन ने कही। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का शहडोल से प्रसारित सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज ने कहा राष्ट्रीय सिकल सेल ऐनिमिया उन्मूलन अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वास्थ्य भारत की ओर एक बहुत ही लाभ दायक कदम है। इन योजनाओं की जानकारी सभी को नहीं हो पाती हैए इसलिए वे इसका लाभ नहीं ले पाते है। अभी केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में पीपुल्स हॉस्पिटल की टीम द्वारा दमोह में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को लाभांवित किया गया है। ऐसा शिविर वर्ष में एक बार दमोह में लगाया जायेगा। उन्होंने सभी से कहा आयुष्मान कार्ड जरूर बनवायें ।जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोगों को अच्छे से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया है। प्रधानमंत्री जी ने केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में ही काम नहीं किया हैए जबसे मोदी जी प्रधानमंत्री बने है तब से उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का कामए आवास योजना के तहत गरीबो को पक्की छत देने का कामए घरों में शौचालय बनवाने का कामए आयुष्मान कार्ड से निरूशुल्क इलाज करवाने का कामए नल जल योजना से हर घर में नल के माध्यम से स्वच्छ पानी पहुंचाने का कामए उज्जवला योजना से गरीब परिवार की माताओं.बहनों को निरूशुल्क गैस कनेक्शन देने का कामए जन.धन खाते खुलवाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी ने बताया दमोह जिले में 10 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया थाए जिसमे से लगभग 07 लाख लोगों के रजिस्ट्रेशन हो चुके है। इस कार्ड के द्वारा जिस हॉस्पिटल में आयुष्मान की योजना लागू हैं वहां पर जायेंगे तो उस व्यक्ति का इलाज मुफ्त में किया जायेगा। शासन की नीति के अनुसार एक परिवार को एक वर्ष में 05 लाख रूपये का इलाज निरूशुल्क दिया जायेगा। उन्होंने बताया मध्यप्रदेश में 3ण्58 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बन चुके है। मध्यप्रदेश भारत में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने वाला राज्य है जो कि मध्यप्रदेश के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसमें से 27 लाख लोगो को इसका लाभ मिल चुका है और 70 लाख से अधिक लोगो का कोविड का निरूशुल्क उपचार हुआ है। इस कार्ड के माध्यम से लगभग 1600 प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जाता है साथ ही ऑपरेशन भी किये जाते है।कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने भगवान धनवंतरी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव सीएमएचओ सिविल सर्जन डॉ राजेश नामदेव डॉ विशाल शुक्ला मुख्य नगर पालिका भैयालाल सिंह भरत यादव विक्रम सिंह कपिल सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण हितग्राही मौजूद थे।
0 Comments