9 साल में ना नागपुर को ट्रेन, ना दक्षिण भारत को..
दमोह। देश की आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद दमोह सागर क्षेत्र के लोगो को नागपुर तथा दक्षिण भारत के लिए एक भी सीधी ट्रेन सेवा नसीब नहीं हो सकी है। 3 साल पहले तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा के बावजूद इंदौर से हावड़ा के बीच चलने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस प्रतिदिन नहीं चल सकी है। सप्ताह में 3 दिन चलने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति शहडोल अनूपपुर उमरिया जैसे छोटे स्टेशनों पर रुकने के बावजूद मॉडल स्टेशन का दर्जा प्राप्त दमोह स्टेशन पर नहीं रुक रही है।
ज्ञात हो कि लगातार क्षेत्र के नागरिकों की उक्त विषय को लेकर मांग चल रही थी जिसको लेकर दमोह सांसद एवं भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने उक्त समस्या के निराकरण के लिए निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर एवं रेलवे के संबंधित अधिकारियों से जहां चर्चा की वही पत्राचार करते हुए तत्काल समस्या का समाधान करने हेतु लेख किया। मंडल रेल प्रबंधक विवेकशील द्वारा उक्त समस्या के निदान के लिए कार्यवाही करते हुए बंद रेल गाड़ियों की बहाली एवं बांदकपुर पथरिया एवं गणेशगंज में यात्री गाड़ियों के ठहराव प्रारंभ करने के संबंध में निर्देश जारी करने की जानकारी दी है।
यह नई यात्री रेलगाड़ियां हुई प्रारंभ और यह रुकेंगी..मंडल रेल प्रबंधक विवेकशील द्वारा दमोह सांसद कार्यालय को भेजे पत्र के अनुसार वर्ष 2019 से मार्च 2023 तक की अवधि में प्रारंभ की गई नई ट्रेने 19490/89 गोरखपुर-अहदाबाद एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन, 19092/91 गोरखपुर बान्द्रा एक्सप्रेस साप्ताहिक, ट्रेन संख्या 15559/60 दरभंगा अहमदाबाद अन्योदय एक्स. साप्ताहिक 04043/44 अम्बिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल शामिल है ।
बांदकपुर पथरिया, गणेशगंज में स्टापेज :-दमोह जिले के बांदकपुर, पथरिया, गणेशगंज स्अेशन में दमोह सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयास से उक्त रेल्वे स्टेशनों पर बंद रेल गाडियों को फिर से ठहराव प्रांरभ कर दिया गया हैं । मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22181, जबलपुर निजा. एक्स्रपेस, 22182 निजा.जबलपुर ट्रेन, 18235/18236 बिलासपुर भोपाल, 22161/62 दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, 11601/11602 बीना कटनी पेंसेजर, 11465/66 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस, 13025/26 हावड़ा भोपाल, 01885/86 बीना दमोह पेंसेजर, 06603/04 बीना कटनी आदि ट्रेनो को पथरिया, स्टेशन में ठहराव है । 18235/36 भोपाल बिलासपुर, 22161/62 भोपाल दमोह, 11601/02, बीना कटनी, 01885/86 बीना दमोह, 06603/04 बीना कटनी ट्रेन का प्रतिदिन ठहराव गनेशगंज स्टेशन पर है। 22181/82 जबलपुर ह.निजा.एक्सप्रेस, 18235/36 बिलासपुर भोपाल, 11601/02 बीना कटनी, 06603/04 बीना कटनी मुड़वारा का प्रतिदिन बांदकपुर स्टेशन ठहराव कर दिया गया है।
यह यात्री गाड़ी पुन: प्रांरभ हुई :-लंबे
समय से बंद यात्री रेल गाडि़यों को फिर से प्रांरभ किया गया हैं। मंडल रेल
प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी क्रमांक12185/86 रानी
कमलापति रीवा एक्सप्रेस, 22181/82 जबलपुर ह.निजा.एक्सप्रेस, 12181/82 जबलपुर अजमेर, 11601/02 बीना कटनी, 11071/72 लोक मान्य तिलक टर्मिनस बनारस कामायनी एक्सप्रेस, 18235/18236 भोपाल बिलासपुर, 11271/72 इटारसी भोपाल, 18477/78 पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, 19490 गोरखपुर अहमदाबाद 06 दिवस, 12121/22 जबलपुर ह.निजा. म.प्र.संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 2211/12 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस, 20807/08 हीराकुंड सुपरफास्ट, 11703/04 रीवा अम्बेडकर नगर, 22867/68 दुर्ग ह.निजा.एक्सप्रेस हमसफर एक्सप्रेस, 22165/66 भोपाल सिंगरौली सुपरफास्ट, 11465/66 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस, 01885/86 बीना दमोह, 06603/04 बीना कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन, 11449/50 जबलपुर श्रीमाता वेष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस साप्ताहिक, 19092/92 ब्रांद्रा गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, 18207/08 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक, 18573/74 विशाखापट्टनम भगत की कोटी साप्ताहिक ट्रेन, 18213/14 दुर्ग अजमेर साप्ताहिक, 22167/68 सिंगरौली ह.निजा. एक्सप्रेस, 19607/08 कलकत्ता मदार एक्सप्रेस, 18009/10 अजमेर संतराकाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 19413/14 अहमदाबाद कलकत्ता एक्सप्रेस साप्ताहिक, 22829/30 भुज शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट,
19421/22 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस, 13423/24 भागलपुर अजमेर साप्ताहिक,
13025/26 हावड़ा भोपाल साप्ताहिक, 22169/70 संतराकाछी भोपाल, 15559/60 दरभंगा अहमदाबाद जनदर्शन एक्सप्रेस, 20471/72 बीकानेर पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20971/72 उदयपुर सिटी शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस, 20847/48 उदयपर
दर्ग उद्यमपुर सुपरफास्ट का दमोह रेल्वे स्टेशन में ठहराव है।
रेल्वे की लंबे समय से बंद यात्री गाडि़यो के प्रांरभ होने तथा बांदकपुर
पथरिया और गणेशगंज में यात्री रेल गाडि़यों के ठहराव के बाद प्रसन्नता की
लहर व्याप्त हो गई हैं। सभी दमोह सांसद एवं भारत सरकार के केन्द्रीय
राज्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।
0 Comments