Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी के 75 साल.. मोदी/ पटेल के 9 साल का कार्यकाल.. नागपुर/ दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं.. ना क्षिप्रा डेली हुई ना छग संपर्क क्रांति रूकी.. इधर PSP Office से दमोह में रुकने वाली ट्रेनों का श्रेय लेने जारी विज्ञप्ती चर्चाओं में..

9  साल में ना नागपुर को ट्रेन, ना दक्षिण भारत को..

दमोह। देश की आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद दमोह सागर क्षेत्र के लोगो को नागपुर तथा दक्षिण भारत के लिए एक भी सीधी ट्रेन सेवा नसीब नहीं हो सकी है। 3 साल पहले तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा के बावजूद इंदौर से हावड़ा के बीच चलने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस प्रतिदिन नहीं चल सकी है। सप्ताह में 3 दिन चलने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति शहडोल अनूपपुर उमरिया जैसे छोटे स्टेशनों पर रुकने के बावजूद मॉडल स्टेशन का दर्जा प्राप्त दमोह स्टेशन पर नहीं रुक रही है।
देश में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने के साथ मोदी कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभागों के साथ जबरदस्त दखल रखने वाले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के दमोह संसदीय क्षेत्र से कार्य काल के 9 वर्ष भी पूर्ण हो चुके हैं। श्री पटेल के मोदी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व के 4 वर्ष भी पूरे होने वाले हैं। लेकिन श्री पटेल के पद और कद के अनुरूप मोदी सरकार के 9 बरस के सांसद कार्यकाल और 4 वर्ष के केंद्रीय मंत्री कार्यकाल में दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए ऐसी कोई भी यादगार उपलब्धि हासिल नहीं हो सकी है जिसे लोग याद कर सकें। 
यहां तक की फतेहपुर के पास भारत तिब्बत सीमा पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर को लेकर की गई कवायद को भी अब भुला दिया गया है। कुछ महीनों बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने हैं और अगले साल लोकसभा के चुनाव भी होना है। ऐसे में शिवराज सरकार से लेकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए पैड विज्ञप्ति बाजी का दौर शुरू हो गया है। एक-दो दिन के अंतराल से किसी ना किसी मामले में श्रेय लेने की विज्ञप्तिया जारी हो रही है।
फिलहाल हम बात कर रहे हैं दमोह सांसद कार्यालय से जारी हुई रेल सुविधाओं में वृद्धि के लिए जारी की गई एक भारी-भरकम विज्ञप्ति की। जिसमें दमोह स्टेशन पर रुकने वाली सभी ट्रेनों से लेकर पथरिया गणेशगंज बांदकपुर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के कोरोना काल के बाद दोबारा शुरू कराने से लेकर रुकवाने का श्रेय माननीय सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को देने की कोशिश की गई है।
जबकि कोरोना काल के दौरान जबलपुर मंडल द्वारा बंद की गई जबलपुर कोटा और जबलपुर इंदौर त्रि साप्ताहिक सहित अनेक गाड़ियां के दोबारा शुरू नहीं हो पाने की कोई वजह नहीं बताई गई है। 9 वर्ष के यशस्वी कार्यकाल में नागपुर तथा दक्षिण भारत के लिए एक भी ट्रेन सेवा नहीं दिला पाने, तीन साल पहले तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा के बावजूद इंदौर से हावड़ा के बीच चलने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस को डेली नहीं करा पाने,  छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति शहडोल अनूपपुर उमरिया जैसे छोटे स्टेशनों पर रुकने परन्तु केंद्रीय मंत्री के क्षेत्र दमोह में नहीं रुक पाने की वजह बताने को कोई तैयार नहीं है। जबकि इसके लिए रेल सेवा सुधार समिति सहित विभिन्न संगठन समय-समय पर ज्ञापन देते रहे हैं। 
बुंदेलखंड के ही छतरपुर टीकमगढ़ खजुराहो क्षेत्रों को मोदी सरकार के पिछले 9 साल के कार्यकाल में जितनी ट्रेनें और सुविधाएं मिली है उसकी तुलना में दमोह को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। यहां तक की खजुराहो छतरपुर टीकमगढ़ से ललितपुर बीना होकर जबलपुर तक के लिए शुरू की गई त्रि साप्ताहिक ट्रेन को भी दोबारा शुरू करा कर बुंदेलखंड के जिलों को आपस में जोड़ने का कोई प्रयास नहीं किया गया।
 जबलपुर नैनपुर गोंदिया ब्रॉड गेज में परिवर्तित हो जाने के बाद अनेकों ट्रेन चल रही है लेकिन इस क्षेत्र से भी सागर दमोह को जोड़ने का कोई प्रयास नहीं किया गया। ऐसे में बंदे भारत जैसी ट्रेनों के यहां से निकलने और रुकने की उम्मीद करना बेमानी होगा। पूर्व में सर्वे के लिए मंजूर हो चुकी जबलपुर पन्ना रेल लाइन और दमोह कुंडलपुर लिंक रेल लाइन को लेकर भी पिछले 9 वर्ष में कहीं कोई प्रयास किए गए हो इसका पता आम मतदाताओं को नहीं है।
बुंदेलखंडी में एक कहावत है "गई बहुत रही थोड़ी" यदि इसी को अमल में लाया जाए तो एक साल के बचे हुए संसदीय कार्यकाल में दमोह क्षेत्र के लिए कुछ विशेष करके पिछले 9 सालों की भरपाई की जा सकती है। फिलहाल हम उस विज्ञप्ति का भी ज्यों का त्यों प्रकाशन कर रहे हैं जो पीएसपी अर्थात सांसद कार्यालय से रेल सुविधाओं को लेकर जारी की गई है..
दमोह/ दमोह सांसद तथा भारत सरकार की केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयास से रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा से निजात मिल गयी है । पिछले लंबे समय से बंद यात्री रेलगाड़ियों को पुनः चालू दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर बांदकपुर पथरिया और गणेशगंज में जिन यात्री गाड़ियों का ठहराव बंद हो गया था उनका फिर से ठहराव प्रारंभ कर दिया गया है।
 
 

 ज्ञात हो कि लगातार क्षेत्र के नागरिकों की उक्त विषय को लेकर मांग चल रही थी जिसको लेकर दमोह सांसद एवं भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने उक्त समस्या के निराकरण के लिए निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधकजबलपुर एवं रेलवे के संबंधित अधिकारियों से जहां चर्चा की वही पत्राचार करते हुए तत्काल समस्या का समाधान करने हेतु लेख किया। मंडल रेल प्रबंधक विवेकशील द्वारा उक्त समस्या के निदान के लिए कार्यवाही करते हुए बंद रेल गाड़ियों की बहाली एवं बांदकपुर पथरिया एवं गणेशगंज में यात्री गाड़ियों के ठहराव प्रारंभ करने के संबंध में निर्देश जारी करने की जानकारी दी है।

यह  नई यात्री रेलगाड़ियां हुई प्रारंभ और यह रुकेंगी..मंडल रेल प्रबंधक विवेकशील द्वारा दमोह सांसद कार्यालय को भेजे पत्र के अनुसार  वर्ष 2019 से मार्च 2023 तक की अवधि में प्रारंभ की गई नई ट्रेने 19490/89 गोरखपुर-अहदाबाद एक्‍सप्रेस सप्‍ताह में 06 दिन, 19092/91 गोरखपुर बान्‍द्रा एक्‍सप्रेस साप्‍ताहिकट्रेन संख्‍या 15559/60 दरभंगा अहमदाबाद अन्‍योदय एक्‍स. साप्‍ताहिक 04043/44 अम्बिकापुर-निजामुद्दीन स्‍पेशल शामिल है ।

बांदकपुर पथरियागणेशगंज में स्‍टापेज :-दमोह जिले के बांदकपुरपथरियागणेशगंज स्‍अेशन में दमोह सांसद एवं केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयास से उक्‍त रेल्‍वे स्‍टेशनों पर बंद रेल गाडियों को फिर से ठहराव प्रांरभ कर दिया गया हैं ।  मंडल रेल प्रबंधक  विवेक शील द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्‍या 22181जबलपुर निजाएक्‍स्रपेस, 22182 निजा.जबलपुर ट्रेन, 18235/18236 बिलासपुर भोपाल, 22161/62 दमोह भोपाल राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस, 11601/11602 बीना कटनी पेंसेजर, 11465/66 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस, 13025/26 हावड़ा भोपाल, 01885/86 बीना दमोह पेंसेजर, 06603/04 बीना कटनी आदि ट्रेनो को पथरियास्‍टेशन में ठहराव है । 18235/36 भोपाल बिलासपुर, 22161/62 भोपाल दमोह, 11601/02, बीना कटनी, 01885/86 बीना दमोह, 06603/04 बीना कटनी ट्रेन का प्रतिदिन ठहराव गनेशगंज स्टेशन पर है। 22181/82 जबलपुर ह.निजा.एक्‍सप्रेस, 18235/36 बिलासपुर भोपाल, 11601/02 बीना कटनी, 06603/04 बीना कटनी मुड़वारा का प्रति‍दिन बांदकपुर स्‍टेशन  ठहराव कर दिया गया है।

यह यात्री गाड़ी पुन:  प्रांरभ हुई :-लंबे समय से बंद यात्री रेल गाडि़यों को फिर से प्रांरभ किया गया हैं। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी क्रमांक12185/86 रानी कमलापति रीवा एक्सप्रेस, 22181/82 जबलपुर ह.निजा.एक्‍सप्रेस, 12181/82 जबलपुर अजमेर, 11601/02 बीना कटनी, 11071/72 लोक मान्‍य तिलक टर्मिनस बनारस कामायनी एक्‍सप्रेस, 18235/18236 भोपाल बिलासपुर, 11271/72 इटारसी भोपाल, 18477/78 पुरी ऋषिकेश उत्‍कल एक्‍सप्रेस, 19490 गोरखपुर अहमदाबाद 06 दिवस, 12121/22 जबलपुर ह.निजाम.प्र.संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस, 2211/12 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्‍सप्रेस, 20807/08 हीराकुंड सुपरफास्‍ट, 11703/04 रीवा अम्‍बेडकर नगर, 22867/68 दुर्ग ह.निजा.एक्‍सप्रेस हमसफर एक्‍सप्रेस, 22165/66 भोपाल सिंगरौली सुपरफास्‍ट, 11465/66 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस01885/86 बीना दमोह, 06603/04 बीना कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन, 11449/50 जबलपुर श्रीमाता वेष्‍णोदेवी कटरा एक्‍सप्रेस साप्‍ताहिक, 19092/92 ब्रांद्रा गोरखपुर हमसफर एक्‍सप्रेस, 18207/08 दुर्ग अजमेर एक्‍सप्रेस साप्‍ताहिक, 18573/74 विशाखापट्टनम भगत की कोटी साप्‍ताहिक ट्रेन, 18213/14 दुर्ग अजमेर साप्‍ताहिक, 22167/68 सिंगरौली ह.निजा. एक्‍सप्रेस19607/08 कलकत्‍ता मदार एक्‍सप्रेस, 18009/10 अजमेर संतराकाछी साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस,  19413/14 अहमदाबाद कलकत्‍ता एक्‍सप्रेस साप्‍ताहिक, 22829/30 भुज शालीमार साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट, 19421/22 अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस, 13423/24 भागलपुर अजमेर साप्‍ताहिक, 13025/26 हावड़ा भोपाल साप्‍ताहिक, 22169/70 संतराकाछी भोपाल, 15559/60 दरभंगा अहमदाबाद जनदर्शन एक्‍सप्रेस, 20471/72 बीकानेर पुरी सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, 20971/72 उदयपुर सिटी शालीमार साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, 20847/48 उदयपर दर्ग उद्यमपुर सुपरफास्‍ट का दमोह रेल्‍वे स्‍टेशन में ठहराव है।   रेल्‍वे की लंबे समय से बंद यात्री गाडि़यो के प्रांरभ होने तथा बांदकपुर पथरिया और गणेशगंज में यात्री रेल गाडि़यों के ठहराव के बाद प्रसन्‍नता की लहर व्‍याप्‍त हो गई हैं। सभी दमोह सांसद एवं भारत सरकार के केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री का धन्‍यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments