Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बांदकपुर धाम में श्री जागेश्वरनाथ कॉरिडोर निर्माण की मांग.. भाजपा नेता जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने मुख्यमंत्री को सौंपा.. बांदकपुर धाम के विकास सौन्दर्यकर्ण हेतु पत्र.. अनेक जनप्रतिनिधियों नेताओ ने कारीडोर की मांग का किया समर्थन..

श्री जागेश्वरनाथ कॉरिडोर निर्माण की मुख्यमंत्री से मांग

दमोह। भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में दमोह जिले के भाजपा नेता जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से बांदकपुर धाम के विकास सौन्दर्यकर्ण हेतु श्री जागेश्वर नाथ कारीडोर के निर्माण की मांग की और विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बांदकपुर बुंदेलखंड का प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र है श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर है जहां भगवान भोलेनाथ स्वयंभू शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं प्रतिदिन हजारों भक्तों का बांदकपुर आना जाना होता है महाशिवरात्रि बसंत पंचमी पर्व पर  यहाँ मेले का आयोजन होता है जिसमें भक्तों की संख्या लाखों में होती है
विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बांदकपुर बुंदेलखंड का प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र है श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर है जहां भगवान भोलेनाथ स्वयंभू शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं प्रतिदिन हजारों भक्तों का बांदकपुर आना जाना होता है महाशिवरात्रि बसंत पंचमी पर्व पर  यहाँ मेले का आयोजन होता है जिसमें भक्तों की संख्या लाखों में होती है बांदकपुर धाम में अनेक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है वर्तमान में मंदिर परिसर के चारों ओर अतिक्रमण है इसमें मुख्य रूप से मंदिर के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण है उक्त अतिक्रमण को हटाकर भव्य  श्री जागेश्वर नाथ कारीडोर का निर्माण बांदकपुर धाम में किया जाए ऐसी क्षेत्रवासियों शिवभक्तों की मांग है
भोपाल बैठक के दौरान बांदकपुर धाम करिडोर की मांग का समर्थन जिले के अनेक जनप्रतिनिधियों नेताओ ने किया जिसमें मंत्री गोपाल भार्गव, प्रीतम सिंह जिलाध्यक्ष  भाजपा,प्रद्युम्न सिंह विधयक बड़ामलाहरा, राहुल सिंह चेयरमैन वेयरहाउस, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, धर्मेंद्र सिंह लोधी विधयक जबेरा विधायक, पी एल तंतुवाय विधयक हटा, सदानन्द गौतम, गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरीदमोह सभी का समर्थन रहा।

Post a Comment

0 Comments