आधारशिला संस्थान में बालआयोग की च कार्रवाई
विशाल रैली निकालकरCM के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
दमोह। संपूर्ण मध्यप्रदेश में संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में जिसमें आजाद अध्यापक शिक्षक संघ प्रांत अध्यक्ष श्री भरत पटेल, प्रांतीय शिक्षक संघ प्रांत अध्यक्ष श्री मनोहर दुबे, राज्य शिक्षक संघ प्रांत अध्यक्ष श्री जगदीश यादव, शासकीय शिक्षक संगठन प्रांत अध्यक्ष श्री राकेश दुबे, एवं राज्य शिक्षक कांग्रेस प्रांत अध्यक्ष श्री राकेश नायक सभी पांचो संगठनों ने संयुक्त मोर्चा तैयार कर मध्य प्रदेश सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है जिसके प्रथम चरण में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 11 जून रविवार को जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जा रहा है।
दमोह में भी एक ज्ञापन विशाल रैली निकालकर नारेबाजी के साथ माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर महोदय को दिया गया जिसमें अध्यापक शिक्षक संबंधी अनेक लंबित मांगों को रखा गया इसमें पुरानी पेंशन बहाली क्रमोन्नति के आदेश अनुकंपा नियुक्ति वरिष्ठता जैसे अनेक लंबित मांगें रखी गई विगत कई वर्षों से मध्य प्रदेश सरकार अध्यापकों के साथ अन्याय कर रही है 2006, 07, 08, 09 मैं नियुक्त हुए अध्यापक साथी जो 12 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं नियमानुसार उन्हें प्रथम क्रमोन्नति मिलती है परंतु सरकार ने मामले को केवल फाइलों में सीमित रखा है इसी प्रकार द्वितीय क्रमोन्नति भी नहीं दी जा रही अनुकंपा नियुक्ति के अनेक प्रकरण पेंडिंग है साथ में नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के नाम पर भी छलावा किया जा रहा है इसके अलावा हमारे साथियों को मृत्यु उपरांत या सेवानिवृत्त होने पर राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह ग्रेच्युटी का लाभ प्रदान किया जावे जनजातीय विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग में एकरूपता लाई जाए एवं उच्च पद प्रभार की प्रक्रिया में नियमित शिक्षक संवर्ग की भांति प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक को भी अवसर प्रदान किया जावे तथा छठे वेतनमान की वेतन विसंगति को भी दूर किया जाए
ऐसी ही अन्य मांगों को लेकर संगठनों के माध्यम से सरकार से हर प्रकार से अनुनय विनय किया जा चुका है मन्नत यात्राओं के माध्यम से प्रत्येक जिले में हर विधायक सांसद जनप्रतिनिधियों से ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया सामूहिक हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन भी किए गए माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं डीपीआई के सभी अधिकारियों से व्यक्तिगत मिलकर भी आग्रह किया गया परंतु आज तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो सकी है अध्यापक शिक्षक साथियों ने कमर कस ली है और अंतिम लड़ाई के रूप में मोर्चाबंदी खोल दी है.. 11 जून को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया जा रहा है यदि मांगे नहीं मानी जाती हैं तो संगठन सरकार विरोधी कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे
पेंशन परिवर्तन एवं अन्य लंबित मांगों को पूर्ण कराने के लिए कार्यक्रमों की शुरुआत 28 मई को सागर से की गई जिसमें संभावित आगामी सभी रणनीतियां बनाई गई थी विगत 6 अगस्त तक निरंतर प्रत्येक संभागों में ज्ञापन एवं रैलियों के माध्यम से सरकार से निवेदन किया जाएगा यदि उसके बाद भी सरकार हमारी नहीं सुनती है तो हम 20 अगस्त से भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे इसके प्रति जो भी क्षति होगी उसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन के कार्यक्रम में पांचो संगठनों के जिलाध्यक्ष श्री प्रेम सिंह लोधी, मुकेश सराफ, सुरेंद्र राय, देवेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र यादव, आरिफ अंजुम, ऋषि शर्मा, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, डीसी बैन, डॉ मोहन आदर्श, महेंद्र दीक्षित, अभय भट्ट, शैलेंद्र सिंह राजपूत, सुनील सोनी, ताहिर खान, मनोहर सिंह ठाकुर, मातृ शक्ति सुश्री यशवंती मोहवे, मधुसूदन गुप्ता आदि अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहें।
अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने रैली निकाल ज्ञापन सौंपा
दमोह। अध्यापक
शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी 11
सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री महो के नाम कलेक्टर महोदय दमोह को
ज्ञापन सौपा गया। दोपहर 3 बजे दमोह जिला के अध्यापक शिक्षक कमल नेहरू पार्क
में एकत्रित हुये ओर रैली निकालकर शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुये
भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँचे
ज्ञापन में प्रमुख मांगे नियुक्ति
दिनांक से बरिष्टता दी जाए पुरानी पेंशन बहाली की जावे अनुकंपा नियुक्ति
अबिलम्ब कर आश्रितों को लाभ दिया जावे आदि सहित ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन
में प्रमुख रूप से मनोहर दुबे, आरिफ अंजुम, अजेंन्द्र सिंह राजपूत के अलावा
जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह, सुरेंद्र राय, देवेंद्र ठाकुर, मुकेश सराफ,
घर्मेन्द्र यादव, गगन कनॉजे, मोहन आदर्श, खिलान सिंह सहित किरण उपाध्याय,
यशवंती मोगे, पवन खरे, नीरज पांडे जी, जितेंद्र सिंह राजपूत, नीरज नायक,
अभय भट्ट, डीसी बेन, भगवत सिंह, शैलेन्द्र सिंह, गुड्डा ठाकुर, महेंद्र
दीक्षित, एमएल अहिरवार, राकेश उपाध्याय, देवेंद्र मिश्रा, रामप्रकाश
शुक्ला, विपिन तिवारी, ताहिर खान, दुर्गेश मिश्रा, रामशंकर छिरौलय, निशांत
छिरौलया, सुनील सोनी, मनोहर सिंह, कृष्णकुमार तिवारी, रतन सिंह, मुलायम
सिंह, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, मोहन राय सहित बड़ी ंसंख्या में शिक्षको की
उपस्थिति रही।
0 Comments