Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकोपयोगी याचिका पर कलेक्टर, नगर परिषद और निर्माण एजेंसी को कोर्ट ने किया जवाब तलब.. इधर कीर्ति स्तंभ चौराहे तक मॉडल रोड बनाने कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन.. सपा युवा प्रदेश अध्यक्ष ने किया दौरा.. बसपा ने राज्यपाल, भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा..

कलेक्टर हिंडोरिया नप और निर्माण एजेंसी को होना है हाजिर

दमोह। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायाधीश अम्बुज पांडेय ने हिंडोरिया निवासी एक याचिकाकर्ता की याचिका पर संज्ञान लेते हुए दमोह कलेक्टर, हिंडोरिया नगर परिषद अध्यक्ष, सी एम ओ हिंडोरिया एवं निर्माण एजेंसी द्वारा सुधांशु चौबे को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है दरसल पूरा मामला हिंडोरिया में नगर परिषद चल रहे हिंडोरिया अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य व उसको कराने के तरीकों से जुड़ा हुआ है
मम्मले याचिका दाखिल करने वाले याचिकाकर्ता तोड़ल के अधिवक्ता मनीष नगाइच ने बताया के हिंडोरिया नगर परिषद अंतर्गत जो सड़क निर्माण टेंडर पर निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है उसमें सड़क की नालियों पर बने स्थायी निर्माणों को नहीं हटाया गया है जिसके चलते बारिश के सीजन में नलियों में जल भराव की स्थिति निर्मित होगी एवं मौसमी बीमारियों से हिंडोरिया के आमजनमानस के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा व महामारी के प्रकोप का सामना भी करना पड़ सकता है
इन बिंदुओं के अतिरिक्त और भी अन्य विस्तृत जनहितकारी बिंदुओं को लेकर यह याचिका दाखिल की गई है जिस पर संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने उतरवादी कलेक्टर सी एम ओ नगर परिषद अध्यक्ष एवम निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी कर हाजिर होने के आदेश जारी किए हैं।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दमोह। जिला शहर कांग्रेस कमेटी दमोह के अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा ने दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल को एक ज्ञापन पत्र देकर मांग की है कि जबलपुर नाका महाराणा प्रताप चौक से कीर्ति स्तंभ कोतवाली चौराहे तक का रोड का चौड़ीकरण कर के बीच से डिवाइडर बनाकर मॉडल रोड के रूप में बनाया जाए। 
इस रोड से सभी वीआईपी लोगों का आना जाना होता है तथा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, पुलिस अधीक्षक एवं सांसद कार्यालय जैसे सभी प्रमुख लोगों का निवास एवं कार्यालय इसी मार्ग पर है। इस सड़क के चौड़ीकरण होने से कलेक्ट्रेट एवं जबलपुर नाका जाने वाले लोगों को सुविधा होगी तथा शहर की सुंदरता भी बढ़ जाएगी। पूर्व में भी अनेक संगठनों द्वारा इस रोड को बनाए जाने की मांग की थी। हमें पूर्ण विश्वास है कि शहर की इस प्रमुख समस्या का कलेक्टर महोदय अवश्य निदान करेंगे।
सपा युवा प्रदेश अध्यक्ष ने किया कई जिलों का दौरा
दमोह। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सभी पार्टियां तकलीफ हो रही हैं इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र कुशवाहा ने कई जिलों का दौरा कर रहे हैं जिसमें सतना, छतरपुर, पन्ना, दतिया, ग्वालियर और भिंड इन जिलों का दौरा कर चुके हैं, जिसमें कुशवाहा ने बताया कि अपने जिला कार्यकारिणी सदस्यों से मुलाकात करके संगठन मजबूती और विधानसभा की रूपरेखा को तैयार किया जा रहा है यह दौरा कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष रामायण पटेल जी के निर्देश पर हो रहा है। 
योगेंद्र कुशवाहा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने रहा है कि मध्य प्रदेश में जातिगत आंकड़ों के अनुसार संख्या के हिसाब से विधानसभा सीटों का बंटवारा किया जाएगा। जिससे सभी जाति धर्म के लोगों को हिस्सेदारी मिल सके समाजवादी पार्टी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर विशेष ध्यान दे रही प्रदेश के दौरा के दौरान बहुत से नए लोगों को पार्टी मैं सदस्यता दी गई एवं पदाधिकारी भी बनाए गए हैं जन जिलों का दौरा हो गया है उन जिलों में मजबूती के साथ काम शुरू भी हो गया है मध्य प्रदेश की जनता वास्तव में बदलाव चाहती है और इसके लिए समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ कार्य कर रही है। चर्चा के दौरान योगेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मध्यप्रदेश के बहुत से जनप्रतिनिधि पार्टी में शामिल होने वाले क्योंकि कांग्रेश भाजपा में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार कोई मुद्दा नहीं है समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी। 
बसपा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दमोह। बहुजन समाज पार्टी जिला दमोह की ओर से महामहिम राज्यपाल म.प्र. भोपाल को मृतक कृष्ण भूषण अहिरवार पिता स्व. धनीराम अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी हिरदेपुर, सागर नाका दमोह को आत्महत्या हेतु प्रेरित करनेवालों के विरूद्ध हत्या का प्रकरण पंजीवद्ध करने एवं परिजन को एक करोड़ रूपये मुआबजा एवं नौकरी दिलाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग हैं कि मृतक कृष्ण भूषण अहिरवार पिता स्व. धनीराम अहिरवार हाल मुकाम निवासी हिरदेपुर, सागर नाका दमोह में सपरिवार रहता था, जिसका मूल व स्थायी निवास ग्राम बनवार, तह जबेरा जिला दमोह है।
मृतक कृष्ण भूषण 18 माह से प्रदीप वीरू बाधवानी निवासी सिंधी कैंप दमोह की कृष्णा सेल्स दुकान पर 6000 रूपये प्रतिमाह की दर से मजदूरी करना था।
मृतक कृष्ण भूषण मोटर साईकिल खरीदने की चाह में मजदूरी के पैसे कृष्णा सेल्स के मालिक प्रदीप बाघवानी के पास मजदूरी के 6000 × 18 से 108000 रूपये जमा थे। जमा राशि पैसे मांगने पर प्रदीप बाधवानी कृष्णा सेल्स ने चोरी का झूठा इल्जाम लगाने, धमकी देने के परिणामस्वरूप जातिगत प्रताड़ित से परेशान होकर दिनांक 11.05.23 को द्वारा ट्रेन से कटकर कृष्ण भूषण ने आत्महत्या कर ली। प्रदीप बाधवानी का भाई भी प्रताड़ित करता था। मृतक कुष्ण भूषण अहिरवार परिवार का मुखिया व पालन पोषण करने वाला था। कृष्ण भूषण पर माता, भाई, पत्नि व बच्चे आश्रित है अब परिवार का पालन करने वाला काई नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों मे ंजिला प्रभारी एड. अरविन्द बौद्ध, आशाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष इंजी. गोवर्धन राज, बसपा दमोह, विधानसभा प्रभारी जुगेन्द्र चौधरी दमोह, विधानसभा अध्यक्ष पथरिया भगवानदास, दमोह नीलेश अठया, भागीरथ, हटा कैलाश बौद्ध, नगर अध्यक्ष दमोह संदीप चौधरी, महासचिव नगर विनोद राज, ऋषभ नायक, सचिव लकी तंतुय, मणीशकर, कंछेदी दशोदा वाई, करन माते, बृजलाल, आशीष सारथी, रामनाथ सुरेन्द्र, संदीप हिंडोरिया, संदीप शर्मा, मनोज गोलू आदि उपस्थिति रहीं।  
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दमोह
दिनांक 26.09.2022 को आकाश गुर्जर पुत्र श्री लाल सिंह गुर्जर निवासी गोरा थाना सराय छोला जिला मुरैना से अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए बस द्वारा आगरा गया हुआ था। बस से उतरते ही उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए ले जाया गया एवं पूछताछ के दौरान 3 गोली मारकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान आकाश गुर्जर की मौत हो गई। आर्मी आजाद समाज पार्टी माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करती है कि आकाश गुर्जर की हत्या उत्तर प्रदेश पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है जिससे कि पूरे बहुजन समाज में आक्रोश है। यह कि इस घटना को घटित हुये करीबन 8 माह बीत चुके है आज दिनांक तक पीड़ित परिवार को कोई भी सहायता शासन द्वारा नहीं दी गई है। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम) आकाश गुर्जर की हत्या की सी.बी.आई. जांच करवाने एवं मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग करते है तथा पीडित परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता राशि व एक शासकीय नौकरी प्रदान की जाने की मांग करते है। 
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष नवीन बुद्ध ने कहा कि उक्त मांगे शीघ्र पूरी करने की कृपा करे, यदि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी द्वारा 12 फरवरी 2023 भोपाल जैसा माहौल बनाने मे देर नही लगेगी है। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में मांगे पूरी करने हेतु ज्ञापन सौपा गया माननीय मुख्यमंत्री जी से पुनः निवेदन करते है हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी करने की कृपा करें ज्ञापन में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे नाम भीम आर्मी जिला अध्यक्ष नवीन बौद्ध  विधानसभा अध्यक्ष राहुल अहिरवार, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष गगन बौद्ध, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार अहिरवार, जिला सचिव धर्मेंद्र, नगर महामंत्री सूरज अहिरवार, लकी अहिरवार, पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष सूरज अहिरवार, अनिल बौद्ध, ब्लॉक पटेरा ब्लॉक अध्यक्ष दीपक अहिरवार, राजेंद्र, ग्रामीण अध्यक्ष कुंडलपुर दीपक अहिरवार, राजेंद्र अहिरवार, ग्रामीण प्रवक्ता नितिन अहिरवार, मनदीप अहिरवार, अंशु अहिरवार, रितिक अहिरवार, अजय, करण, दिनेश, राधे, नरेश, अजय, रवि, रोहित, सचिन, विजय, कृष्णा, जितेंद्र, नितिन, बल्लू, मक्खन, राजा, पंकज, अरुण, अंशु, जितेंद्र, सुनील अहिरवार, आकाश, करण, बाबू, रोहित, परशु अहिरवार अन्य सैकड़ों में कार्यकर्ता मौजूद रहे साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments