Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह कटनी रोड पर डकैती की योजना बना रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यो को पन्ना पुलिस ने पकड़ा.. बैंको के बाहर रैकी करके पन्ना सतना जिले में कर चुके थे अनेक वारदात.. तीन पिस्टल, पांच कारतूस दो बाइक बरामद.. इधर बृजपुर थाना क्षेत्र से अपहृत चार बालिका दस्तयाब की गई..

अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्य वारदात के पहले पकड़े

पन्ना। मप्र में पन्ना पुलिस ने बैंकों के बाहर रहती करके चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को डकैती की योजना बनाते अर्थात वारदात को अंजाम देने के पहले पकड़ने में सफलता हासिल की है। 
आरोपियों द्वारा पन्ना जिले के गुनोर, सलेहा एवं सतना जिले मे नागौद के बैंको मे फरियादियो के साथ चोरी की वारदात को पूर्व में अंजाम दिया जा चुका था।उक्त गिरोह छोटे बच्चो को साथ मे लेकर बैंको मे रैकी करके बच्चो को बैंक के अंदर भेजकर रुपयो से भरा बैग या जेब  काट कर चोरी की वारदात को  अंजाम देते थे ।  इनके पास से तीन पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, दो  धारदार चाकू, चार मोबाईल, दो बाइक करीब डेढ़ लाख रुपये का मशरूका जप्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात रैपुरा थाना प्रभारी सुधीर वेगी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दमोह मोड़ पर बाला जी मंदिर के आगे बड़ी टेक पर  छिपकर पेट्राल पम्पो मे डकैती की योजना बना रहे है । उक्त जानकारी से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराए जाने पर एसपी धर्मराज मीणा द्वारा एएसपी आरती सिंह एवं एसडीओपी सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं थाना थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक सुधीर वेगी के नेतृत्व मे मुखविर सूचना की तस्दीक कराकर तीन पुलिस टीमों का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये । तीनो पुलिस टीमे मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँची तो पांच व्यक्ति बड़ी टेक पर झाड़ियों के पास बैठे दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। जिनको घेराबंदी कर पकड़ कर तलाशी लिये जाने पर तीन अवैध कट्टा, 05 जिन्दा कारतूस,  02 धारदार चाकू बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ किये जाने पर संदेहियों द्वारा रैपुरा के दोनो पेट्राल पम्पो मे डकैती डालने की योजना बनाना बताया गया।
आरोपियों की पहचान बैंको मे रैकी करके चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य मंगल माली, करन माली, भारत माली तीनो निवासी धोर्रा जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश, राजकिशोर अहिरवार निवासी लवकुशनगर छतरपुर एवं इन्द्रजीत अहिरवार  निवासी उमरहा थाना चंदला छतरपुर के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूँछताछ किये जाने पर आरोपियो द्वारा कुछ दिन पूर्व कस्बा गुनोर,  सलेहा सतना जिले के नागौद एवं आसपास के जिलो के बैंको मे फरियादियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना रैपुरा  में डकैती की योजना बनाने एवं अवैध शस्त्र लिये पाये जाने का अपराध क्र 91/23  कायम कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड में लिया जाकर पूँछताछ पर चोरी के अन्य मामलों में खुलासा होने की पूर्ण संभावना है। 
 उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरुण सोनी, थाना प्रभारी गुनौर विजय अहिरवार, थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरी. सुधीर वेगी, उपनिरी. अनफासुल हसन, उपनिरी.डीपी कुशवाहा, सउनि एम.एल.कोल, सउनि रामक्रष्ण पाण्डेय, , सउनि श्रीलाल राजपूत, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस थाना से प्र.आर0 लक्ष्मी यादव,अशोक सिंह रवि खरे, सुरेन्द्र असाटी, बाबु सिंह ,आर0 वीरेन्द्र ,महेन्द्र, बबलू का सराहनीय योगदान रहा है पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 05 हजार रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 थाना बृजपुर में चार अपहृत बालिका को दस्तयाब किया
पन्ना। 20.04.2023 को फरियादी ने थाना बृजपुर में रिपोर्ट किया कि फरियादी की दो बालिग व एक  नाबालिग नातिन घर से बिना बताए कही चली गई है  जो वापस नही आई कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बृजपुर पन्ना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध गुम इंसान क्रमांक 11/2023, 12/2023 पंजीकरण कर जांच में लिए गए एवं  अपराध क्रमांक 44/2023 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।
 थाना क्षेत्र के अन्य फरियादी द्वारा दिनांक 28/03/203 थाना बृजपुर में रिपोर्ट किया कि फरियादी की नाबालिग लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई है अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना बृजपुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/2023 पंजीकरण कर विवेचना में लिया गया। SP श्री धर्मराज मीना द्वारा अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया, ASP आरती सिह, SDOP कल्याणी बरकडे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह के नेतृत्व में  पुलिस टीम गठित  की गई। 
 मुखबिर सूचना के आधार पर चार अपहृत बालिकाओं को दिनांक 17/05/2023 को दस्तयाब किया गया है ।  जिसे बाद पूछताछ एवं कार्यवाही उपरांत परिजनो को सुपुर्द किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक बखत सिंह, सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह, का. सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, का प्रआर आजम खान राजेश कुमार आरक्षक सुधीर अरजरिया, विनय कुमार, बब्लू व म.आरक्षक पुनीता शर्मा, का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments