Ticker

6/recent/ticker-posts

एसडीएम गगन बिसेन ने प्रावधानों के विपरीत कालोनी निर्माण करने पर.. कृष्णा डेव्हलपर्स का रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र रद्द किया.. मेगा शिविर उपरांत एसडीएम भव्या त्रिपाठी ने समस्याएं जानी.. SP ने आरोपियों पर 87 हजार का ईनाम घोषित किया..

 कृष्णा डेव्हलपर्स का रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र निरस्त..
दमोह। अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्व गगन बिसेन ने अनावेदक पार्टनर उमेश छिरौल्या मे कृष्णा डेव्हलपर्स के द्वारा मण्प्रण् पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत कालोनी का निर्माण किया जाने के आरोप में कार्यालय द्वारा जारी रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र मण्प्रण् राजपत्र 24 दिसंबर 2014 अध्याय.02 की कंडिका.07 में वर्णित प्रावधानों के तहत रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है तथा तहसीलदार दमोह को निर्देशित किया है कि अनावेदक के विरूद्ध अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा कर कालोनी निर्माण करने में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायें एवं अनावेदक द्वारा किए गए शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को तीन दिवस के अंदर अतिक्रमण से मुक्त कराई जाकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये ।             
ज्ञातव्य है राजस्व निरीक्षकध्हल्का पटवारी मौजा सिंगपुर द्वारा इस आशय का प्रतिवेदन न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्वद्ध में प्रस्तुत किया गया कि उनके द्वारा स्थल निरीक्षण किए जाने पर पाया गया कि अनावेदक मेसर्स कृष्णा डेव्हलपर्स पार्टनर उमेश छिरौल्या निवासी सिंगपुर द्वारा ख नं 311 2 2 रकवा 1 48 हे मप्र शासन ;भू.जल में तालाब से लगकर बाऊंड्री निर्माण कर शासकीय भूमि में रकवा 0ण्10 है भूमि पर अतिक्रमण किया गया है एवं एनजीटी की गाईड लाईन एवं दमोह मास्टर प्लान के अनुसार जल संरचना के आस पास बफर दूरी में निर्माण  किये जाने का उल्लंघन किया है । 

मेगा शिविर के उपरांत एसडीएम ने लोगो की समस्याएं जानी
 दमोह। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आज एसडीएम पथरिया बेलखेड़ी में मेगा शिविर के उपरांत गांव की गलियों में घूम.घूम कर ग्राम वासियों से उनके घर में पहुंचकर हालचाल जानाए कोई समस्या तो नहीं है यह भी पूछा बुजुर्ग महिलाओं से पुरुषों से चर्चा की गांव में एक बुजुर्ग महिला से उन्होंने पूछा आपको कोई समस्या है तो बताएं पेंशन मिल रही है क्याए इसी तरह राशन मिल रहा है अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। बुजुर्ग माताजी ने कहा कि हां 600 रूपये पेंशन मुझे हर महीने मिल रही है और राशन भी मिल रहा हैए कोई समस्या नहीं है।

एसडीएम पथरिया भव्या त्रिपाठी ने बताया जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत ग्राम पंचायत के बेलखेड़ी गांव में मेगा शिविर आयोजित किया गया। इसमें सरपंच के साथ सभी ब्लॉक लेवल अधिकारी तहसीलदार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया मेगा शिविर ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गयाए यहां पर सभी के आवेदन लिए गए जिनमे से अधिकतम आवेदन कुटीर के आएए कुछ आवेदन पीएम सम्मान निधि के और कुछ बीपीएल के आवेदन आये है। इसके अलावा गांव में भ्रमण किया गया और लोगों की समस्याएं सुनी गई। उन्होंने बताया गांव में स्वच्छता के संबंध में समस्या पाई गई हैए इसके संबंध में सचिव एवं सरपंच को निर्देशित किया गया है कि इसमें आगे बढ़कर काम करें।

उन्होंने बताया आज शिविर के दौरान नामांतरण बंटवारा के आवेदन जो 15 अप्रैल तक प्राप्त हुए थेए उनको निराकृत किया गया और उनके प्रमाण पत्र आज दिए गए हैं। 12.13 जाति प्रमाण पत्र भी थे जिसमें से एक बच्चा अंकित रजक यहा उपस्थित हैए उसे जाति प्रणाम पत्र दिया गया है।
ग्राम बेलखेड़ी सरपंच उन्नति मुखरैया ने कहा मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत 2 बच्चों को गोद लिया हैए आयुष और कीर्ति इनकी देखभाल अपनी जिम्मेदारी से करूंगी। यह जो मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई जाने वाली योजना है उसमें हर सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को देखा जा रहा है और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। ग्रामीणों को शासन की योजना के बारे में बताया जा रहा है। और पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाया जा रहा है।

11 अज्ञात , 13 फरार आरोपियों पर 87 हजार का  ईनाम घोषित

 दमोह।पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने दमोह जिले के 10 प्रकरण में 24 आरोपियों पर 87 हजार रूपये रूपये यथा 05 प्रकरणों में 11 अज्ञात आरोपियों पर 40 हजार रूपये एवं 05 प्रकरणों में 13 फरार आरोपियों पर 47 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।

           पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के थाना हटा के अपराध क्रमांक 210/2023 धारा 307,324,34 के तहत चार अज्ञात व्यक्तियों पर 10 हजार रूपये, थाना पथरिया के अपराध क्रमांक 181/2023 धारा 363 ताहि. के तहत अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये, थाना बटियागढ़ के अपराध क्रमांक 132/23 धारा 302 ता.हि. के तहत अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये, थाना कोतवाली दमोह के अपराध क्रमांक 342/2023 धारा 394, 365 ता.हि. के तहत अज्ञात चार आरोपियों पर 5 हजार रूपये, अपराध क्रमांक 371/2023 धारा 307 ता.हि. 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।

इसी प्रकार थाना कोतवाली अंतर्गत अपराध क्रमांक 393/2023 धारा 302, 34 ता.हि. 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दमोह निवासी दीपक चक्रवती एवं सौरभ चक्रवर्ती पर 10-10 हजार रूपये, थाना मड़ियादो के प्रकरण क्रमांक ST.NO-141/2013 CRA/2553/2014, PROCESS-I.D -51578/2023, SECTION-394 I.P.C  के तहत जिला पन्ना निवासी न्याकम खान ऊर्फ मुफीद खान पिता मझम खान उम्र 30 वर्ष, निक्कस खान ऊर्फ अब्दुल समद ऊर्फ गुलशेर खां पिता मझम खान उम्र 40 वर्ष, डुलिया खान ऊर्फ विनोद खान पिता निक्कस खान ऊर्फ अब्दुल समद उम्र 20 साल तथा यूनिस खान पिता मझम खान ऊर्फ नूर खान उम्र 28 साल पर 5-5 हजार रूपये, थाना कोतवाली दमोह अपराध क्रमांक 211/2023 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत भूपेन्द्र ठाकुर पिता सुखलाल ठाकुर तथा रवि ठाकुर पिता सुखलाल ठाकुर निवासी फुटेरा मुहल्ला दमोह पर एक-एक हजार रूपये, थाना हिण्डोरिया के अपराध क्रमांक 98/2023 धारा 436, 34 भादवि के तहत हरिसींग पिता जगत सींग लोधी उम्र 48 वर्ष, छोटू सींग पिता हरिसींग लोधी उम्र 24 वर्ष, कीरत ऊर्फ तीरथ सींग लोधी उम्र 52 वर्ष एवं वीरसींग पिता भगवान सींग लोधी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम आमखेड़ा पर एक-एक हजार रूपये  तथा थाना पथरिया के प्रकरण क्रमांक 23/2016 अपराध क्रमांक 08/2016 धारा 323,294,506, 34 ता.हि. के तहत शरद पिता काशीराम अहिरवार उम्र 18 वर्ष निवासी डीके स्कूल वार्ड नं.-7 पर एक हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।    

 

Post a Comment

0 Comments