Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल्ली की सुप्रसिद्ध ‌अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा विराट दिव्यांग कैम्प आयोजित.. पंजीयन कराने वाले 193 दिव्यांगजन व श्रवणहीन बुजुर्ग लाभान्वित.. इधर पार्श्वनाथ महिला जैन मिलन टंडन बगीचा शाखा ने शीतल जल की प्याऊ शुरू की..

 दिव्यांगजनों व श्रवणहीनों के लिए दिव्यांग कैम्प संपन्न

दमोह। मानस भवन में दिल्ली की सुप्रसिद्ध ‌अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद  द्वारा विराट दिव्यांग कैम्प आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन पुंयार्जक मृदुला जैन व ओशो जैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया ।  
  
तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि परिषद गत 48 वर्षों से देश के अनेकों राज्यों में जरूरतमंद मानवों की सेवा सहायता कर रही है । परिषद अब तक 123 नेत्र चिकित्सा शिविर व 45 दिव्यांग कैंप लगा चुकी है । उन्होंने जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा कैम्प के आयोजन की व्यवस्था हेतु सहयोग की सराहना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन मिलन के राष्ट्रीय मंत्री कमलेन्द्र जैन ने की । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० तुलसा ठाकुर, समाजसेवी सिद्धार्थ मलैया, सुधीर सिंघई, अध्यक्ष जैन पंचायत, अतिवीर अरुण चंदेरिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष, संतोष सिंघई, पूर्व अध्यक्ष, कुंडलपुर कमेटी व वीरांगना कविता जैन, क्षेत्रीय मंत्री विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे । 

 स्वर्गीय नरेश चंद जैन की स्मृति में आआयोजित इस 46वें विराट दिव्यांग कैम्प में 193 दिव्यांगों व श्रवणहीन बुजुर्गों का पंजीकरण किया गया जिसमें से 40 कृत्रिम पैर, 12 कृत्रिम हाथ, पोलियोग्रस्त बच्चों को 20 कैलिपर्स, 7 आर्थोशूज,10 स्टिक, 10 बैसाखियां, 5 वाकर के अतिरिक्त 26 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतू चयन कर नाप लिया गया । संयोजक समकित जैन के अनुसार यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्य शाला में बनाकर 21 मई को यहीं प्रदान किए जायेंगे। 

इस अवसर पर जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा के उपाध्यक्ष दिनेश जैन चौधरी, व्यवस्था प्रभारी संजीव जैन शाकाहारी ने कहा कि कैम्प की सफलतापूर्वक व्यवस्था में जैन मिलन के सभी पदाधिकारियों ने  विशेषकर मिलन के अध्यक्ष सुधीर जैन डब्लू , मंत्री अरुण जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन मम्मा व  व्यवस्था प्रभारी राकेश जैन हरदुआ का भरपूर सहयोग मिला। इस अवसर पर तरुण मित्र परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन, रविन्द्र कुमार जैन, समकित जैन, शशांक जैन, नीलू जैन, राशि जैन, आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।
 पार्श्वनाथ महिला जैन मिलन शाखा ने प्याऊ लगाया
दमोह। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 के 58 वर्ष पूर्ण होने पर पार्श्वनाथ महिला जैन मिलन शाखा टंडन बगीचा ने भीषण गर्मी में पद्मावती हॉस्पिटल गायत्री गेट के अंदर की गली नंबर 3 में सभी मरीजों को पानी पीने की सुविधा दी।

सागर से पधारे राष्ट्रीय पदाधिकारी अतिवीर 
कमलेंद्र जैन, अतिवीर आरके जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर अरुण जैन, उपाध्यक्ष दिलेश चौधरी, अतिवीर केसी जैन, मंत्री कविता ऋषभ जैन, समाज सेवक विकल्प जैन, क्षेत्रीय संयोजिका   व शाखा प्रभारी श्रीमती अर्चना जैन की शुभकामनाओं के साथ पूर्ण हुआ। इस अवसर पर
 शाखा अध्यक्ष श्रीमती पूनम जैन, मंत्री पूजा जैन, कोषाध्यक्ष सपना जैन, श्रद्धा जैन, प्रचार मंत्री रेखा जैन, महामंत्री सुरभि जैन, उपाध्यक्ष संगीता जैन, कार्यकारिणी सदस्य विनीता, अमृता, प्रीति, निधि, पुष्पलता, कविता, सोनम, माया, बंदना, नीलम, प्रीति, भावना, ऋतु, माया, ममता, नीलू की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments