Ticker

6/recent/ticker-posts

पन्ना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते.. सात लोगों को पकड़कर दो लाख से अधिक का गांजा जब्त किया.. इधर दमोह देहात थाना पुलिस ने खनिज माफिया की अवैध खनन में लिप्त.. एक JCB तथा मुरम से भरा ट्रेक्टर किया जप्त..

 गाँजा परिवहन करते 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों/ चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमें गठित की गई हैं । इसी तारतम्य में थाना कोतवाली पन्ना में आम नागरिकों को जागरूक करने हेतु नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है ।  थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरुण कुमार सोनी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा तरफ के कुछ व्यक्ति अमानगंज रोड पन्ना में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की ब्रिकी हेतु लिये है । 
तत्काल मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की गई तो मौके पर 07 संदेही व्यक्ति मिले जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं सभी संदेही व्यक्तियों से नाम पता पूँछे गये जिनके द्वारा अपने अपने नाम पता पुलिस टीम को बताये गये पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्तियों के कब्जे से कुल 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जप्त किया जाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर जिला जेल पन्ना में दाखिल किया गया है । 
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अरूण कुमार सोनी, उनि अनफासुल हसन, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, सउनि मानसिंह, प्रआर. लक्ष्मीनारायण यादव,  म.प्र.आर. उर्मिला, रामभिखारी बागरी,  रामलखन सिंह, आर. नीलेश, वीरन यादव, सत्यनारायण अग्निहौत्री, बेटालाल पटेल एवं अन्य पुलिस स्टाफ तथा साईवर सेल टीम पन्ना से प्र.आर.  नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर.आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र राजावत, राहुल पाण्डेय का विशेष योगदान रहा ।
नाम पता आरोपीगण 
1. बब्लू महानंद पिता ईश्र महानंद उम्र 38 साल  
2. अनिरूद्ध सुना पिता विरन्ची सुना उम्र 39 साल  
3. महिमा सुना पिता अनिरूद्ध सुना उम्र 35 साल   
4. भगवान पिता अनिल कुभांर निवासीयान ग्राम उदेपुर थाना कन्टामल जिला बौध उङीसा  
5. गजेन्द्र यादव पिता प्रताप यादव उम्र 19 साल  
6. नेमाबाई यादव पति हुकुम सिंह यादव उम्र 55 साल  
7. रामकली पाल पति स्व. सुखलाल पाल निवासीयान खेजङा मंदिर के पीछे पन्ना
 
अबैध खनन करते JCB तथा ट्रेक्टर किया जप्त
दमोह  देहात थाना पुलिस ने मोके से अबैध खनन करते हुए एक JCB तथा एक मुरम से भरा ट्रेक्टर पकड़कर जप्त कर मामले मे कार्यवाही की है,  देहात थाना प्रभारी सतेंद्र सिँह ने बताया कि उप निरीक्षक अमित मिश्रा को मुखबिर से जानकारी मिली कि शहर से सटे इलाके आमचोपरा मे अबैध खनन चल रहा है..
 जिसके बाद तत्काल देहात थाना पुलिस ने मोके पर पहुंचकर अबैध खनन कर रही कैलाश यादव की JCB और एक मुरम से भरा ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर सम्बंधितो के खिलाफ एफ आई दर्ज कर ली गई है, ज्ञात हो कि प्रशासन कि नाक के लम्बे समय से आम चोपरा मे अबैध खनन का यह खेल संचालित हो रहा है, मगर दमोह का माइनिंग बिभाग और प्रशासन आँख बंद करके सुस्ती कि नींद सो रहा है, वहरहाल देहात थाना पुलिस ने अबैध खनन कर रहे वाहनों को जप्त कर सम्बंधितो के खिलाफ कार्यवाही की है..

Post a Comment

0 Comments