पटवारी को जुर्माने के साथ चार साल का कारावास
दमोह।
न्यायालय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, श्रीमती डॉ. आरती
शुक्ला पाण्डेय जिला दमोह ने तत्कालीन पटवारी मनोज राय को दोषसिद्ध पाते
हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13 में 4-4 वर्ष का सश्रम
कारावास एवं 3000-3000 रुपये का जुर्माना किया है.अभियोजन की ओर से पैरवी
विशेष लोक अभियोजक श्री अनंत सिंह ठाकुर द्वारा की गई. उन्होंने बताया कि
दिनांक 25 अक्टूबर 2016 को आवेदक निर्मल कुमार असाटी पिता दामोदर प्रसाद
असाटी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम फुटेरा तहसील बटियागढ़ जिला दमोह ने एक
हस्तलिखित शिकायत पत्र रिश्वत मांग संबंधी पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर के
समक्ष प्रस्तुत किया..
प्रस्तुत शिकायत के सत्यापन हेतु कार्यवाही के क्रम
में मांग वार्ता रिकॉर्ड की गई इसके बाद दिनाक 02 नम्बवर 2016 को रिश्वत
दी जाने वाली राशि 2000 रुपए दिए जाने हेतु आवेदक ने आवेदन पत्र प्रस्तुत
किया. आरोपी के द्वारा रिश्वत मांग किया जाना प्रथम दृष्टया पाए जाने पर
एवं आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. कार्यवाही के क्रम में विपुस्था सागर
के द्वारा ट्रैप दल का गटन किया जाकर तहसील कार्यालय बटियागढ पहुंचकर
पूर्व निर्धारित योजनानुसार आवेदक निर्मल कुमार असाटी के द्वारा आरोपी मनोज
कुमार राय को 2000 रुपए रिश्वत राशि का लेनदेन किया गया.तत्पश्चात ट्रैप
कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त पुलिस के द्वारा आरोपी से रिश्वत राशि बरामद
की गई.समस्त कार्यवाही एवं विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष
न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम दमोह के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
मामला न्यायालय में आने के बाद दस्तावेजी साक्ष्य एवं मौखिक साक्ष्य व
अभियोजन द्वारा प्रस्तुत तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा 16
मार्च 2023 को पारित निर्णय में आरोपी मनोज राय को दोषसिद्ध पाते 04 वर्ष
का सश्रम कारावास एवं 3000 रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया.
4 फरार तीन अज्ञात आरोपियों पर 40 हजार का ईनाम
दमोह। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जिले के 01 प्रकरण में 04 फरार आरोपियों पर 30 हजार रूपये एवं 3 प्रकरण में अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। थाना पथरिया के अपराध क्रमांक 122 2023 धारा 451 294 323 307 34 ताहि इजाफा धारा 302 ताहि के तहत फरार आरोपी माखन लोधी पिता मदन सींग लोधी एवं उम्मेद सींग लोधी पिता मदन सींग लोधी निवासी ग्राम हिनौता घाट पर 10.10 हजार रूपये एवं मलखान लोधी पिता मदन सींग लोधी तथा प्रहलाद सींग लोधी पिता मदन सींग लोधी निवासी ग्राम हिनौता घाट पर 05 .05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
इसी प्रकार थाना मगरौन के अपराध क्रमांक 31 23 धारा 392 ताहि के तहत फरार अज्ञात आरोपीगण पर 05 हजार रूपये अपराध क्रमांक 148 2022 धारा 363 ताहि के तहत फरार अज्ञात आरोपी पर 03 हजार रूपये तथा अपराध क्रमांक 168 22 धारा 457 380 ताहि के तहत फरार अज्ञात आरोपी पर 02 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उक्त मामलों में फरार आरोपियों एवं अज्ञात फरार आरोपियों को जो कोई उपरोक्त फरार आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकेगी ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।
इसी प्रकार थाना मगरौन के अपराध क्रमांक 31 23 धारा 392 ताहि के तहत फरार अज्ञात आरोपीगण पर 05 हजार रूपये अपराध क्रमांक 148 2022 धारा 363 ताहि के तहत फरार अज्ञात आरोपी पर 03 हजार रूपये तथा अपराध क्रमांक 168 22 धारा 457 380 ताहि के तहत फरार अज्ञात आरोपी पर 02 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उक्त मामलों में फरार आरोपियों एवं अज्ञात फरार आरोपियों को जो कोई उपरोक्त फरार आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकेगी ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।
अखिल भारतीय खेलकूद प्रति.में जीता कांस्य पदक
दमोह। दमोह वन मंडल में पदस्थ वनरक्षक भरत सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश की टीम की ओर से भाग लेकर ऑल इंडिया स्तर पर 4 100 मीटर रिले दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। विगत वर्षों में भी इनके द्वारा अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक प्राप्त किए और दमोह वन मंडल एवं दमोह जिला का नाम रोशन किया है।ज्ञातव्य है पंचकूला हरियाणा मे 10 मार्च से 14 मार्च 2023 तक आयोजित 26 भी अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें श्री ठाकुर ने यह उपलब्धि हासिल की है। श्री ठाकुर की इस उपलब्धि पर वन मंडल अधिकारी महेंद्र सिंह उईके उप वन मंडल अधिकारी रेखा पटेल परिक्षैत्र अधिकारी सलोनी अखिलेश चौरसिया सहित समस्त वन कर्मचारी साथियों द्वारा बधाई दी।
दमोह। दमोह वन मंडल में पदस्थ वनरक्षक भरत सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश की टीम की ओर से भाग लेकर ऑल इंडिया स्तर पर 4 100 मीटर रिले दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। विगत वर्षों में भी इनके द्वारा अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक प्राप्त किए और दमोह वन मंडल एवं दमोह जिला का नाम रोशन किया है।ज्ञातव्य है पंचकूला हरियाणा मे 10 मार्च से 14 मार्च 2023 तक आयोजित 26 भी अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें श्री ठाकुर ने यह उपलब्धि हासिल की है। श्री ठाकुर की इस उपलब्धि पर वन मंडल अधिकारी महेंद्र सिंह उईके उप वन मंडल अधिकारी रेखा पटेल परिक्षैत्र अधिकारी सलोनी अखिलेश चौरसिया सहित समस्त वन कर्मचारी साथियों द्वारा बधाई दी।
0 Comments