Ticker

6/recent/ticker-posts

होली पर कटनी-पवई के सीमावर्ती क्षेत्र में सजी थी जुआरियों की महफ़िल.. पुलिस की रेड कार्यवाही में पन्ना, छतरपुर, सतना जिले के 23 आरोपियो से चार लाख से अधिक नगद, 22 मोबाईल, आठ कार, एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस सहित 50 लाख से अधिक का मशरूका जब्त..

जुआ फड़ से 50 लाख 52 हजार रू का  मशरूका जप्त

पन्ना। होली की रात पवई थाना पुलिस ने एसपी श्री धर्मराज मीना के  निर्देशन में बाहरी लोगों की मौजूदगी में गुलजार जुआ फड़ पर जबरदस्त कार्रवाई की है। पवई थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हड़ा के आसपास, पवई कटनी जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित जुआ फड़ पर कारवाही जो तुम अनु. अधि. पुलिस पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्ग दर्शन  एवम  नेतृत्व में अनुभाग स्तर पर आसपास के थानो के पुलिस बल को मिलाकर पुलिस टीम का गठन किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम हड़ा के पास जाकर घेराबन्दी कर जुआं खेलते पाए गए 22 नग आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। कार्यवाही के दौरान एक आरोपी ने भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए घेराबन्दी कर मझगुवाँ मोड़ के पास पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। उक्त आरोपी एंव उसकी कार की तलाशी लिए जाने पर कार से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए । 

पुलिस द्वारा आरोपीगणो के विरुध्द जुंआ एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत थाना पवई मे पृथक-पृथक कार्यवाही कर अपराध क्र. 69/23 एवं अपराध क्र. 72/23 का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपियों के नाम फारुख उर्फ वीरू खान निवासी खजुराहो प्रसुन्न तिवारी देवरा थाना सिमरिया, अंकित यादव पिपरवाहा थाना अमानगंज, अशोक कुशवाहा ग्राम जमुनी पवई, कृष्णप्रताप उर्फ मोनू ठाकुर पवई, नीरज जैन सलेहा, रमेश गुप्ता सलेहा, अरविन्द राजपूत सिमराबुर्द थाना पवई, उमेश बागरी पवई, विवेक बागरी पवई, मो. गालिब अमानगंज गोविन्द गुप्ता नयागाँव सलेहा, देवराज सिंह रामपुर पवई, पुष्पेन्द्र बागरी मगरपुरा हाल निवासी मडैयन थाना पवई, सतेन्द्र रावत ग्राम नेगुवा थाना जसो जिला सतना, कौशल दुबे सुगरहा थाना गुनौर, रनेश श्रीवास्तव पवई, रामेश्वर नगायच पवई, जीतेन्द्र कुमार रेले हिनौती थाना अमानगंज, धीरज जैन सलेहा, कमाल खान खजुराहो, रफीक खान राजनगर, बबलू उर्फ सुनील खटीक राजनगर जिला छतरपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जप्त सामग्री आरोपियों के पास एवं फङ से नगद 04 लाख 22  हजार रूपए जप्त किया गया व 22 मोबाईल कीमती करीब 2,20,000 रूपए एवं 08 लग्जरी चार-पहिया वाहन (एक स्विफ्ट डिजार कार, एक वेन्यू कार, एक स्कॉरपियो, एक अल्टो कार, एक बुलेरो कार, एक स्विफ्ट कार, एक टाटा अल्ट्रोज कार, एक अर्टिगा कार) कीमती करीब 44,00000 रूपए  के जप्त किये गये एवं एक 315 बोर का देशी कट्टा एंव 02 जिन्दा कारतूस कीमती करीब 10000 रूपए इस प्रकार  कुल मशरूका 50 लाख 52 हजार  रूपए का जप्त किया  गया। 

सराहनीय योगदान उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनवानी उनि0 जगमोहन सिहं, सउनि0 जगदीश सिहं , रंजीत कुजूर, सायबर सेल से प्र0आर0 नीरज रैकवार, ,मोहन मौर्य,अजयमिश्रा,अमृत तोमर,विश्वनाथ, गनेश सिंह, मुकेश शर्मा, अनिल गर्ग, आर0  रंजीत सिंह, श्यामसुन्दर एवं सायबर  सेल पन्ना का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।


Post a Comment

0 Comments