Ticker

6/recent/ticker-posts

त्रय आचार्य संघ के सानिध्य में श्री सिद्धचक्र विधान घट यात्रा आज, पूर्व वित्त मंत्री करेंगे ध्वजारोहण.. मुनिश्री विजयेश सागर का दीक्षा दिवस मनाया.. पलंदी मंदिर में वेदी प्रतिष्ठा वर्षगांठ, टंडन बगीचा जैन मंदिर में मूलनायक प्रतिमा की अगवानी..

 त्रय आचार्य संघ के सानिध्य में श्री सिद्धचक्र विधान

 दमोह। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में 27 फरवरी से 7 मार्च तक पूज्य गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के शिष्य तीन आचार्यों के पावन सानिध्य में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुभारंभ बेला में 27 फरवरी को प्रातः जैन धर्मशाला से घट यात्रा उपरांत ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होगा। जैन धर्मशाला में विराजमान आचार्यश्री विभव सागर, आचार्य श्रीविनम्र सागर एवं आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज के ससंघ पावन सानिध्य में आयोजित होने जा रहे विधान की प्रारंभिक बेला में सोमवार प्रातः ठीक 7:30 बजे नन्हे मंदिर जी से घट यात्रा निकाली जावेगी। जो सिटी नल, पुराना थाना, टाकीज, सराफा, घण्टाघर,  पलन्दी मन्दिर, धगट चौराहा से जैन धर्म शाला पहुचकर संपन्न होगी। यहां पर मंडप सिद्धि उपरांत ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होगा। ध्वजारोहण पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया एवं कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंघई करेंगे। विधान के पुण्य अर्जक श्रेयांश लहरी परिवार ने सभी से आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य अर्जन करने की अपील की है  मंदिर समिति के अध्यक्ष गिरीश नायक, महामंत्री चक्रेश सराफ, आयोजन प्रभारी राजेश हिनोती ने सभी माताओं बहनों से पीली साड़ी पहन कर कलश ले घट यात्रा में शामिल होने की अपील की है।
मुनि श्री विजयेश सागर का दीक्षा दिवस मनाया..
श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में आचार्य सूरी गच्छा चार्य श्री विराग सागर जी के सुयोग्य शिष्य आचार्य विहर्ष सागर के शिष्य 108 मुनि श्री बिजयेश सागर जी महाराज का 12वा दीक्षा दिवस तीन आचार्यों के सानिध्य में मनाया गया। 
आचार्य श्री वैभव सागर जी ने शुभ कामना के साथ शुभ आशीष प्रदान किया। आचार्य श्री विहर्श ने शब्दों की पुष्पांजलि अर्पित की। तुम तो दरिया हो तुम्हें अपना हुनर मालूम हो कदम तो आगे बढ़ाओ रास्ता अपने आप मिल जाएगा। आचार्य श्री विनम्र सागर ने कहा कि जीवन शुभ मंगलमय हो। बाहर से पधारे नीरज जैन ग्वालियर राजू कार्तिक गुड़गांव ने पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य अर्जित किया। शास्त्र भेंट नीरज ग्वालियर एवं अरिहंत जैन द्वारा किया गया।
प्रातः कालीन बेला में श्री 1008 चंद्रप्रभु भगवान का निर्वाण लाडू महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, संजीव शाकाहारी, राजकुमार पुजारी सहित सभी मंदिरों के आसामीयों ने अपनी सहभागिता दर्ज कर पुण्य अर्जन किया।
पलंदी मंदिर में वेदी प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर मस्तकाभिषेक
दमोह नगर के श्री दिगंबर जैन पलंदी मंदिर में मूल नायक भगवान महावीर स्वामी वेदी प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर मस्तकाभिषेक का आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर पर आचार्य 108 श्री विभव सागर जी महाराज के संघस्थ द्वय मुनिराजों का सानिध्य सभी को प्राप्त हुआ। भक्तजनो ने बोली लगाकर मुनिश्री के मुखार विंद से शान्तिधारा संपन्न की।
इस अवसर पर सभी को मंगल प्रवचन का लाभ भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में पलंदी मंदिरजी के पदाधिकारियों, आसामियों सहित बड़ी संख्या में श्रावकजनों की मौजूदगी रही।
टंडन बगीचा जैन मंदिर में मूलनायक प्रतिमा की अगवानी
दमोह नगर के नवीन जिनालय टंडन बगीचा जैन मंदिर में मूल नायक श्री 1008 चिंतामणि पारसनाथ भगवान की सहस्त्रफणी मूर्ति का रविवार को मंगल आगमन हुआ।

 इस अवसर पर गायत्री गेट के पास पहुचकर मंदिर पदाधिकारियों, आसामियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने अगवानी करके धर्म लाभ अर्जित किया। 

Post a Comment

0 Comments