Ticker

6/recent/ticker-posts

विरागोदय महामहोत्सव में चौदहवें दिन.. एकलव्य विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पूज्य गणाचार्य विराग सागर जी के मंगल सानिध्य में.. शोध प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न.. देश के अनेक विद्वान और शोधार्थी हुए शामिल.. इधर आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी का गिरार तीर्थ की ओर विहार

 विरागोदय महामहोत्सव शोध प्रतिभा सम्मान समारोह  

दमोह। विरागोदय तीर्थ धाम महामहोत्सव के अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पूज्य गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में श्रमणी आर्यिका विरम्याश्री माता जी एवं श्रमणी आर्यिका विसंयोजना श्री माताजी के  निर्देशन में पूज्य श्री के आशीर्वाद से आज दिनांक 14 फरवरी को विरागोदय तीर्थ पथरिया में शोध प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन हुआ जिसका की अध्यक्षता एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया जी ने की। 


इस कार्यक्रम में देश के अनेक गणमान्य लोग  एवं अनेक विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर एवं शोधार्थी पधारे। एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया ने सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया। विरागोदय समिति एवं गुरु माँ परिवार, मामा का बजारा ग्वालियर ने सभी का सम्मान किया। कार्यक्रम में आचार्य गोपाल दास बरैया संस्कृत महाविद्यालय मुरैना के प्राचार्य हरिश्चन्द्र जैन शास्त्री, आदरणीय लोकेश खरे, समन्वयक हिंदी राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल, डॉ आशीष कुमार जैन, संस्कृत विभाग एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह, डॉ अभिषेक कुमार जैन, हिंदी विभागाध्यक्ष एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह, संचालन डॉ आशीष कुमार जैन,  (बम्होरी) जैन और प्राकृत अध्ययन विभाग एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह ने किया।

इस कार्यक्रम में ग्वालियर डॉ वीरेंद्र जैन, डॉ अल्पना जैन ग्वालियर, डॉ प्रफुल्ल जैन, मथुरा, डॉ योगेश जैन, भोपाल, डॉ महेंद्र कुमार जैन मनुज, डॉ भारती जैन भोपाल, डॉ रचना जैन, सागर, डॉ श्वेता जैन भोपाल नीतू जैन लाडनूं, डॉ मनीषा जैन, लाडनूं, ब्र मंजू जोहरी, डॉक्टर अभिलाषा जैन सागर, डॉ रामनरेश जैन दमोह, डॉ प्रदीप जैन दमोह, डॉक्टर अभिषेक जैन विदिशा, डॉ सुरभि जैन सतना,


डॉ किरण जैन सागर, श्री प्राचार्य राजेश जैन भिंड, श्री राखी जैन बामोर, डॉ ब्रह्मचारी समता दीदी इंदौर, निलेश कुमार जैन कुम्हारी, डॉ मनोज जैन निर्लिप्त अलीगढ़,  डॉ सुदेश वाला जबलपुर, डॉक्टर वीरचंद्र जैन, उदयपुर, श्रीमती रीना जैन, उदयपुर, सचिन जैन, टीकमगढ़, सुबोध जैन मारौरा, इंदौर, ऋषभ जैन ललितपुर, सरिता जैन सागर , डॉ निखिल चौरसिया, अर्चना जैन वरायठा, डॉ धन्यकुमार जैन खुरई, अंकित जैन उदयपुर आदि सभी का शोध प्रबंध लेखन हेतु सम्मान किया गया एवं विरागोदय समिति के महामंत्री सत्यपाल जैन श्रमण, राजेश जैन रज्जन रायपुर एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का विहार
आज दिनांक 14 फरवरी 2023 को आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के संघ का विहार गिरार तीर्थ की ओर हो चुका है

Post a Comment

0 Comments