Ticker

6/recent/ticker-posts

बदमाशों को संघ के स्वयं सेवक भाजपा के पार्षद प्रत्याशी रहे युवा नेता के सूने घर में चोरी करना मंहगा पड़ा.. कोतवाली पुलिस ने चौबीस घंटे में तीन आरोपियों को पकड़कर.. एक लाख के गहने तथा डेढ़ लाख की नगदी बरामद करके बाहवाही लूटी..

 भाजपा नेता के घर हुई चोरी का 24 घन्टे में खुलासा

दमोह। नगर पालिका चुनाव में भाजपा पार्षद प्रत्याशी रहे सचिन लकी गांगरा के सूने घर में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पता लगाकर 24 घंटे में माल बरामद करके गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल की है। चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि दो नौकर और उनका एक साथ ही निकला है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि घर के भेदी नेे ही लंका ढाई थी।


सोमवार शाम को कोतवाली  में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए प्रभारी सीएसपी भावना दांगी ने बताया गया कि 28 जनवरी को भा.ज.पा नेता लकी उर्फ सचिन पिता संजय गांगरा के घर में अज्ञात चोरों द्वारा सोने चाँदी के आभूषण एवं नगदी रुपये की गई थी। जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली में मार्गदर्शन में चोरो की धरपकड़ व चोरी किये गये चांदी के आभूषण एवं नगदी की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सी.सी.टी.व्ही फुटेज एवं सायबर सेल की मदद से 03 संदेहियों को पकड़कर एवं चोरी के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उनके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया एवं उनके पास से चोरी गये सोने चाँदी के आभूषण एवं नगदी प्राप्त किया। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरष्कृत करने की घोषणा की है।
पकड़े गए आरोपी रामकुमार पिता मुकेश रजक उम्र 20 निवासी श्रीवास्तव कालोनी दमोह, धर्मेंद्र पिता मुरारी पटेल उम्र 20 साल निवासी गुंजी थाना हिण्डोरिया, सोनू उर्फ खेतसींग पिता गनेश सींग लोधी उम्र 19 साल नि. बडयाऊ थाना नोहटा से जपत मशरूका लगभग 01 लाख रूपये के सोने-चांदी के आभूषण एवं 150000/- रूपये नगद बरामद किये गए है। साहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों में थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत, ज्ञाने गोविद सिंह, सउनि उषा, प्र.आर. राकेश आठ्या ( सायबर सेल ), प्र. आर. अनिल गौतम आरक्षक नवीन आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक योगेन्द्र आरक्षक ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments