बटियागढ़ को नगर परिषद बनाने दिया ज्ञापन
दमोह।
बटियागढ़ ग्राम के लोगों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम के नाम
ज्ञापन सौप गया जिसमें मुख्य रूप से बटियागढ़ को नगर परिषद बनाए
जाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद का नया भवन बटियागढ़ में बनाये
जाने, महाविद्यालय में सभी विषयों को उपलब्ध कराने,पानी की नई टंकी
बनाने,पंचमनगर बांध का पानी बटियागढ़ की जुड़ी नदी में छोड़ने,सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, बटियागढ़ में सी एम राइज
स्कूल खोलने की माग को लेकर हजारों की संख्या में लोग तहसील पहुचे। जिसमे
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रितिनिधी गौरव पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष
प्रितिनिधी प धर्मेंद कटारे, जिला पंचायत सदस्य राव बृजेन्द्र सिह, जनपद
सदस्य बटियागढ़ अमज़द खान, जनपद सदस्य खडेरी जितेंद्र सिंह, बटियागढ़ सरपँच करन
सिंह सहित हजारो की संख्या में महिला पुरषों की उपस्थिति रही।
राहुल सिंह की कावड़ पदयात्रा का रात्रि विश्राम हथनी
दमोह।
कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राहुल सिंह की बरमान घाट से मां नर्मदा
के पूजन अर्चन चुनरी समर्पण से प्रारंभ हुई छटवी कावड़ संकल्प पदयात्रा
जारी है। पांच दिवसीय कांवड़ यात्रा के चौथे दिन राहुल सिंह की संकल्प
कावड़ यात्रा विधानसभा दमोह के अंतर्गत ग्राम कांकर, सलैया, बजरंगढ़, सगोनी,
टोरी, अर्थखेड़ा, हरदुआ आदि ग्रामों में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत
किया गया। राजा पटना में समस्त कावड़ यात्रियों के साथ भोजन उपरांत ग्राम
बड़याउ तिगड्डा होते हुए जोरतला, पिपरिया होकर शाम को पदयात्रा ग्राम हथनी
पहुंची । जहा समस्त कावड़ यात्रियों के साथ कांवड़ यात्रा का रात्रि
विश्राम हुआ।

कैबिनेट मंत्री माननीय श्री राहुल सिंह जी (भैया) की
चतुर्थ दिवस की संकल्प कावड़ यात्रा का समस्त ग्रामवासियों द्वारा पिपरिया,
हथनी में हुआ भव्य स्वागत व समस्त कावड़ यात्रियों के साथ रात्रि विश्राम
एवं भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। भाजपा
जिला महामंत्री गोपाल पटेल, पार्षद यशपाल
सिंह राजपूत, सदगवां पथरिया मंडल अध्यक्ष महेश पटेल, भाजपा
दीनदयाल मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, पार्षद धीरज घारू,
युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, मनीष सोनी, रामकुमार अहिरवार जी सहित पार्टी के जेस्ट-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ एवं
पदाधिकारीयों ने यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित किया।बसंत पंचमी की पूर्व बेला में पदयात्रा भगवान जागेश्वर नाथ के
धाम बांदकपुर पहुंचेगी। बुधवार शाम तक कावड़ यात्रा के बांदकपुर पहुंचने
की संभावना है।
सांसद खेल कप 2023 का शुभारम्भदमोह। सांसद खेल कप 2023 का शुभारंभ जिला मुख्यालय के स्थानीय तहसील ग्राउंड
परिसर में मंगलवार को किया गया पर इस आयोजन में दमोह लोकसभा की 8 टीमों ने
हिस्सा लिया है प्रथम दिवस 2 लीग मैच खेले गए जिसमें पहला मैच रहली एव
पथरिया के बीच सम्पन्न हुआ जिसमें रहली विधानसभा की टीम ने 13 रनों से जीत
दर्ज की जिसमें पुष्पेंद्र मैन ऑफ द मैच रहे बही दूसरा मैच बंडा एव
बड़ामलहरा के बीच खेला गया जिसमे बड़ामलहरा ने 22 रनों से जीत दर्ज की जिसमें
मेंन ऑफ द मेच लोकेन्द्र रहे। आयोजन के शुभारंभ में
भाजपा जिला महामंत्री गोपाल पटेल, सतीश तिवारी, रामेस्वर चोधरी, सांसद
प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक गोस्वामी, दीनदयाल नगर
मण्डल अध्यक्ष कृष्णा राज, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव, पार्षद
यशपाल ठाकुर,भाजपा नेता अनुपम सोनी, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक जुगल
अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर, दीपक मिश्रा युवा
मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष राजुल चौराहा, राकेश लोधी के साथ भाजपा
कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत 26 जनवरी से
दमोह।
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में हटा विभानसभा क्षेत्र के पटेरा,
कुम्हारी का सघन दौरा करते हुए नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन
ने वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ मंडलम सेक्टर अध्यक्ष समेत कांग्रेस
कार्यकर्ताओं की बैठक करते हुए कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर अखिल
भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी
संजय कपूर का दमोह आगमन हो रहा है। वह दोपहर 2 बजे पटेरा एवं कुम्हारी से
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत आमजनता से मिल करेगें साथ ही कांग्रेस
कार्यकर्ताओं से बूथ सशक्तिकरण और आगामी चुनाव की रणनीति पर भी विस्तार से
चर्चा करेगें। सतीश जैन, भगवान दास चौधरी, तिलक सींग, वीरेन्द्र दवे, हेमंत
पटेल, देवेन्द्र ताम्रकार, प्रदीप पटेल, छोटू बिदौल्या, पवन पालीवाल, भरत
ताम्रकार, भीम नामदेव, वीरेन्द्र ताम्रकार ने भी उपस्थित कांग्रेस
कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 51 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त
करने का लक्ष्य निर्धारित किया है इसके लिये प्रत्येक पोलिंग केन्द्र पर
सतत निगरानी कर कमलनाथ जी द्वारा पूर्व के घोषणा पत्र जिनमें बिजली,
किसानों की कर्जमाफी युवाओं को रोजगार महिलाओं की सुरक्षा संबंधी घोषणाओं
से अवगत कराये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रतनसींग, देवी सींग, जय सेठ,
राजकुमार यादव, बलीराम, प्रदीप राय, लखन राय, चिन्तामन यादव, सुरेन्द्र
हजूरी, अर्जुन सींग सहित अनेकों कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
0 Comments