Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह अधिवक्ता संघ ने दिया बुन्देलखंड राज्य निर्णय को समर्थन.. भारतीय जनता पार्टी मोर्चो एवं प्रकोष्ठों के जिला प्रभारी घोषित.. स्थापना दिवस पर रंगोली सजा दीपक जलाओ प्रतियोगिता.. गोली मारकर पत्नी की हत्या आरोपी जंगलो से गिरफ्तार.. ट्रक के पीछे के टायर पैरों पर चढने से मासूम गंभीर..

अधिवक्ता संघ ने दिया बुन्देलखंड राज्य निर्णय को समर्थन
दमोह। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन काफी लंबे समय से चल रहा है। राज्य निर्माण के पक्ष में जब से आंदोलन प्रारम्भ हुआ था दमोह के अधिवक्ताओं एव जन सामान्य ने सदैव बढ़ चढ़ कर साथ दिया है। दमोह अधिवक्ता संघ का मानना है कि की बिना राज्य बने इस क्षेत्र का विकास हो पाना संभव नही है क्योंकि क्षेत्र को दो राज्यो में बांट दिया गया है। 

 दमोह अधिवक्ता संघ की ओर से बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के जुझारू संघर्ष को देख कर आ समर्थन पत्र सौंपा। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय को समर्थन पत्र सौपते हुए दमोह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश मेहता ने कहा कि दमोह के अधिवक्ताओं की भावना है कि शीघ्र बुन्देलखंड राज्य का निर्माण हो जाना चाहिए। बड़ी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं में उत्साहपूर्वक राज्य निर्माण के पक्ष में नारे लगाए। दमोह अधिवक्ता संघ के बाद अब मध्यप्रदेश के समस्त अधिवक्ता संघो में राज्य निर्माण के समर्थन में प्रस्ताव पारित करवाये जायेगे। दमोह अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मुकेश पांडे, अधिवक्ता वीरेंद्र जी, नितिन मिश्रा, लखन चौरहा, सौरव अयाची, मदन जैन, चक्रेश मिश्रा, श्रीमती संध्या खरे, अवधेश दुबे, इरफान उस्मानी आदि अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

स्थापना दिवस पर रंगोली सजा दीपक जलाओ प्रतियोगिता
दमोह। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर रानी अवंती बाई एवं तीन मूर्ति स्थल की प्रतिमाओ के समक्ष 67 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इस मौके पर विधायक हटा पीएल तंतुवाय एवं विधायक जबेरा धर्मेंद्र सिंह लोधीए सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाजए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेलए यशपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे। इसी प्रकार शाम के समय रंगोली सजाव एवं दीपक जलाओ कार्यक्रम में  कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य महाराणा प्रताप चौक कार्यक्रम में शामिल हुए।

 घंटाघर पर महात्मा गांधी प्रतिमा के समीप अध्यक्ष नगर पालिका मंजू राय सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल दीप प्रज्ज्वलन प्रोग्राम मैं सम्मलित हुये। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में नगर के विभिन्न स्थानों पर भी दीप प्रज्वलन किया गया इस मौके पर जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी मोर्चो एवं प्रकोष्ठों के जिला प्रभारी घोषित                         

दमोह। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने  संभागीय प्रभारी चौधरी मुकेश चतुर्वेदी एवं जिला प्रभारी डॉ अभिलाष पांडेय की सहमति से  मोर्चो और प्रकोष्ठों के जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं। अनुसूचित जाति मोर्चा प्रभारी बृज भूषण गर्ग, किसान मोर्चा प्रभारी रूपेश सेन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रभारी अमित बजाज, महिला मोर्चा प्रभारी उमादेवी खटीक, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी गोपाल पटेल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा रामेश्वर चौधरी, युवा मोर्चा प्रभारी सतीश तिवारी को नियुक्त किया गया है। 
इसी तरह विधि प्रकोष्‍ठ के प्रभारी एड रामलाल उपाध्‍याय, बुद्विजीवी प्रकोष्‍ठ प्रभारी संजय सेन व्‍यावसायिक प्रकोष्‍ठ प्रभारी बृजभूषण गर्ग, चिकित्‍सा प्रकोष्‍ठ प्रभारी महेंद्र जैन, सहकारिता प्रकोष्‍ठ प्रभारी रूपेश सेन, पूर्व सैनिक प्रकोष्‍ठ प्रभारी सतीश तिवारी, सांस्‍कृतिक प्रकोष्‍ठ प्रभारी चंद्रभान पटैल, बुनकर ग्रामीण विकास प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, शिक्षक प्रकोष्‍ठ प्रभारी अमित बजाज, मछुआरा प्रकोष्‍ठ प्रभारी डॉ उत्‍तम सिंह, व्‍यापारी प्रकोष्‍ठ प्रभारी दीपक उपाध्‍याय, अंतोदय प्रकोष्‍ठ प्रभारी सुरेश पटैल, झुग्‍गी झोपडी प्रकोष्‍ठ प्रभारी विनोद राय, खेल प्रकोष्‍ठ प्रभारी संजय यादव, स्‍थानीय निकाय प्रकोष्‍ठ प्रभारी गोपाल पटैल, स्‍वयं सेवी संस्‍थायें प्रकोष्‍ठ रामेश्‍वर चौधरी, आई;टी;एवं सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद उपाध्‍याय को नियुक्‍त किया गया है।

 गोली मारकर पत्नी की हत्याआरोपी जंगलो से गिरफ्तार

दमोह। नोहटा थाना क्षेत्र की बनवार पुलिस चौकी के गांव गोलापट्टी एक पति ने पारिवारिक विवाद के चलते स्वयं के द्वारा बनाई हुई बंदूक से पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया घटना को अंजाम देकर आरोपी पति घटनास्थल से जंगलों में फरार हो गया था. जिसकी तलाश में नोहटा थाना व बनवार पुलिस चौकी पुलिस के साथ साथ सीमावर्ती थाना क्षेत्रों की पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही
 जिसके चलते  नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान एवं बनवार चौकी प्रभारी हमराह स्टाफ ने आरोपी पति कमलेश आदिवासी को भारतलोई  के जंगल थाना पटेरा हिरासत में लेकर बंदूक बनाने वाली सामग्री को जब्त कर लिया हैइस हत्याकांड की गुत्थी आरोपी पति की गिरफ्तारी के साथ नोहटा पुलिस ने तीन दिन में सुलझा ली।
 
 ट्रक के पीछे के टायर पैरों पर चढने से मासूम गंभीर
 दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर गुरुवार को मिनी ट्रक से मासूम के पैरों पर टायर चढने से गंभीर अवस्था में 108 से जबेरा ले जाया गया जहा उसका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह से जबलपुर जा रहे गाड़ी क्रमांक UP80 GT3161 ने सिंग्रामपुर के टगरा मोहल्ला मे  अपने पिता के साथ गाय छोड़ने जा रहे बच्चे को पीछे से टक्कर मार दी।
जिसे गंभीर अवस्था में जबेरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पारस मणि चक्रवर्ती उम्र 7 वर्ष पिता सुरेंद्र चक्रवर्ती  गाय छोड़ने जा रहा था तभी पीछे से ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिंग्रामपुर चोकी प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने घायल बच्चे को उपचार के लिए 108 कि  मदद से जबेरा पुहचाया  ट्रक चालक को हिरासत मे लेकर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।
 

Post a Comment

0 Comments