Ticker

6/recent/ticker-posts

10 वीं एवं 12 वीं की टाप टेन छात्राए 10-10 हजार रू की अनुदान राशि से सम्मानित.. 66 वीं राज्य फुटबॉल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ.. राज्य स्तरीय बाल मोगली उत्सव में दमोह मोगली दल की सहभागिता.. चार संभाग के बिजली उपभोक्ताओं को अब व्हाट्सएप पर मिलेंगे बिल

10 वीं एवं 12 वीं की टाप टेन छात्राओं का सम्मान
दमोह।  आज बहुत ही शुभ दिन हैए मेरी भी एक बेटी है। हम सभी यही मानते हैं बेटियां बेटो से भी ज्यादा अपने घर का नाम रोशन करती हैं। देखा जाये तो कोई भी बोर्ड एग्जाम हो उसमें लड़कियों का प्रतिशत लड़कों से अधिक रहता है और यह रुझान लगातार रहता है। क्योंकि बच्चियों की पढ़ने की इच्छा रहती है उनके अंदर पढ़ने का जज्बा रहता है और मेहनत करने इच्छा रहती है। 

इस आशय के विचार कलेक्टर एसण् कृष्ण चैतन्य ने आज वन स्टाप सेंटर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बालिकाओं के सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस मौके पर कलेक्टर श्री चैतन्य ने जिले में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में प्रथम 10.10 स्थानों पर उत्तीर्ण हुई बालिकाओं का सम्मान किया।

 उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी माता.पिता से आग्रह करते हुये कहा कि कोई भी बेटी और आगे पढ़ने की कोशिश कर रही है तो जितना हम से हो सके उतना हमें सहयोग करना चाहिए और जब तक बेटियां पढ़ना चाहती है तब तक हमें उनका सहयोग करना चाहिये। आज के समय में बहुत ज्यादा परिवर्तन हो गया है लेकिन हम लोगों को यही उम्मीद है कि और इसमें एक समान शर्त और सामान स्तर पर महिलाओं को पुरुषों से और आगे आना चाहिए। अभी कुछ बेटियो को सम्मानित किया जा रहा है इसी तरह अगली बार और ज्यादा से ज्यादा बेटियो को सम्मानित करने का मौका हमे मिले और अधिक से अधिक बेटियो को का पढ़ाई.लिखाई पर अच्छा काम हो ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य बालिकाओं के प्रति भेदभाव एवं लिंग निर्धारण परीक्षण कि कुरीति को खत्म करना लड़कियों के अस्तित्व एवं उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में लड़कियों कि भागीदारी सुरक्षित करना है। लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा अतिथियों को स्‍मृति चिन्ह भेट कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
 कार्यक्रम में कक्षा 10 वी में उत्तीर्ण प्रथम 10 स्थानों पर रही बालिकाओं में  क्रमशः भूमिका अहिरवारए माही राजूपत हर्षिता तिवारी कृतिका जैन प्रगति विश्वकर्मा श्रेया सुहाने अंजो कुर्मी माधवी विश्वकर्मा आशिया बी एवं शिवानी पटेल साथ ही साथ कक्षा 12 वी में उत्तीर्ण प्रथम 10 स्थानों पर रही बालिकाओं में क्रमशः आयुशी शुक्ला नेहा उपाध्याय सिद्धी श्रीवास्तव नेहा साहू पूजा गौतम दामिनी साहू तनिष्का जैन चांदनी पटेल सना बानो एवं कामिनी पटेल बालिकाओं को 10 हजार रूपये प्रति बालिका अतिरिक्त अनुदान राशि से सम्मानित किया गया। बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर बच्चों के संरक्षण एवं अधिकारों को संरक्षित करने हेतु कलेक्टर श्री चैतन्य एवं उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रतिभागियों द्वारा हस्ताक्षर कर शपथ ग्रहण की गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तवए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रदीप कुमार राय जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा एवं सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास संजीव कुमार मिश्रा समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक महिला बाल विकास एपीसी मोहन राय शिक्षा विभाग कुमुद कुरेरिया दिनेश विश्वकर्मा सचिन गोस्वामी एवं लायंस क्लब दमोह से निंशात चौरसिया राजेन्द्र अग्रवाल सुशील गुप्ता आदि उपस्थित रहे।  संचालन वीरेन्द्र जैन द्वारा तथा आभार श्रेयस रावत द्वारा किया गया।

66 वीं फुटबॉल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ
दमोह। आज बहुत ही अच्छा मौका है अपना हुनर दिखाने और इसको और आगे ले जाने के प्रयास करने का। स्पोर्ट्स हमें सिखाता है कि हार को कैसे लेना है तो यही अपेक्षा की जाती है कि जितने भी बच्चे उपस्थित हैं यह 4 दिन बहुत अच्छे से अच्छी स्किल के साथ पूरे गेम खेलेंगे और दमोह के आसपास जितने भी जगह है यहां देख कर बुंदेलखंड का जो एंट्री प्वाइंट बोला जाता हैं दमोह कोए इसके बारे में भी पूरी जानकारी लेकर जाएंगे।

सभी लोग इसको बहुत इंजॉय करें खेल भावना के साथ ही सभी खिलाड़ी खेले हैं यही अपेक्षा सभी से की जाती है। इस आशय के विचार कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने आज उत्कृष्ठ विद्यालय के मैदान में मध्य प्रदेश की 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता फुटबॉल का शुभारंभ करते हुये व्यक्त किये। आजादी का अमृत महोत्सव में यह फुटबॉल 23 से 26 नम्बवर तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन उपरांत ध्वाजारोहण के बाद राष्ट्र गान कर किया गया।
इसमें आदिवासी विकासए उज्जैन संभाग नर्मदापुरम संभाग ग्वालियर संभाग जबलपुर संभाग रीवा संभाग इंदौर संभाग सागर संभाग से आए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। स्वागत भाषण डॉ आलोक सोनवलकर ने तथा कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा डीपीएस आनंद कुमार मौजूद रहे। उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में शुरू हुए फुटबॉल टूर्नामेंट से खिलाड़ी छात्रों की रैली प्रारंभ हुई जो विभिन्न मार्गो से होकर पुनः उत्कृष्ट ग्राउंड में पहुंची।  

मोगली उत्सव में दमोह मोगली दल की सहभागिता
दमोह। प्रियदर्शनी इंदिरा नेशनल पार्क पेंच टुरिया सिवनी में दमोह के 6 सदस्यीय मोगली दल ने मास्टर ट्रेनर एवम् जिला नोडल अधिकारी मोहन राय के नेतृत्व में नैंसी साहू उत्कृष्ट विद्यालय हटा रोहित लोधी मॉडल हटा राहुल पटेल माध्यमिक शाला खिरिया छक्का कुमकुम नामदेव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया माध्यमिक शाला मारा के माध्यमिक शिक्षक रेखा सिंह मार्गदर्शी शिक्षिका ने भाग लिया।दमोह के दल ने पहले दिन जंगल सफारी दूसरे दिन नेचर ट्रेल तथा तीसरे दिन ट्रेजर हंट में भाग लिया। ट्रेजर हंट में दमोह के दल ने 8 में से 2 पहेलियों का निराकरण किया तथा चर्चाओं में भाग लेकर ओवर आल चेम्पियन शिप हासिल की। प्रति दिन दोपहर 02 बजे से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें चित्र कलाए जैव विविधता मुहावरे कहावत लिखना जैव विविधता आधारित विविन्न वस्तुओ को पहचानना वाक्यों में जैवविविधता शब्द ढूंढना मोगली समाचार लिखना गीत संगीत के कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें दमोह दल ने सराहनीय सहभागिता निभाई।

इप्को द्वारा कनिष्ठ वरिष्ठ वर्ग एवं शिक्षकों के लिए प्रश्न मंच प्रतियोगिता समन्वयक अनिल पाटिल दिलीप चक्रवर्ती ने संचालित की। विजेता दल को प्रशस्ति पत्र वा पुरुस्कार कलेक्टर सिवनी राहुल दास फटिंग सांसद बालाघाट डॉ ढाल सिंह बिसेन विधायक सिवनी दिनेश राय मुनमुन विधायक कुरई जिला पंचायत सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि के द्वारा दिए गए। शिक्षक दल दमोह को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। दमोह दल की सदस्य नैंसी साहू ने शहीद स्मारक पर शहीदों को समर्पित अपने गीत से सभी को मंत्रमुग्ध किया। वन विभाग द्वारा वन रक्षक वन वन्य जीव संबंधी फिल्म प्रदर्शन की गई तथा वन अधिकारियों से रूबरू कराकर वन सेवा संबंधी छात्रों की जिज्ञासा के उत्तर दिए।
अभ्यारण के बीच विराम स्थल पर संचालक पार्क द्वारा प्रश्न मंच आयोजित किया जिसमें प्रति दिन 30 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए एवं वन जैव विविधता संबंधी रोचक जानकारी दी गई। जैव विविधता बोर्ड द्वारा सभी प्रतिभागियों को किट ईको टूरिज्म द्वारा केप रिसोर्ट द्वारा छात्रों को गिफ्ट आयोजक द्वारा प्रशस्ति पत्र वा स्मृति चिन्ह जैव विविधता बोर्ड द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए। जैविविधता बोर्ड के बकुल लाड़ व सहजकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

बिजली उपभोक्ताओं को अब व्हाट्सएप पर मिलेंगे बिल
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब बिजली उपभोक्ताओं को कंपनी द्वारा रीडिंग लेने के पश्चात बिल जनरेट होने के तुरंत बाद ही मोबाइल पर एसएमएस के साथ व्हाट्सएप पर भी बिजली बिल प्राप्त होंगे। कंपनी द्वारा व्हाट्सएप पर बिजली बिल भेजने की सुविधा चालू माह से उपलब्ध करा दी गई है और अभी तक लगभग छः लाख से अधिक उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप पर बिजली बिल उपलब्ध कराये गये हैं।
 यह व्यवस्था कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल नर्मदापुरम् ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है। बिजली उपभोक्ताओं के लिए कंपनी द्वारा अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। उनके बिजली बिल ईमेल एसएसएस एप कंपनी पोर्टल के अलावा अब व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध हैं। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र में आईटी के अनुप्रयोग लागू करने के साथ कई नवाचारों में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है जिससे कंपनी की कार्यक्षमता बढ़ने के साथ उपभोक्ताओं के संतोष में भी वृद्धि हुई है। प्रबंध संचालक श्री मिश्रा ने बिजली उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ देने के लिए कृत.संकल्पित है और उपभोक्ताओं की सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments