Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर 127 यूनिट ब्लड डोनेट.. स्वच्छ भारत अभियान तहत श्रमदान कर एकत्रित कचरा नगर पालिका को सौपा.. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान तहत 116 दिव्यांगजन लाभान्वित.. प्रथम दिवस रोपे गए पचास हजार पौधे.. गर्ल्स कालेज में भी पौधरोपण

 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर 127 यूनिट ब्लड डोनेट
दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान के तहत मानस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान 127 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ।

इस अवसर पर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, एसपी डी आर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, डॉ दिवाकर पटेल, भाजपा महामंत्री गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरी सहित एनसीसी, एनएसएस के छात्रों के अलावा जनसामान्य के द्वारा रक्तदान किया गया। 

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड़, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, राजकुमार सिंह लोधी, भाजपा महामंत्री सतीश तिवारी, प्रिंस जैन, सुरेश पटेल, दीपक मिश्रा, महेंद्र सिंह, अनुपम सोनी, भरत यादव, डॉ मावीया सिद्दिकी, नगर पालिका अधिकारी भैया लाल सिंह मौजूद रहे।

पीजी कालेज के एनसीसी, एनएसएस वॉलिंटियर्स.. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में पीजी कालेज के एनसीसी एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार के निर्देशन में एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पीके जैन के सानिध्य में लोकेश सेन नरेंद्र अहिरवार विनोद पटेल अंकित अहिरवार कैडेट्स ने रक्तदान किया।

 इस अवसर पर क्रीडा अधिकारी डॉ व्हीपी सिंह एनसीसी अधिकारी डॉ केएस बामनिया एनएसएस अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी जितेन्द्र धाकड़ सहित अन्य एनसीसी एनएसएस कैडेट्स नें बढ़ चढ़कर भाग लिया।

सीएमटीसी के छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान..रक्तदान शिविर में आधारशिला संस्थान के कॉलेज ऑफ नर्सिंग सीएमटीसी के 50 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने जरूरतमंदों हेतु रक्तदान कर जनसेवा अभियान का हिस्सा बने। 

इन सभी स्टूडेंट ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि अगर हमारे रक्त से किसी को जीवन मिल सकता है तो इससे बड़ा कार्य हमारे जीवन में नही हो सकता। हम सभी को बहुत खुशी है कि हम अपने जिले अपने नगरवासियों के जरूरतमंद लोगों के काम आ सकें। 

एकलव्य विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया रक्तदान.. एकलव्य विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्रों ने शनिवार को कुलाधिपति डाॅ सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया, कुलपति डाॅ. पवन जैन, कुलसचिव डाॅ. प्रफुल्ल शर्मा व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. शैलेन्द्र जैन, अधिष्ठाता अकादमिक डाॅ. अर्चना पाठक के मार्गनिर्देशन में रक्तदान किया। 

 शासन द्वारा जिले के मानस भवन दमोह में संचालित रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय के 100 से अधिक छात्रों ने पंजीयन कराया और स्वास्थ्य अधिकारी ने छात्रों का स्वास्थ्य जाँच एवं परीक्षण किया। शिविर में आकाश यादव, जतिन पटैल, शेर सिंह राजपूत, विशाल सिंह लोधी, हेतराम सिंह, राघवेन्द्र कुर्मी, अजय सुमन, अमित मिश्रा, महेन्द्र विश्वकर्मा, सूरज अहिरवाल सहित अन्य छात्रों ने रक्तदान किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने रक्तदाताओं का आभार माना.. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज मानस भवन में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 127 यूनिट ब्लड डोनेट होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी के प्रति अपना आभार जताया है।

श्रमदान कर एकत्रित कचरा नगर पालिका को सौपा
दमोह। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के मार्गदर्शन में नगर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्रमदान कर विभिन्न वार्डो से 322.5 किलो ग्राम प्लास्टिक एवं पालीथीन को एकत्रित कर नगर पालिका परिषद दमोह को सौपी गई।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र व्यास, भाजपा महामंत्री गोपाल पटेल, पार्षद नरेंद्र सिंह चंदेल विक्रांत गुप्ता, यशपाल सिंह ठाकुर राघवेन्द्र श्रीवास्तव दीपक मिश्रा नर्मदा सिंह एकता विनीता ठाकुर गौरव सोनी सुनील जैन डब्बू पेटर अनुपम सोनी प्रीतम चौकसे मुस्ताक अली मौन्टी रैकवाए अमित त्यागी विजय जैन मनीष शर्मा लाखन सिंह सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज एवं डॉ आलोक गोस्वामी, निज सचिव राजकुमार सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
 

CM जनसेवा अभियान तहत 116 दिव्यांगजन लाभान्वित

दमोह। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत अंबेडकर भवन में आयोजित शिविर में 116 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया। उन्हें आवश्यक उपकरण और सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान कान की मशीन 86 ट्राइस्किल 17 छड़ी 02 वैशाखी 6 जोड़ी और 4 व्हीलचेयर वितरित किए गए। 

कचौरा स्थित अम्बेडकर भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेन्द्र राय सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड़, गोपाल पटेल, राजकुमार सिंह लोधी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत सहायक उपकरण वितरण का शुभारंभ हुआ।  इस अवसर पर हितग्राहियों तथा निशक्त जनों को उपकरण वितरित किये गए तथा प्रधानमंत्री जी के श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के लाइव प्रसारण सुना व देखा गया।

 प्रथम दिवस रोपे गए पचास हजार से अधिक पौधे

दमोह। प्रदेश में दिनांक 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2022 तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के दौरान केन्द्र सरकार एवं प्रदेश शासन की 33 योजनाओं मे हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य लिया गया है। अभियान के प्रथम दिवस रक्तदान शिविर दिव्यांगों को उपकरण वितरणए एवं स्वसहायता समूहों तथा मनरेगा द्वारा पौधरोपण जैसी विभिन्न गतिविधियों के साथ चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया।


 इस अवसर पर मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मनरेगा के संयुक्त तत्वाधान में 31 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य लिया गया था। लक्ष्यानुरुप आजीविका मिशन द्वारा विकासखण्ड बटियागढ़ के 98 ग्रामों के 1065 समूहों ने 4560 दमोह के 96 ग्रामों के 503 समूहों ने 4940 हटा के 108 ग्रामों के 1070 समूहों ने 3210 जबेरा के 50 ग्रामों में 630 समूहों ने 4150 पटेरा के 112 ग्रामों में 1131 समूहों ने 3393 पथरिया के 76 ग्रामों में 230 समूहों ने 5600 एवं तेंदूखेड़ा के 94 ग्रामों में 802 समूहों ने 6241 सहित कुल 643 ग्रामों के 5474 स्वसहायता समूहों ने 32094 पौधे व्यक्तिगत रुप से घरों एवं खेतों में रोपे इसके साथ ही लगभग 600 स्वसहायता समूहों ने मनरेगा की संरचनाओं जैसे पुष्कर तालाब अमृत सरोवर सामुदायिक वानिकी आदि में 19000 पौधों का रोपण किया है। इस प्रकार जिले के 30 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध 51000 पौधों का रोपण किया गया है। 

केएन कालेज में इको क्लब के तहत पौधरोपण
दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में इको क्लब के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। यह कार्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभागिता दी। 

इको क्लब की संयोजिका प्रीति वर्मा सहायक प्राध्यापक रही। इको क्लब के सदस्यों ने डॉ आराधना श्रीवास दीपक कुमार सैनी नयनतारा डॉ असलम खान डॉ अपर्णा देवी गोस्वामी ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम में डॉ डीके नेमा प्राध्यापक डॉ अरुणा एम जैन प्राध्यापक डॉ शिरीन खान  डॉ दिनेश कुमार डॉ संतोष कुमार डॉ शिखा यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments