नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण
दमोह।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा मानस भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंजू वीरेन्द्र राय, उपाध्यक्ष सुषमा विक्रम सिंह, एवं कांग्रेस पार्षदों ने पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर जबलपुर विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया तथा तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर विधायक संजय शर्मा अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही जबकि भाजपा तथा टीएसएम पार्षदों की अनुपस्थिति के बीच भाजपा नेता पदभार समारोह से दूरी बनाते हुए नजर आए।
आगुंतक अतिथियो के स्वागत सत्कार के बाद मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक संजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी नव पार्षद चुनकर परिषद में आये है उनकी जबावदारी बनती है कि नगर को विकसित एवं सुंदर बनायें। भारतीय जनता पार्टी जो अहंकार के मद में इस कदर मस्त है कई विभागों के बेचने के बाद तिरंगा तक को बिकवा दिया और हद कर दी एक साल के बच्चे को अब रेलवे टिकिट लेना होगा।
विधायक अजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस के 17 पार्षदों ने एकजुटता रखते हुए 24 सीटे प्राप्त कर मंजू वीरेन्द्र राय को नगर का प्रथम नागरिक बना दिया अब सभी पार्षद दलगत राजनीति से हटकर आमजनता स्वच्छ प्रशासन दें।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण होता है किंतु हमने जिला पंचायत नगर पालिका मेंं ही 100 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दें दिया।
रतनचंद जैन, प्रताप सिंह, शंकर राय, गौरव पटेल, तेजीराम रोहित, सतीश जैन, संजय चौरसिया, ललित नायक, लालचंद राय, राजा राय, शमीम कुरैशी, राशु चौहान, मंजीत यादव, भूपेन्द्र आजमानी, शुभम तिवारी, भगवान दास चौधरी, सोनू जैन, मुरसलीम कुरैशी ने कहा कि कर्मचारी और जनप्रतिनिधि गाड़ी के दो पहिये होते है अतः आपसी समन्वय बनाकर आमजनता को शासन की योजनाओ का लाभ दिलवाये।
इस अवसर पर पार्षद रमेश राठौर, पप्पू कसोटया, राजा रौतेला, अमर सिंह, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अनिल जैन, हेमराज पार्षद, अजय जाटव, राजू बगीरा सहित अनेक कांग्रेसजनों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अनुनय श्रीवास्तव ने किया।
0 Comments