सोनिया से ईडी की पूछताछ का कांग्रेस ने विरोध किया
दमोह जिले की पटेरा नगर परिषद में भाजपा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुने जाने की राह आसान हो गई है। 15 सदस्यी परिषद में भाजपा के सात पार्षद जीते थे जबकि बहुमत के लिए आठ पार्षदों की आवश्यकता थी। परंतु निर्दलीय पार्षद दीपक ताम्रकार ने भाजपा में शामिल होकर पूर्ण बहुमत दे दिया है। जिससे हिंडोरिया तेदूूखेड़ा की तरह पटेरा में भी भाजपा की राह आसान हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी की विकासकारी नीति और जनता के प्रति समर्पण को देखते हुए निर्दलीय पार्षद दीपक ताम्रकार ने भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए हैं हम उनका स्वागत करते हैं, एवं पटेरा नगर पंचायत के हमारे सभी पार्षद जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। नगर पंचायत के निर्वाचित पार्षदों के सम्मेलन में हटा विधायक पी एल तंतुवाय, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोधी, श्रीमती सावित्री उपाध्याय, संजय पालीवाल, मुन्ना अवधिया सभी ने पार्षदों के स्वागत किया एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई, साथ मे अबरार चिश्ती, सिकंदर खरारे, बबलू चक्रवर्ती रहे।
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का कांग्रेस ने विरोध किया
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में विधायक अजय टंडन के नेतृत्व में घंटाघर पर एकत्रित होकर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि पूर्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को ई.डी. आफिस बुलाकर परेशान किया गया अब अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को मनी लान्ड्रिग के मामले में 3 घंटे बैठाकर सवाल पर सवाल कर जो पूछताछ की जा रही है उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है घंटाघर से तखतियों व पोस्टरों के साथ पैदल मार्च करते हुए विधायक अजय टंडन ने कहा कि इस देश की इंदिरा गांधी भी प्रधानमंत्री थी वह विरोधियों का सम्मान करती थी और ऐसी राष्ट्रनेत्री जिसने देशहित में प्रधानमंत्री का त्याग कर दिया था उन्हें ई.डी. आफिस के द्वारा परेशान किया जा रहा है यह कायराना हरकत बंद कर दी जाये। अब तो मोदी सरकार द्वारा वह दिन दूर नही जब बच्चा पैदा होने पर किसी व्यक्ति के मरने पर जी.एस.टी. लगा दी जाये।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि पूरे देश मेंं नफरत की राजनीति भाजपा द्वारा की जा रही है स्कूलों की किताबों सीस, रबर, पेन पर जी.एस.टी. तो खान पान की बस्तुए दूध, दही पनीर पर जी.एस.टी. लगा दी गई जिसा बापिस लिया जाये। सतीश जैन, संजय चौरसिया, लालचंद राय, विक्रम ठाकुर, आशीष पटेल, बीरेन्द्र ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, भूपेन्द्र आजमानी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, प्रजु यशोधरन, प्रशांत शर्मा, पप्पू कसोटया, राजू बगीरा, कोमल अहिरवार, हेमराज, सर्हदा बानो, टिंगू गांधी, अनिल जैन, अजय जाटव, शैलेन्द्र ठाकुर, संजय तिवारी हटा ने भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के मंत्रियों द्वारा जमकर भ्रष्टचार किया जा रहा है मोदी जी स्वच्छ ईमानदार है तो अपनी सरकार के मंत्रियों की संपत्ति की जांच करवायें। बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी पर विराम लगायें। इस अवसर पर अरूण दुबे, राहुल नायक, अखिलेश तिवारी, गुटरू सोनी, दीपक चौरसिया, पप्पू कुशवाहा, गजराज सींग, के.पी. पटेल सहित अनेकों कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
सिंगरौली की जीत पर आप का दमोह में जश्न
0 Comments