Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ शुभारंभ.. 1352 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण.. खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया जागरूक..एमएलबी स्कूल में आज भी लगेगा स्वास्थ्य मेला

 एमएलबी स्कूल में आज भी लगेगा स्वास्थ्य मेला

दमोह। नागरिक स्वस्थ्य रहें शासन द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नागरिकों को  मिल सके इसी उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला आज एमएलबी स्कूल दमोह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य से संबंधित 29 स्टॉल लगाये गये थे जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा अलग.अलग रोगों का उपचार कर आमजन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धनवंतरी के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण कर किया गया।..

 इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल विधायक दमोह अजय टंडन विधायक हटा पीएल तंतुवाय भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज डॉ संगतानी गोपाल पटैल मधुसूदन धगट एडवोकेट अनिल धगट सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी राजकुमार सिंह नरेन्द्र दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। 

shivair

  दमोह विधायक अजय टण्डन ने कहा जो भी सरकारें बनती हैं उनकी सीधी सोच जनकल्याण कारी योजनाओं को बनाना होता हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मेले को गांव स्तर पर लगाने की बात कही। उन्होंने स्वण् प्रेम शंकर धगट जी की जीवनी पर विस्तार से अपनी बात रखी। हटा विधायक पी एल तंतवाय ने कहा पहले दूरदराज के क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पाती थी वर्तमान में टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से चिकित्सकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर स्थानीय डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा देशभर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नागरिकों के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत आज स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए दमोह जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा गया हैं। निश्चित ही कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई है।

kenp

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने बताया जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य जॉच के प्रति 29 स्टॉल लगाये गये है। प्रत्येक स्टॉल में आमजन का निशुल्क उपचार किया जा रहा हैं। डॉ त्रिवेदी ने शासन द्वारा दी जा रही स्वास्थय संबंधी योजनों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अनिल धगट ने भी अपने विचार रखें। संचालन बीएम दुबे ने किया एवं आभार डॉं विशाल शुक्ला द्वारा किया गया।

 1352 हितग्राहियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण..आज मेला दौरान 1352 हितग्राहियो का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कर 986 मरीजों को दवा वितरण भी की गई। नेत्र विकार से संबन्धित 96 मरीजों ह्रदय से जुडे 77ए महिला रोग से सम्‍बन्धित 25 हितग्राहियों यूरोलोजिकल डिसआर्डर से संबन्धित तथा त्‍वचा से सम्‍ब्न्धित 27 मरीजों ने स्‍वास्‍थ्‍य लाभ लिया। जबकि दंत से जुडी परेशानी 21 मरीजों तथा 53 मरीजों को शिशु विशेषज्ञों द्वारा सेवायें दी गई। मेला दौरान 62 हितग्राहियों को परिवार कल्‍याण से संबन्‍धी परामर्शए एक्‍सरे हेतु 22 और सीटी स्‍केन हेतु 11 मरीजों को चिन्हित किया गया। आरटीआई एसटीडी के 43 हितग्राहियों को स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्रदाय किया गया। मेला दौरान ही असंचारी रोग से सम्‍बन्धित 77 मरीजों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया । मेला दौरान 76 डिजिटल हेल्‍थ आईडी बनाई गई जबकि आयुष्‍मान कार्ड 90 लोगों के बनाये गये। साथ ही मेले मे ही 45 लोगो का कोविड वेक्‍सीनेशन भी किया गया।

janch

 एमएलबी स्कूल में आज भी लगेगा स्वास्थ्य मेला..दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिलेवासियो से आग्रह करते हुए कहा स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाए इसमें बुदेंलखण्ड मेडीकल कॉलेज के स्पेस्लिस्ट आये हुये हैं अन्य प्राईवेट स्पेस्लिस्ट द्वारा सेवाए दी जा रही हैं साथ ही जिला अस्पताल के डॉक्टर्स भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा जितनी भी डॉक्टर्स द्वारा सर्विसेस दी जा रही हैं उनका भरपूर लाभ उठाए परीक्षण का बिंदु आता हैं या उनके प्रांरभिक सारे काम इन स्वास्थ्य मेले किया जा सकता हैं। सभी लोग इसके बारे में अवगत होए लोगों को अवगत कराए इसका लाभ सभी को उठाना चाहिएए ताकि प्रारंभिक स्टेज पर किसी को कोई समस्या आती हैं तो उनका उपचार और अच्छे तरीके से किया जा सके साथ ही जो भी उनको सुविधाए उनको मिलना चाहिए वो उन्हें दी जा सके। आज 06 मई को स्वास्थ्य मेले में जबलपुर से और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य मेला में  ह्रदय रोग किडनी स्‍त्री एवं स्‍त्री केंसर व्‍याधियों नसों एवं तंत्रिका हडडी पेट और फेफडो से संबन्धित विषेशज्ञों द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य मेला में अपनी सेवायें दी जायेगी।

शासकीय चिकित्सको द्वारा किया जायेगा उपचार..एमएलबी स्कूल दमोह में आयोजित मेले में शासकीय चिकित्सकों में दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वर्षा पटैल नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर आर्य एवं डॉ युवी रेड्डी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रद्धा गंगेले मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ हिमांशु समैया शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील जैन अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक शर्मा एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कल्पना चौरसिया तथा गैर शासकीय चिकित्सकों में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पराज पटैल कैंसर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कोकरीशा पटेल गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉ पंकज असाटी किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज जैन न्यूरोलॉजिस्ट अनुमति जैन अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ विकास सावला एवं फ्ल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर अखिलेश पटेल द्वारा निरूशुल्क इलाज किया जायेगा।

 मिलावट पता करने के आसान घरेलू परीक्षण.. वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला में स्टाल लगाकर उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। मैजिक बॉक्स की सहायता से दूध दही विभिन्न प्रकार के मसाले नमक एवं अन्य किराना खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई।

test

दूध में पानी की मिलावट का पता करने के लिए लैक्टोमीटर से दूध की शुद्धता की जांच की गई। जांच की गई खाद्य सामग्री में दूध दही लस्सी हल्दी पाउडर मिर्च पाउडर धनिया पाउडर खोवा मीठी गोलियां बेसन अरहर दाल सेंधा नमक आयोडीन नमक आदि सहित अन्य खाद्य पदार्थों की जांच करने के आसान घरेलू परीक्षण की जानकारी मौके पर उपस्थित आम उपभोक्ताओं को दी गई।..

Post a Comment

0 Comments