Ticker

6/recent/ticker-posts

दूध वाहन से टक्कर के बाद जननी एक्सप्रेस पलटी.. दमोह जबलपुर रोड पर जबेरा के समीप बिदारी घाटी पर बड़ा हादसा टला..बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना..

दूध वाहन से टक्कर के बाद जननी एक्सप्रेस पलटी.

दमोह। दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबेरा पुलिस थाना क्षेत्र की बिदारी घाटी पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, देर रात पुनः एक घटना इस स्थान पर घटित हुई, यहां एक दूध वाहन ने जननी एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। इस हादसे में जननी वाहन पलट गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

बताया जा रहा है कि दमोह में मरीज छोड़कर जब जननी वाहन वापस जबेरा लौट रहा था तब बिदारी घाटी पर जबलपुर से दमोह जा रहे दूध वाहन ने उसे टक्कर मार दी और इस हादसे में जननी एक्सप्रेस पलट गयी। घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मयंक जैन की रिपोर्ट

बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

दमोह। बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टेण्ड पर जिलो के समस्त ब्लाकों से आये ब्लाक अध्यक्षों जिला पदाधिकारियों, मोर्चा संगठनों ने स्थानीय बस स्टेण्ड पर धरना देकर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की आलोचना की। राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, संगठन प्रभारी संजय शर्मा, विधायक अजय टंडन ने कहा कि जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा चप्पा गुंज उठेगा इंकलाब के नारो से। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जब तक चुनाव थे पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम नहीं बढ़ाये गये और जैसे ही चुनाव हुए तक से नौ दस बार रेट बढ़ गयें।

dharna

 पूर्व विधायक प्रताप सिंह, रतनचंद जैन, सतीश जैन, मानक पटेल, मनीष दुबे, लक्ष्मण सींग, गौरव पटेल, नितिन मिश्रा, रजनी ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, बाबूलाल पटेल, वीरेन्द्र ठाकुर, भगवान दास चौधरी, प्रजु यशोधरन, अभिषेक डिम्हा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अनिल जैन, प्रीति पांडे, प्रशांत हजारी, भूपेन्द्र अजमानी, राजू राय ने कहा कि व्यापम शिवराज मामा की भ्रष्टाचार की दुकान बन गई है जिसकी परीक्षाओं में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और बेरोजगारी से छलावा किया जा रहा है। बसंत कुशवाहा, सुनील आनंद, शमीम कुरैशी, ताहिर अली, चन्द्रभावन सिंह, संजय सेन, रद्युनाथ यादव, द्वारका सींग, हेमंत पटेल, प्रदीप पटेल, संतोष रजक, बलीराम, नवरव खान, संदीप बरदिया, अजय जाटव, लकी खटीक, शानू जुनेजा, खिल्लू ठाकुर, ए.के. चिश्ती, शहजाद खान ने भी धरना को संबोधित करते हुए पहले कोरोना का भय दिखाई अब मंहगाई डायन बन कर बैठी है आम जनता के ऊपर गैस सिलेन्डर मिले किंतु इतनी मंहगाई हो गई है कि वह कबाड़ में पड़ी है। मनरेगा जैसी कांग्रेस की महत्वपूर्ण योजना मं भी कटौती की जा रही है। धरना प्रदर्शन में बलीराम अहिरवार, शेरू कछवाहा, छुन्ना तिवारी, नरेश अहिरवार, मानक अहिरवार, जुगराज सींग, अखिलेश तिवारी, किरण रैकवार, राहुल अहिरवार, मुकेश जैन, छोटू शुक्ला सहित अनेकों कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।

 कार्यकर्ताओं के समर्थ से पार्टी को गति मिलती है- राजमणि पटेल

दमोह। जिला स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सासंद राजमणि पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिये नौकरियों से लेकर अनेक सेक्टरों में आरक्षण दिया। विधायक अजय टंडन एव संजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक गरीबों के हक में लिये लड़ाई लड़ रही है केवल जुबानी जमा खर्च नहीं कर रही। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की सदस्यता के लिये प्रत्येक पंचायत वार्ड से आमजन को जोड़ा जा रहा है।

pichhda

पूर्व विधायक प्रताप सिंह, रतनचंद जैन, तेजीराम रोहित, सतीश जैन, मानक पटेल, नितिन मिश्रा, बाबूलाल पटेल, चंद्रभान सिंह, ताहिर अली, प्रदीप पटेल, धरमवीर राय, शमीम कुरैशी, भूपेन्द्र आजमानी, अनिल जैन, डिम्पल सेन, बसंत कुशवाहा, रामबाग मासाब, अशोक ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग संगठन को जिला स्तर पर मजबूती प्रदान की जायें जिससे आने वाले चुनाव को भारी बहुमत से जीत सकें। पटेरा ब्लॉक से हेमंत पटेल, भीम नामदेव, बलीराम अहिरवाल तेन्दुखेड़ा से द्वारका सिंह, रद्युनाथ यादव, संतोष रजक, राव किशोर सिंह, शहजाद हुसैन, इनायत अली, गजराज सींग, संदीप बरदिया, पप्पू कुशवाहा ने भी बैठक में विचार रखते हुए कहा कि वह अपने अपने ब्लाक पिछड़ा वर्ग व्यक्तियों महिलाओं को कांग्रेस से जोड़कर पार्टी की नीति में अवगत करा रहे हैं। इस अवसर पर मानक अहिरवार, ए.के.चिश्ती, नरेश अहिरवार, छोटू शुक्ला सहित जिले के दूरस्थ ग्रामों से आये कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
 

 

Post a Comment

0 Comments