Ticker

6/recent/ticker-posts

महावीर जयंती पर चांदी के विमान में श्री जी की भव्य शोभायात्रा.. जबेरा, सिग्रामपुर, झलोन, कुम्हारी, बांसा में निकली शोभायात्रा.. जिले भर में धूमधाम के साथ मनाई गई महावीर जयंती

 जिले भर में धूमधाम के साथ मनाई महावीर जयंती

दमोह नगर में महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा परंपरा अनुसार चांदी के विमान जी के साथ श्री की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूज्य आर्यिका संघ का सानिध्य भी सकल जैन समाज को प्राप्त हुआ।

महावीर जन्म उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय महावीर जयंती कार्यक्रम श्रंखला के तीसरे दिन प्रातः बेला में सिटी नल से श्रीजी की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जिसमें सबसे आगे धर्म ध्वजा लेकर अश्व सवार चल रहे थे। बालिका मंडल और युवाओं के बैंड बाजों की दिव्य ध्वनि सभी को सभी को झूमने को मजबूर कर रही थी। बालक वर्धमान के जन्म के समय की झांकी को प्रदर्शित करते अलग-अलग मंदिरों के पालने आकर्षण का केंद्र बने हुए थे गजराज भी शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। चांदी के विमान में विराजमान श्री जी की जगह जगह रंगोली सजाकर आरती करके अगवानी की जा रही थी।
 शोभायात्रा पुराना थाना, टॉकीज तिराहा, सिनेमा रोड होते हुए सराफा घंटाघर राय चौराहा होते हुए जैन स्कूल के समीप नसिया जी मंदिर परिसर पहुंची। जहां पूज्य आर्यिका संघ के प्रवचन उपरांत श्री जी की अभिषेक शांतिधारा पूजन क्रियाएं संपन्न हुई। इस अवसर पर एमपी बेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन राहुल सिंह के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज भाजपा उपाध्यक्ष संजय सेन अमित बजाज मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह महेंद्र जैन शिव शंकर कुशवाहा सहित अन्य नेताओं ने आर्यिका संघ के समक्ष श्रीफल भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया।

mata ji

आरिका संघ की आहार चर्या नसिया जी परिसर से संपन्न हुई वही शोभा यात्रा वापसी में घंटाघर नया बाजार होते हुए सिटी नल पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा की सफलता में महावीर जन्मोत्सव समिति के संयोजक प्रकाश जैन उजाला एवं टीम का सक्रिय योगदान रहा। संचालन मानव बजाज द्वारा किया गया।
कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ ने शोभायात्रा का स्वागत किया
दमोह।
कांग्रेस पार्टी के जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बकौली चौराहा पर एकत्रित होकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली जा रही शोभायात्रा का बकौली चौराहा पर फूलमालाओं एवं श्रीफल से स्वागत किया।

cangres

शोभायात्रा का स्वागत करते हुए जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि कोरोनाकाल के दो तीन वर्षो बाद इस वर्ष भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विधायक अजय टंडन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा, रतनचद्र जैन, कल्लन जैन, वीरेन्द्र चौबे, नीलेश सिंघई, विष्णु गुप्ता, नरेन्द्र शक्ति, प्रफुल्ल श्रीवास्तव सहित अनेक धर्म प्रेमी बंधुओं की उपस्थिति रही।
जबेरा में मुनि संघ के सानिध्य में मनाई गई  महावीर जयंती 
 जबेरा तहसील मुख्यालय पर जैन समाज द्वारा जियो और जीने दो के उदघोषक, जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती पूज्य मुनि निरापद सागर जी महाराज के ससंघ पावन सानिध्य में पूरे उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई। इस अवसर जैन समाज द्वारा श्री जी की भव्य पालकी शोभायात्रा भी निकाली गई। जो जैन मोहल्ला, पुराना बाजार, नया बाजार, महावीर चौक ,मुख्य सड़क मार्ग होते हुए श्री राम चौराहे ,बस स्टैंड एव कालेज प्रांगण तक भ्रमण पर निकली गई।

jabera

वही जैन समाज द्वारा घर घर द्वार द्वार रंगोली से भी सजाई गई एवं श्री जी की भव्य आरती कर धर्म लाभ लिया। शोभा यात्रा भ्रमण के उपरांत पुनः वापिस श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। जहां श्रीजी का अभिषेक, शांति धारा एवं सामूहिक पूजन आदि संपन्न हुआ। इस दौरान विराजमान पूज्य मुनि श्रीनिरापद सागर जी द्वारा एक धर्म सभा को भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सिग्रामपुर में महावीर जयंती पर शोभायात्रा..
 सिग्रामपुर में जैन समुदाय द्वारा गुरुवार  को भगवान महावीर जयंती ग्राम में धूमधाम से मनाई गई। सुबह प्रभात फेरी के बाद शोभा यात्रा श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से गाजे बाजे भक्ति उत्साह के माहौल में श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई

sigram

 भगवान महावीर की भक्ति उत्साह माहौल के बीच घर घर-घर रंगोली सजाई गई। मंदिर प्रांगण में श्री जी का अभिषेक शांतिधारा पूजन पाठ का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। शाम को मंदिर जी मैं आरती प्रवचन बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों की गई।

झलोंन में महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
 तेंदूखेड़ा ब्लाक के ग्राम झलोन में महावीर जयंती की आप पर भक्ति भाव उत्साह के साथ मनाया गया। श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से पुराने बाजार से नये बाजार बस स्टैंड मैं भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भगवान महावीर स्वामी जी की पालकी लेकर श्रावक पीतांबर वस्त्र धारण करके शामिल हुए। बच्चे भजन संगीत की धुन पर भक्ति उत्साह से सराबोर नृत्य करते शोभायात्रा में शामिल हुए।

jhalon

  मंदिर में भगवान श्री महावीर स्वामी जी का अभिषेक एवं शांति धारा संपन्न हुई। शांति धारा का सौभाग्य शिखर चंद सचिन जैन सौरभ जैन एवं डॉ पवन जैन दिनेश जैन को को प्राप्त हुआ। संध्याकालीन कार्यक्रम में पाठशाला के बच्चों द्वारा नृत्य नाटक की प्रस्तुतियां दी गयी। मुख्य अतिथि जबेरा विधायक धर्मेंद्र लोधी की उपस्थिति में विराट युवा कवि सम्मेलन में कवि अनेकांत जैन भूपेंद्र जैन दमोह अभिषेक जैन बालाघाट अमन जैन पलक जैन हटा सजल जैन झलोन के द्वारा कवि सम्मेलन में अपनी अपनी कविताएं प्रस्तुत की। 

 कुम्हारी में भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली
कुम्हारी में भगवान महावीर जयंती का आयोजन हुआ जैन विद्यापीठ मंदिर में भगवान महावीर जी का प्रकट उत्सव मनाया गया। साथ ही भगवान महावीर की प्रतिमा विमान में विराजमान कर डीजे गाजे-बाजे के साथ गांव की प्रमुख गलियों से होकर सभी जयकारे लगाते हुए निकले शोभायात्रा में जगह जगह भगवान महावीर जी की आरती की गई।

kumhari

भक्तों श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आ रहा था आयोजन में सभी भक्तों ध्वज लेकर जयकारे लगा रहे थे वहीं आयोजन में प्रमुख रूप से लालचंद जैन अशोक जैन नेमचंद जैन राजकुमार जैन शिखर जैन चक्रेश जैन विनोद जैन मुकेश जैन भारत जैन सेलू जैन की सहभागिता रही शोभायात्रा में महिलाओं और बच्चों में भी उत्साह नजर आया।
बांसा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा एवं वाहन रैली
दमोह
ग्राम बासां तारखेडा़ में महावीर जयंती के शुभ अवसर पर आचार्य श्री 108 उदार सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य मे श्री जी की भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई एवं बाद में विशाल अहिंसा वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

bansa

 गौरव सिघंई ने बताया कि कोरोना के चलते 2 साल के विराम के बाद हर साल की तरह इस साल भी नगर के मेन बाजार से रैली शुरू हुई जो मुख्य मार्ग होते हुए वापस में बाजार पहुंची रैली में युवक युवतियां बाइक पर सवार होकर ध्वज लगाए जियो और जीने दो का संदेश देते हुए निकले।

रहली पटना गंज में आचार्यश्री के मंगल प्रवचन

रहली पटनागंज में आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर का जन्म कल्याणक विधि आयोजनों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवन महावीर की प्राचान विशाल प्रतिमा का मस्ताकाभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य भी भक्तजनों को प्राप्त हुआ।


महावीर जयंती पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तों को आचार्य भगवन के दर्शन, पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ वहीं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की दिव्य देशना का लाभ भी सभी को प्राप्त हुआ।

Post a Comment

0 Comments