Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर भाजपा ने बूथ स्तर पर आयोजित किए कार्यक्रम.. कांग्रेसियों ने भव्यता से मनाई अम्बेडकर जयंती..धूमधाम से मनाई डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती..

 धूमधाम से मनाई डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती..

दमोहस्थानीय डॉ अंबेडकर चौक में डॉ भीमराव अंबेडकर आयोजन समारोह समिति के तत्वधान में जिला स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित अतिथियों का शाल श्रीफल एवं मोमेंटो के माध्यम से स्वागत किया गया..

 इसी तारतम्य में दमोह के समस्त वार्डों से बाबा साहब की झांकियां एवं जुलूस अंबेडकर चौक पर शाम 4 बजे पहुंचे जिनका आयोजन समिति के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें उपस्थित अतिथियों द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों व्यक्तित्व कृतित्व पर अपने अपने विचार व्यक्त किए गए।

ajk

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंत मलैया पूर्व वित्त मंत्री, विशिष्ट अतिथि  अजय टंडन विधायक दमोह, राहुल सिंह प्रदेश बेरहाउसिंग अध्यक्ष, प्रीतम सिंह अध्यक्ष भाजपा, मान.मनु मिश्रा अध्यक्ष कांग्रेस, आलोक अहिरवार अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ भाजपा तेजीराम रोहित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, डॉ.के.पी अहिरवार प्राचार्य, एचएल अहिरवार, बीएल रोहित, एसएल अहिरवार, झुन्नीलाल राही के साथ विशेष रूप से बाल्मिक समाज से श्री हरि सिंह पार्टी वंशभर्ती समाज से अच्छेलाल वंशवर्ती समाज अवसर पर नगर के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स दमोह एवं संतु लाल रोहित युवा अध्यक्ष अहिरवार सूर्यवंशी जाटव समाज, सुनील आनंद के द्वारा किया गया।

भाजपा ने बूथ स्तर पर आयोजित किए कार्यक्रम..
दमोह। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अन्तर्गत जिले भर के 22 मंडलों के प्रत्येक बूथ पर जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह के निर्देश पर भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। दमोह शहर के दमयंती नगर मंडल और दीन दयाल मण्डल के साथ जिलेभर में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला भाजपा कार्यालय में एकत्रित होकर जिलाध्यक्ष एड प्रीतम सिंह, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, वेयर हाऊसिंग लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से पैदल चलकर अस्पताल चौक पहुचे।

bjp

जहा डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और जन्म जयंती कार्यक्रम मनाया गया। सभी पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह दीनदयाल नगर मंडल के नया बाजार 3 के एवं नया बाजार 5 एवं दमयंती नगर मंडल के सिविल वार्ड नंबर 4 में एवं सिविल वार्ड नंबर 1 में जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार सह प्रभारी महेंद्र जैन जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

anbedkar

अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सोना बाई, प्रभारी रामेश्वर चौधरी, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, जिला उपाध्यक्ष बृज गर्ग, संजय सेन, अमित बजाज, अनुराग वर्धन हजारी, जिला मंत्री अरविंद उपाध्याय, संजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, सह प्रभारी महेंद्र जैन, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष आलोक अहिरवार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भरत यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिखा जैन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, कृष्णा राज, मंडल महामंत्री श्याम विश्वकर्मा, रत्नेश खरारे, राजेंद्र चौरसिया, श्याम दुबे, आलोक मुखरैया, बीडी बाबरा, आशीष शर्मा, पंकज सेन, रश्मि वर्मा, डाली जैन, अनुराधा गोस्वामी, प्रिंसी जैन, गणेश जाटव, नर्मदा पटेल, राजुल चौरहा, कार्तिक शैलार, मनीष असाटी सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ अम्बेडकर जयंती पर अपनी श्रृद्धा सुमन अर्पित किये।

 कांग्रेसियां ने भव्यता से मनाई अम्बेडकर जयंती..
दमोह।
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने अम्बेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पुष्पाहार कर उनकी 132वीं जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डालकर मनाई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि संविधान के रचियता बाबा साहब का बचपन अति गरीबी में बीता किंतु प्रतिभा कभी छुपती नहीं और उन्होंने विदोशों में भी अपना नाम कमाया। विधायक अजय टंडन ने कहा कि समाज के वंचित वर्गो को मुख्यधारा में लाने के लिये किया गया उनका संघर्ष हर पीड़ी के लिये एक मिसाल बना रहेगा उनकी जयंती पर शत शत नमन।

congres

रतनचंद जैन, तेजीराम रोहित, सतीश जैन, रजनी ठाकुर, भगवान दास चौधरी, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र ठाकुर, आशीष पटेल, यशपाल ठाकुर, पप्पू कसोटया, सुनील आनंद, शमीम कुरैशी, राजा रौतेला ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब का पूरा जीवन प्रेरणादायी है उनके जीवन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। इस अवसर पर बादशाह खान, केके वर्मा, विजय मिश्रा, प्रशांत हजारी, खिल्लू ठाकुर, नरेश अहिरवार, शेरू कछवाहा की उपस्थित रहें। तत्पश्चात् मल्लपुरा में बाल्मीकि समाज संगठन द्वारा आयोजित भंडारे में समस्त कांग्रेसजनों ने भाग लिया साथ ही जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी ब्लाकों में ग्राम पंचायत स्तर पर बाबा साहब की जयंती का आयोजन किया गया।

कुम्हारी में अंबेडकर जयंती का आयोजन किया 

कुम्हारी में अंबेडकर चौक में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला के साथ दीप प्रज्वलन हुआ सभी अतिथि जिनमें हटा विधायक पीएल तंतुवाय डॉ चंदन से मंडल अध्यक्ष पूर्व उत्तम सिह पूर्व सरपंच रतन सिंह आदि ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कार्यक्रम मैं सभी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला डॉक्टर अंबेडकर जी के द्वारा हमारा संविधान लागू हुआ उन्होंने समाज के लिए एक नई दिशा दी जिसमें छुआछूत का भेदभाव भुलाकर हम सभी एकता के सूत्र में बंधे ऐसी मिसाल दी।

kumhari

आयोजन के पूर्व में रैली का आयोजन हुआ डीजे बाजे के साथ गांव की प्रमुख गलियों से होकर रैली निकाली गई सभी ने जय भीम के नारे लगाए साथी अंबेडकर चौक में रखी हुई ट्रांसफार्मर जिसे हटाने की मांग भी की गई वही अंबेडकर धर्मशाला का निर्माण हो यह मांग जल्द ही हटा विधायक से पूर्ण करने के लिए उठाई गई हटा विधायक के द्वारा आश्वासन भी दिया गया सभी ने स्वागत किया जिनमे जुग्गी रैदास दयाली रैदास प्रेमलाल बल्ली अहिरवाल किशोरी बसोरी लाल सरपंच जमुना रैदास दांडी रैदास हरिजन बंधुओं की उपस्थिति रही आयोजन में सुनील दुबे राम सागर तिवारी, विजय ठाकुर दिलीप ठाकुर, भगवत लोधी, मुलायम राय दिनेश जैन साहब सीग, मजीद कुरैशी,पारस दुबे आदि उपस्थित रहे ।
 

Post a Comment

0 Comments