Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना काल में 2 साल तक सेवाए लेने के बाद हटा दिया.. सभी डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने मांगी संविदा नियुक्ति.. लघु वेतन कर्मचारी संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन.. प्रशांत कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ के बने जिलाध्यक्ष

 विधायक एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया..

दमोह। सभी डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने विगत 2 वर्षो से कोविड 19 महामारी में विषम परिस्थितियों में कार्य किया है हमें एनएचएम ने बजट का हवाला देते हुए हम सभी को सेवा मुक्त कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल की कमी को देखते हुए हमें संविदा पर नियुक्त किया जाये इन मांगो को लेकर कलेक्टर एवं स्थानीय विधायक के नाम ज्ञापन दिया। 

कोरोना जैसी महामारी घातक बीमारी में अपनी जान को खतरे में डालकर जन मानस की सेवाए की हमारे परिवार पर पालन पोषण का खतरा मण्डराने लगा है। कोविड 19 महामारी के दौरान अधिकांश विशेषज्ञ डाक्टर और नियमित स्टाफ छुटटी लेकर घर बैठै हुए थे तब हम अस्थाई कोविड स्टाफ व कर्मचारी ने मानव सेवा की है और शासन का सहयोग किया है। अतः आपसे अनुरोध है कि सुचारू रूप से स्वास्थ्य व्यवस्था का चलाने के लिये जल्द से जल्द हम सभी कर्मचारियों का संविदा में विलय किया जाये एव हम सभी कोविड 19 स्वास्थ्य कर्मचारी को न्याय दिलाया जाये।

विधायक

यदि हमें संविदा में विलय नहीं किया गया तो हम सभी कोविड 19 स्वास्थ्य आयुष चिकित्सक एवं पेरामेडिकल स्टाफ आमरण अनसन पर बैठेगे जिसमें सभी प्रकार जबाबदारी शासन प्रशासन की रहेंगी। आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुरेन्द्र पटैल ने बताया कि दमोह जिले में कोविड कमांड सेंटर तथा जिला अस्पताल में आईसीयू में अपनी सेवाएं 24 घंटे दे रहे थे अब जिला अस्पताल में आईसीयू एवं फीवर क्लीनिक एवं कोविड कमांड बंद होने की कगार पर है।

मांग

इसमें प्रमुख रूप से उपस्थिति रही डॉ.सुरेन्द्र पटैल, डॉं सचिन तिवारी, डॉं बुद्धिराम पटैल, डॉ.आशुतोष गुप्ता, डॉ.जानकी अहिरवार, डॉं.मनीष खटीक, डॉं.रूचि पटेल, डॉं.कंचन पटैल, डॉं.देवेन्द्र पटैल, डॉ.रविन्द्र सेन एवं नर्सिग स्टाफ रानी ठाकुर, फरीन खां, मीना पटेल, लेब टेक्नीशियन विनय सेन, सचिन असाटी, इस्तयाद, सेवक राम पटेल सपोर्ट स्टाफ में राहुल अहिरवाल, अमित सोनी, राहुल राज, रोहित रैकवार, अभिषेक सोनी आदि उपस्थित रही। 

 लघु वेतन कर्मचारी संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
दमोह। 
म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आहवान संघ के 20 सूत्रीय मांगों जिसके भृत्य नाम परिवर्तन, पुरानी पेंशन वहाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासकीय कर्मचारी घोषित करने अंशकालीन कर्मचारी को शासकीय आकस्मिक कार्यभारित कर्मचारी का विनियमितीकरण करने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वृत्तिकर समाप्त कोटवार एवं ग्राम रक्षकों को नियमित छात्रावास में कार्यरत रसोईया एवं सफाई कर्मचारियों को नियमित वेतन एवं आउटसोसिंग ठेका प्रथा समाप्त किये जाने को लेकर उपप्रांतीय अध्यक्ष मनोज चौबे, लद्यु वेतन कर्मचारी संघ अध्यक्ष शेख हनीफ, संरक्षक कीरत यादव ने समस्त पदाधिकारियों के साथ विधायक कार्यालय पहुंचकर दमोह विधायक अजय टंडन को ज्ञापन सौंपा।

लघु

उक्त अवसर पर विधायक अजय टंडन ने कहा कि आप सभी की मांगं जायज है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और वहां की गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली की है और आपकी मांगों को लेकर विधानसभा में हमने आप सभी की मांगें रखी थी किंतु शिवराज सरकार गुंगी बहरी हो चुकी है। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के सचिव शैलेन्द्र अहिरवाल, सहसचिव, अभिषेक सिंह राजपूत, तहसील अध्यक्ष देव रजक, शकील खान, प्रीतम अहिरवाल, बाबूलाल विश्वकर्मा, मुन्ना रैकवार सहित अनेक कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।

प्रशांत कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ के बने जिलाध्यक्ष
दमोह
म.प्र. कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जे.पी. घनोदिया एवं दमोह विधायक अजय टंडन की अनुशंसा पर कांग्रेस पार्टी के समाज कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग भार्गव ने जिले की सामाजिक राजनैतिक गतिविधियों में वर्षो से सक्रिय एडव्होकेट प्रशांत हजारी को दमोह जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।

अध्यक्ष

वह जिले में सामाजिक गतिविधियों में संलग्न युवाओं, व्यापारियों, किसानों एवं महिलाओं को कांग्रेस की विचार धारा से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का प्रयास करते रहेंगे। उनके मनोनयन पर जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा, रतनचंद जैन, तेजीराम रोहित, प्रताप सिंह, सतीश जैन, लालचंद राय, वीरेन्द्र दबे, पप्पू नायक, यशपाल ठाकुर, अखिल टंडन, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र राजपूत, रजनी ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, आदित्य सालोमन, रोहन पाठक, शुभम तिवारी, भूपेन्द्र आजमानी, प्रमेश सीरोठिया, विवके सींग, अनरथ सींग, तरूण पटेल, लक्ष्मण सींग, योगेश सराफ, लकी खटीक, अजय जाटव, सहित समस्त मोर्चा संगठनों ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments