दमोह। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला कलेक्ट्रेट के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिको के बीच विधायक अजय टंडन ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनकी मांगो का समर्थन करते हुए कहा कि आपकी मांगे जायज है और वह विधानसभा में उनकी न्यायोचित मांगों को अपने विधायक साथियों के साथ उठायेगें और जो संघर्ष करना पड़े वह प्रदेश स्तर पर उनकी आवाज बुलंद करेगें।
साथ ही विधायक अजय टंडन ने कहा कि यह गूंगी बहरी सरकार है जो कि कर्मचारियों के लिये घोषणाये ंतो करती है किंतु क्रियान्वयन नहीं करती चाहे स्वास्थ्य, शिक्षा, जल, पुलिस के विभाग के कर्मचारी हो वह भाजपा सरकार की रीति नीतियों से परेशान है। कोरोना काल में जिन्होनें पूरे समय सजग चौकस रहकर अपनी सेवायें दी उन जमीनी स्तर के कर्मचारियों के शिवराज सरकार से उपेक्षाये की जा रही है। इस अवसर पर उनके साथ अमर सिंह, बृजेश पटेल, अनिल जैन, अजय जाटव, गोपाल रैकवार, अशोक ठाकुर सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग पर जल टेंकर एवं चलित टायलेट की व्यवस्था धरना स्थल पर विधायक द्वारा करवाई गई।
विद्यार्थी परिषद ने KN कालेज प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालय एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम खराब आने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिला एसएफ़डी सयोंजक नीलेश राठौर ने बताया कि एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हुई जिसमें हिंदी (प्रेमचंद) विषय के परिणाम में सैकड़ों छात्राओं को परिणाम में कही फेल कर दिया तो कही 10 नंबर दिए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी हर वर्ष की तरह छात्राओं के भविष्य के साथ इसी तरह का खिलबाड़ करती आ रही हैं। परीक्षा परिणाम की पुनः जांच कर उचित परिणाम घोषित कर ताकि छात्रों का भविष्य खराब न हो। ओर कहा कि यदि जल्द ही परिणाम में सुधार नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन कर प्राचार्य सहित कुलपति का पुतला फूंका जाएगा।
वही नगर मंत्री राहुल कुमार ने कहा कि महिला दिवस पर छात्राएं परेशान शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालय निरंतर हो रही छात्राओं के साथ समस्या से लगता हैं। यहाँ के कुछ शिक्षकों ने छात्राओं का भविष्य खराब करने का ठेका लिया हो इन पर भी सख्त कदम उठाए जाएं। ज्ञात हो कि छात्राओं ने कुछ दिन पहले ज्ञापन दिया था परंतु कोई भी प्रतिक्रिया नहीं की गई। न स्टाफ़ प्राचार्य की सुनते न ही छात्राओं सुनते हैं। यदि छात्राओं का भविष्य खराब होता हैं तो उसका जिम्मेदार केवल कॉलेज स्टाफ़ ओर प्राचार्य होंगे। हम चाहते जल्द से जल्द एमए तृतीय सेमेस्टर हिंदी विषय के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को जल्द सुधार करें ताकि छात्राओं का भविष्य खराब होने से बच सके। ओर छात्रा प्रियंका सोनी के कहा कि यदि हमारी मांग को जल्द जल्द पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद के साथ समस्त छात्राएं उग्र आंदोलन करेंगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित बसन्त, सिद्धार्थ, दिलीप, नमन, रिंकी अहिरवार, पूजा सेन, ऊषा अहिरवार, दीक्षा जैन, रोशनी ठाकुर, निशा, रजनी, पूजा पायल, रश्मि, आदि बड़ी संख्या में छात्राओं की मौजूदगी रही।
दमोह। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश कॉन्ग्रेस सोशल मीडिया के अध्यक्ष अभय तिवारी ने सोशल मीडिया एवं डिजिटल मेंबरशिप के लिए मध्यप्रदेश के सभी लोकसभा प्रभारी नियुक्त किए हैं जिसमें दमोह से आशुतोष शर्मा को लोक सभा प्रभारी बनाया गया है।
0 Comments