Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को घोषणा याद दिलाई.. पूर्व मंत्री ने अधूरे सामुदायिक भवन पर नाराजगी जताई.. विधायक कप का शुभारंभ..

 मुख्यमंत्री से मिले जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी..

मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जाने वाली कितनी घोषणाए पूरी होकर मूर्त रूप ले पाई यह बता पाना मुश्किल है वहीं सीएम की घोषाणा पूरी करने को लेकर अभी तक विपक्षी विधायक ही याद दिलाते रहते थे लेकिन अब भाजपा के विधायक भी मुख्यमंत्री को घोषणा पूरी करने स्मरण दिलाते नजर आने लगे है।


 मामला दमोह जिले के जबेरा विधान सभा क्षेत्र का है जहां से भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में मुलाकात करके मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा अनुसार जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निवेदन किया है।  दरअसल मुख्यमंत्री ने दिनांक 07/03 2021 को सिंगरामपुर में आयोजित जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम में ग्राम चौरई ग्राम पंचायत चौरई में बड़ा देव मंदिर का निर्माण एवं ग्राम कलहरा खेड़ा ग्राम पंचायत में खेर माता मंदिर निर्माण के संबंध में  मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। जिस पर अभी तक अमल नहीं होने पर विधायक धर्मेंद्र सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से भोपाल में मिलकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए अनुरोध किया गया है..


पूर्व मंत्री मलैया ने किया सामुदायिक भवन का निरीक्षण

दमोह से अनेक वर्षो तक विधायक तथा प्रदेश सरकार में अनेक वर्षो तक मंत्री रहे लोकप्रिय राजनेता जयंत भैया द्वारा प्रदेश के वित्त मंत्री रहते सभी वर्ग समुदाय के लिए कार्य किए परंतु उनके मंत्री नहीं रहने पर अनेक कार्य अधूरे पड़े है। इसी कड़ी में ब्राम्हाण समाज के सामुदायिक भवन का कार्य अभी तक कंपलीट नहीं होने पर जयंत भैया ने नाराजगी जताते हुए इसे जल्द कंपलीट कराने कहां है। शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया द्वारा ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों की मौजूदगी रही जानकारी देते हुए बताया कि सिविल वार्ड 6 में बन रहे ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन 2018 में किया गया था इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का स्वागत सम्मान किया एवं आभार माना..

mantri

पूर्व वित्त मंत्री मलैया ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जल्द से जल्द पूर्ण बचे हुए कार्य कराने के निर्देश दिए। समाज की ओर से मनोज देवलिया ने पूर्व मंत्री जयंत मलैया का धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर पंडित राजेन्द्र गुरु, पंडित बिहारी लाल गौतम, पंडित गोपाल प्यासी, पंडित अशोक स्वामी, पंडित अखलेश हजारी, पंडित कमलेश भारतद्वाज, पंडित नारायण दुबे, पंडित आर के मिश्रा, पंडित ब्रज गर्ग पंडित ललित नायक, पंडित अनिल मिश्रा, पंडित मनोज देवलिया, पंडित घनश्याम पाठक, पंडित अनिल बैरागी, पंडित मनीष दुबे, पंडित सतीश बोहरे, पंडित मनीष शर्मा, पंडित पवन विदोलिया, पंडित संजय गौतम, पंडित रत्नेश चतुर्वेदी, , पंडित ब्रजेश गर्ग, पंडित बड्डन पाठक, पंडित, पंडित सोनू चौबे, पंडित सहित विप्र बंधुओ की उपस्थिति रही।

विधायक कप व्हालीबाल मैच का आयोजन
दमोह।
खेल एवं युवा कल्याण द्वारा दमोह विधानसभा के नगरीय क्षेत्र के पुलिस अस्पताल में आयोजित विधायक कप के अंतर्गत प्रथम दिवस व्हालीबाज टुर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। टुर्नामेन्ट का उद्घाटन विधायक अजय टंडन द्वारा किया गया। प्रथम मैच एसआरसी क्लब एवं फ्रेन्डस क्लब के मध्य खेला गया। आमंत्रित अतिथियों द्वारा मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का परिचय करते हुए उनकी टीम की जीतने की शुभकामनाएं दी।

mla

जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव, ग्रामीण युवा समन्वयक शैलेन्द्र चौधरी, जिला प्रशिक्षक ग्रेड- 2 नीलम पटेल, प्रीति वर्मन, मुकेश खरे, अतुल्य श्रीवास्तव ने मैच के प्रारंभ में आमंत्रित अतिथियों विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा, रजनी ठाकुर, भूपेन्द्र आजमानी, बृजेश पटेल, यशपाल ठाकुर, राशु चौहान, विक्रम ठाकुर, पप्पू कसोटया, वीरेन्द्र राजपूत, अनिल जैन, आयुष दुबे, लकी खटीक बालीबाल संघ के अध्यक्ष राजेश पटेरिया, सचिव अनिल गोदरे का स्वागत पुष्पहार से किया गया। विधायक अजय टंडन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में उर्जा का संचार होता है और यही युवा जिले का प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करते है। युवा खिलाड़ियों द्वारा रोमांचक मैच में एसआरसी क्लब ने फ्रेन्डस क्लब को 15-12 से जीत दर्ज की टुर्नामेन्ट के रैफरी सुन्दर सुमन, जितेन्द्र पटेल रहें। कमेन्ट्री राजेश पाराशर ने की। आज रविवार को कबड्डी बालिका, बालीबाल बालक के मध्य खेला जायेगा।
 

Post a Comment

0 Comments